Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 28 February 2025 CM Yogi Adityanath Weather Rain Politics Akhilesh Yadav Sambhal Saharanpur MLC

UP Top News Today: बृजभूषण शरण सिंह का आपराधिक केस कोर्ट ने खत्म किया, बाराबंकी में पुलिस पर हमला

  • UP Top News Today 28 February 2025: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। उनपर चल रहे क्र‍िम‍िनल केस को खत्‍म क‍िया। बाराबंकी के मेले में बवाल का वीडियो वायरल हुआ। उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला किया तो दरोगा ने पिस्टल तान ली। पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: बृजभूषण शरण सिंह का आपराधिक केस कोर्ट ने खत्म किया, बाराबंकी में पुलिस पर हमला

UP Top News Today 28 February 2025: कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे को खत्म किया है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आपराधिक मुकदमे को समाप्त किया है। कोर्ट ने मुकदमे को वापस लेने के राज्य सरकार के प्रार्थना पत्र को मंजूर करते हुए पारित किया।

बाराबंकी में उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को हथियार निकालने पड़े। मंदिर परिसर में नौटंकी के दौरान बवाल हुआ था। महाशिवरात्रि पर देर रात परी माता मंदिर परिसर में बिना अनुमति हो रही नौटंकी में दो पक्षों में विवाद हो गया था।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, खत्‍म क‍िया क्र‍िम‍िनल केस

यूपी के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत दी है। आपराधिक मुकदमे को समाप्त कर दिया है। न्यायालय ने उक्त मुकदमे को वापस लेने के राज्य सरकार के प्रार्थना पत्र को मंजूर करते हुए पारित किया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, खत्‍म क‍िया क्र‍िम‍िनल केस

बाराबंकी के मेले में बवाल, उपद्रवियों का पुलिस पर हमला, दरोगा ने तानी पिस्टल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मेले में बवाल हो गया। दो पक्ष आपस में भिड़ गए। धक्कामुक्की शुरू होने पर पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हालात बेकाबू होता देख दरोगा ने पिस्टल निकलकर तान दी।

यहां पढ़ें पूरी खबर: बाराबंकी के मेले में बवाल, उपद्रवियों का पुलिस पर हमला, दरोगा ने तानी पिस्टल

आगरा में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड! पत्नी से परेशान TCS मैनेजर ने लगाई फांसी, फंदा डालकर रोते हुए बनाया वीडियो

आगरा में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड सामने आया है। यहां पत्नी से परेशान TCS मैनेजर ने फांसी लगा ली है। मानव ने फंदा डालकर रोते हुए वीडियो बनाया। मानव ने कहा कि उनके माता-पिता को कोई परेशान न करे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड! पत्नी से परेशान TCS मैनेजर ने लगाई फांसी, फंदा डालकर रोते हुए बनाया वीडियो

TCS मैनेजर सुसाइड: अब पत्नी का वीडियो वायरल, बोलीं- मेरा पास्ट था, शादी के बाद कुछ नहीं, पीटता था मानव

टीसीएस मैनेजर सुसाइड मामले में अब मानव शर्मा की पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है। मानव की पत्नी निकिता ने कहा कि जिस बारे में मानव ने अपनी वीडियो में बात कीं वो मेरा पास्ट था और शादी के बाद कुछ नहीं था। निकिता ने कहा कि मानव उन्हें पीटता था।

पूरी खबर यहां पढ़ें: TCS मैनेजर सुसाइड: अब पत्नी का वीडियो वायरल, बोलीं- मेरा पास्ट था, शादी के बाद कुछ नहीं, पीटता था मानव

होली पर फ्लाइट का किराया आसमान पर, दिल्ली, मुंबई, पुणे से लखनऊ तक का सफर इतने में

होली पर फ्लाइट का किराया आसमान पर है। दिल्ली, मुंबई, पुणे से लखनऊ तक का सफर करना महंगा हो गया। लखनऊ आने के लिए सबसे ज्यादा मारामारी 12 मार्च के लिए है। मुंबई से लखनऊ के लिए इस दिन फ्लाइट का किराया 25 हजार 394 है तो दिल्ली से आने के लिए 16 हजार 843 रुपये तक पहुंच गया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: होली पर फ्लाइट का किराया आसमान पर, दिल्ली, मुंबई, पुणे से लखनऊ तक का सफर इतने में

होली से पहले सफर में आफत! 14 पैसेंजर ट्रेन कैंसिल, कई ट्रेनों के बदले समय, देखें शेड्यूल

बालामऊ में नए प्लेटफार्म निर्माण के चलते रेल संचालन प्रभावित रहेगा। बालामऊ से लखनऊ समेत अन्य ट्रेनों का संचालन रोका गया है। लखनऊ-बालामऊ समेत 14 पैसेंजर ट्रेनें 11 मार्च तक रद रहेंगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: होली से पहले सफर में आफत! 14 पैसेंजर ट्रेन कैंसिल, कई ट्रेनों के बदले समय, देखें शेड्यूल

संभल की जामा मस्जिद में रमजान से पहले हो सफाई, HC से मुस्लिम पक्ष को राहत

संभल जामा मस्जिद की साफ-सफाई के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी है। एएसआई ने कहा कि रंगाई पुताई की जरूरत नहीं है। इस पर मुस्लिम पक्ष ने एएसआई रिपोर्ट पर आपत्ति के लिए समय मांगा है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: संभल की जामा मस्जिद में रमजान से पहले हो सफाई, HC से मुस्लिम पक्ष को राहत

गुलदार की बढ़ती मौतों पर लगाम लगाने को बनेंगे स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड लगाकर टालेंगे हादसा

सड़क दुर्घटनाओं में वन्य जीवों की मुत्यु रोकने के लिए डीएफओ ने कई विभागों को पत्र लिखकर चेतावनी बोर्ड और स्पीड ब्रेकर आदि लगवाने के लिए कहा है। इस पहल से उम्मीद है कि वन्य जीवों की मौत पर विराम लगेगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें: गुलदार की बढ़ती मौतों पर लगाम लगाने को बनेंगे स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड लगाकर टालेंगे हादसा

छोटे भाई ने शराब पीते देखा तो नाबालिग ने उतारा मौत के घाट, घर से दूर खेत में फेंका शव

हेमंत की उसी के बड़े भाई ने गला दबाकर हत्या की थी। नाबालिग आरोपी ने बताया कि हेमंत ने उसे दारू पार्टी करते व सिगरेट पीते देख लिया था। वह माता-पिता को बताने की बात कह रहा था, इसलिए उसे मार डाला।

पूरी खबर यहां पढ़ें: छोटे भाई ने शराब पीते देखा तो नाबालिग ने उतारा मौत के घाट, घर से दूर खेत में फेंका शव

घर वालों को डराने को युवक ने लगाई फांसी, परिवार ने खाली धमकी समझ नहीं दिया ध्यान, मौत

एटा के गांव हिम्मतपुर में शराब के नशे में घरवालों को डराने के लिए युवक ने फांसी लगा ली। फंदा कस गया और जब तक घरवाले कमरे में पहुंचे तक तक युवक की मौत हो चुकी थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: घर वालों को डराने को युवक ने लगाई फांसी, परिवार ने खाली धमकी समझ नहीं दिया ध्यान, मौत

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें