UP Top News Today: कानपुर में आग से 7 दुकानें जलकर खाक, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा
कानपुर के किदवई नगर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसमें ट्टटर की सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं, उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अटिया गांव के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्लीपर बस ट्रक में जा घुसी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई।

UP Top News Today 04 May 2025: कानपुर के किदवई नगर की चालीस दुकान बाजार में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह 4:30 बजे शार्ट सर्किट से लगी आग ने ट्रांसफामर के बगल में कब्जा करके लगाई गई ट्टटर की सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं कानपुर के ही नवाबगंज में मकान के नीचे के हिस्से में स्थित टेडी वियर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान मकान में मौजूद लोगों ने पड़ोसियों की छत से निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, हादसे के दौरान मकान में सो रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई।
वहीं, उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर अटिया गांव के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां शनिवार की देर रात एक स्लीपर बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। इससे बस बेकाबू हो गई और ट्रक में जा घुसी। हादसे में बस के ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि 30 यात्री घायल हो गए हैं। ड्राइवर, ग्रेटर नोयडा से 40 सवारियां लेकर गोरखपुर जा रहा था। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद 14 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
लखनऊ-आगरा Expy-वे पर ट्रक में घुसी सवारियों से भरी बस, ड्राइवर की मौत; 30 घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर उन्नाव में बड़ा हादसा हो गया है। जिले के औरास थाना क्षेत्र में अटिया गांव के पास शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि स्लीपर बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। बस पीछे से ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की तत्काल मौत हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ-आगरा Expy-वे पर ट्रक में घुसी सवारियों से भरी बस, ड्राइवर की मौत; 30 घायल
राहुल को शंकराचार्य ने हिंदू धर्म से किया बहिष्कृत, मनु स्मृति पर दिया था बयान
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का एलान किया है। शंकराचार्य ने कहा कि आज से राहुल गांधी को हिंदू धर्म का न माना जाए। दरअसल, राहुल गांधी ने संसद में मनुस्मृति को लेकर बयान दिया था। इस पर शंकराचार्य ने राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: राहुल को शंकराचार्य ने हिंदू धर्म से किया बहिष्कृत, मनु स्मृति पर दिया था बयान
मंकीपॉक्स के यूपी के पहले मरीज का परिवार क्वारंटाइन, लखनऊ से देवरिया पहुंची टीम
लखनऊ से आई डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को देवरिया के बनकटा के पचरुखिया पहुंचकर मंकीपॉक्स रोगी के परिजनों का स्वास्थ्य की जानकारी ली। रोगी को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मंकीपॉक्स के यूपी के पहले मरीज का परिवार क्वारंटाइन, लखनऊ से देवरिया पहुंची टीम
129 साल में कभी नहीं चखा दूध-चीनी-तेल का स्वाद, मुरीदों में शिल्पा शेट्टी भी
129 साल की उम्र में बाबा शिवानंद का देहावसान हो गया। वह पद्मश्री से सम्मानित थे। ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले बाबा शिवानंद की दिनचर्या हमेशा शिष्यकाल जैसी रही। कभी दूध, चीनी और तेल से बना कोई भी पदार्थ ग्रहण नहीं किया। उबला हुआ भोजन और सब्जियां ही उनका मुख्य आहार रहे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 129 साल में कभी नहीं चखा दूध-चीनी-तेल का स्वाद, मुरीदों में शिल्पा शेट्टी भी
कौन से बाबा शिवानंद? 129 साल में निधन पर भारी संख्या में काशी पहुंच रहे अनुयायी
पद्मश्री बाबा शिवानंद का 129 साल की उम्र में शनिवार की रात निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पाकर पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक प्रदेश के विभिन्न शहरों में रहने वाले बाबा के अनुयायियों में से कुछ ने काशी के लिए प्रस्थान कर दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कौन से बाबा शिवानंद? 129 साल में निधन पर भारी संख्या में काशी पहुंच रहे अनुयायी
129 साल के योगी बाबा शिवानंद का देहावसान, सरकार ने पद्मश्री से किया था सम्मानित
मन पर नियंत्रण को जीवन का मूल मंत्र बनाकर 129 वर्ष का सुदीर्घ जीवन जीनेवाले पद्मश्री बाबा शिवानंद का शनिवार रात निधन हो गया। वर्तमान में बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले में आठ अगस्त 1896 को जन्मे योगी बाबा शिवानंद ने रात 8:50 बजे अंतिम सांस ली।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 129 साल के योगी बाबा शिवानंद का देहावसान, सरकार ने पद्मश्री से किया था सम्मानित
लखनऊ-आगरा Expy-वे पर ट्रक में घुसी सवारियों से भरी बस, ड्राइवर की मौत; 30 घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर उन्नाव में बड़ा हादसा हो गया है। जिले के औरास थाना क्षेत्र में अटिया गांव के पास शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि स्लीपर बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। बस पीछे से ट्रक में घुस गई। इस हादसे में बस ड्राइवर की तत्काल मौत हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ-आगरा Expy-वे पर ट्रक में घुसी सवारियों से भरी बस, ड्राइवर की मौत; 30 घायल
रेप में पूर्व MLC महमूद अली को 12 साल कैद, 5 साल जेल में रहेंगे इकबाल के बेटे
दुष्कर्म के मामले में विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए कोर्ट ने पूर्व एमएलसी महमूद अली को 12 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। साथ ही पांच लाख रुपये का अर्थदंड लगाया। पीड़िता की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ मामले में महमूद अली और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के तीन बेटों को अदालत ने पांच-पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रेप में पूर्व MLC महमूद अली को 12 साल कैद, 5 साल जेल में रहेंगे इकबाल
सिपाहियों पर भारी पड़ी दुकानदार की रुलाई, मुफ्त खाया खीरा; निलंबन से कीमत चुकाई
हरदोई में दो सिपाहियों पर दुकानदार की रुलाई भारी पड़ गई। वर्दी का रौब झाड़कर मुफ्तखोरी करने की आदत इतनी महंगी पड़ जाएगी उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा। सिपाहियों ने ठेलेवाले से मुफ्त में खीरे और तरबूज खाए थे। अब निलंबन से इस मुफ्तखोरी की कीमत चुकाई है। वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई के एसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सिपाहियों पर भारी पड़ी दुकानदार की रुलाई, मुफ्त खाया खीरा; निलंबन से कीमत चुकाई
बुजुर्गों की सेहत का खास ख्याल रखेगी योगी सरकार, 23 एक्सपर्ट्स की बनी समिति
यूपी अब अपने बुजुर्गों का खास ख्याल रखेगा। उनकी सेहत और स्वास्थ्य जरूरतों के हिसाब से नीति निर्धारण करेगा। उनकी मुख्य समस्याएं क्या हैं। उनका इलाज और देखभाल कैसे बेहतर ढंग से हो, अकेले रहने वाले बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल कैसे हो, ऐसी तमाम बातों की चिंता अब यूपी सरकार करेगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बुजुर्गों की सेहत का खास ख्याल रखेगी योगी सरकार, 23 एक्सपर्ट्स की बनी समिति
यूपी में बदलेंगी बिजली की दरें, नियामक आयोग इसी महीने शुरू करेगा कवायद
उत्तर प्रदेश में बिजली की नई दरें तय करने की कवायद इसी महीने यानी मई से ही शुरू हो जाएगी। संशोधित प्रोफॉर्मा पर बिजली कंपनियों द्वारा वार्षिक राजस्व आवश्यकता के परीक्षण के बाद नियामक आयोग मई के अंत तक उसे सुनवाई के लिए मंजूरी दे सकता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में बदलेंगी बिजली की दरें, नियामक आयोग इसी महीने शुरू करेगा कवायद