Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Top News Today 26 February 2025 Mahakumbh CM Yogi Adityanath Weather Rain Encounter Details

UP Top News Today: सीएम योगी ने किया महाकुंभ का समापन, भाजपा सरकार पर भड़के अखिलेश

  • UP Top News Today 26 February 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में महाकुंभ का औपचारिक समापन किया। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों को भी सम्मानित किया। बीमा में 100 परसेंट विदेशी निवेश को अनुमति पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा सरकार पर भड़के।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 27 Feb 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: सीएम योगी ने किया महाकुंभ का समापन, भाजपा सरकार पर भड़के अखिलेश

UP Top News Today 26 February 2025: आज प्रयागराज में महाकुंभ का औपचारिक समापन किया गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक बी मौजूद रहे। सीएम योगी ने सफाईकर्मियों को सम्मानित किया और झाड़ू लगाई। साथ ही संगम घाट पर गंगा पूजन भी किया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भारत के बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के भाजपा के फैसले पर भड़के। उन्होंने कहा कि अगर विदेशी कंपनियां स्थानीय हितों पर मुनाफे को प्राथमिकता देती हैं तो पॉलिसीधारकों के लिए संभावित जोखिमों के बारे में चिंताएं बढ़ जाती हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

महाकुंभ का औपचारिक समापन, सीएम योगी ने लगाई झाड़ू, संगम घाट पर किया गंगा पूजन

प्रयागराज में महाकुंभ का औपचारिक समापन हो गया। गुरुवार को महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी ने गंगा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इससे पहले अरैल घाट पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। योगी और अफसर मेला क्षेत्र में झाड़ू से सफाई करते दिखे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ का औपचारिक समापन, सीएम योगी ने लगाई झाड़ू, संगम घाट पर किया गंगा पूजन

बीमा में 100 परसेंट विदेशी निवेश को अनुमति पर भड़के अखिलेश, कहा- भाजपा सरकार हटाए प्रीमियम पर टैक्स

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने बीमा में 100 परसेंट विदेशी निवेश को लेकर बीमाधारकों को सचेत किया और भाजपा सरकार से जवाब मांगे हैं। साथ ही उन्होंने बीमा प्रीमियम पर लगे टैक्स को हटाने के लिए कहा।

पूरी खबर यहां पढ़ें: बीमा में 100 परसेंट विदेशी निवेश को अनुमति पर भड़के अखिलेश, कहा- भाजपा सरकार हटाए प्रीमियम पर टैक्स

संभल की शाही जामा मस्जिद का ASI करेगी सर्वेक्षण, रंगाई-पुताई मामले में हाईकोर्ट ने कल तक मांगी रिपोर्ट

संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई व मरम्मत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी पर आज सुनवाई हुई। मामले में एएसआई ने आपत्ति की। इस पर हाईकोर्ट ने कल तक सर्वेक्षण कर एएसआई से रिपोर्ट मांगी है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: संभल की शाही जामा मस्जिद का ASI करेगी सर्वेक्षण, रंगाई-पुताई मामले में हाईकोर्ट ने कल तक मांगी रिपोर्ट

पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, गाय का शिकार कर जंगल में छोड़ा शव, तीन महीने से गांव में दहशत

यूपी में मुजफ्फरनगर के गांव दुर्गनपुर में फिर से पेड़ पर तेंदुआ चढ़ा दिखाई दिया। तेंदुए द्वारा जंगल में शिकार की गई गाय का शव भी पड़ा मिला। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बुढ़ाना क्षेत्र में करीब तीन माह से ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें: पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, गाय का शिकार कर जंगल में छोड़ा शव, तीन महीने से गांव में दहशत

होली के लिए रेलवे तैयार! बरेली होकर चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें, बढ़ेंगे जनरल कोच

प्रयागराज महाकुंभ मेला तो निपट गया है, अब रेलवे को होली पर्व को लेकर यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा देनी है। रेलवे बोर्ड और मंडल रेल आफिसों ने तैयारियां शुरू पर कर दी हैं। बरेली होकर 12 स्पेशल ट्रेनें मार्च के पहले सप्ताह से संचालित होंगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: होली के लिए रेलवे तैयार! बरेली होकर चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें, बढ़ेंगे जनरल कोच

पति ने पार की सारी हदें, बीच चौराहे पर भीड़ में पत्नी की दांत से काट ली नाक, पुलिस भी थी मौजूद

यूपी के बहराइच में एक पति ने सारी हदें पार कीं। पति ने शिवबारात में बीच चौराहे पर भीड़ में पत्नी की दांत से नाक काट ली। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बचाया। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: पति ने पार की सारी हदें, बीच चौराहे पर भीड़ में पत्नी की दांत से काट ली नाक, पुलिस भी थी मौजूद

महाकुंभ थानों में दर्ज केसों पर अब प्रयागराज पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई, फाइलें होंगी ट्रांसफर

प्रयागराज महाकुंभ का महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ समापन हो गया। अब महाकुंभ के थानों में दर्ज हुए केसों पर अब आगे की कार्रवाई प्रयागराज पुलिस करेगी। कुंभ पुलिस की रवानगी से पहले सभी फाइलों को प्रयागराज कमिश्नरेट को सौंप दिया जाएगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ थानों में दर्ज केसों पर अब प्रयागराज पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई, फाइलें होंगी ट्रांसफर

होली और रमजान का जुमा एक दिन होने से अलर्ट पर पुलिस, दस सालों के पुराने विवाद खंगाले

होली और रमजान का जुमा एक ही दिन है। सुलहकुल की नगरी में कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए कमिश्नरेट में पुलिस हरकत में आ गई। पिछले दस साल के पुराने विवाद खंगाले जा रहें। सांप्रदायिक विवादों में शामिल रहने वालों को चिन्हित किया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: होली और रमजान का जुमा एक दिन होने से अलर्ट पर पुलिस, दस सालों के पुराने विवाद खंगाले

एक ही पति पर दावा कर रहीं दो सगी बहनें, ऑफिस में दर्ज रिकॉर्ड के आधार पर कोर्ट करेगा फैसला

एटा की दो सगी बहनों ने मृतक आश्रित कोटे का लाभ लेने के लिए एक ही व्यक्ति की पत्नी होने का दावा किया है। दोनों ने खुद को मृतक कर्मचारी की असली पत्नी बताते हुए सेवजनित लाभ देने की मांग की है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: एक ही पति पर दावा कर रहीं दो सगी बहनें, ऑफिस में दर्ज रिकॉर्ड के आधार पर कोर्ट करेगा फैसला

शादी के 12 दिन बाद दो बच्चों के पिता संग घर से भागी, प्रेमी संग फांसी लगा की आत्महत्या

एटा के थाना सकीट क्षेत्र में शादी के 12 दिन बाद मायके आई युवती ने मंगलवार रात प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह दोनों के शव पेड़ पर फंसे से लटके मिले।

पूरी खबर यहां पढ़ें: शादी के 12 दिन बाद दो बच्चों के पिता संग घर से भागी, प्रेमी संग फांसी लगा की आत्महत्या

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें