UP Top News Today: पहलगाम हमले को लेकर यूपी में विरोध-मेरठ बंद का ऐलान, आजम के करीबी की संपत्ति पर चला बुलडोजर
UP Top News Today: पहलगाम हमले को लेकर यूपी में विरोध प्रदर्शन जारी है। जहां, गुरुवार को कानपुर के बाजार बंद रहे वहीं अब शनिवार को मेरठ बंद का ऐलान किया गया है। पढ़ें यूपी की टॉप खबरें।
UP Top News Today 25 April 2025: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल 26 अप्रैल को मेरठ बंद का ऐलान किया गया है। इसके लिए पूरे मेरठ में स्कूल, दुकानें और क्लीनिक सब बंद रहेंगे। संयुक्त व्यापार संघ, आईएमए और स्कूलों की संस्थाओं के समर्थन से बंद का दावा किया जा रहा है।
आजम खान के करीबी की पार्किंग पर ऐक्शन लेते हुए योगी सरकार का बुलडोजर चला है। अवैध पार्किंग को ध्वस्त करते हुए बुलडोजर एक्शन हुआ। विशेष अभियान चलाकर सामान भी जब्त किया गया है। बुलडोजर लेकर पहुंची टीम का विरोध भी हुआ लेकिन प्रक्रिया नहीं रुकी।
पढ़ें यूपी की टॉप खबरें
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कल मेरठ बंद का ऐलान, स्कूल, दुकानें और क्लीनिक सब रहेंगे बंद
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में 26 अप्रैल को मेरठ बंद रहेगा। समस्त हिन्दू समाज की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ है। दोनों संयुक्त व्यापार संघ, आईएमए और स्कूलों की संस्थाओं के समर्थन से बंद का दावा किया गया है। आईएमए की शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है। उधर, स्कूलों के संगठन मेरठ स्कूल फेडरेशन और सहोदय ने देर रात बैठक कर 26 को सारे निजी स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, नवीन गुप्ता, अरुण जिंदल आदि ने दावा किया कि 26 को पूरा मेरठ बंद रहेगा। केवल पेट्रोल पंपों को दोपहर एक बजे के बाद खोलने की छूट रहेगी।
आजम खान के करीबी की पार्किंग पर ऐक्शन, चला योगी सरकार का बुलडोजर
यूपी में योगी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। आजम खान के करीबी की पार्किंग पर बुलडोजर चला है। मुरादाबाद नगर निगम ने स्टेशन रोड पर लोनिवि की जमीन पर संचालित अवैध पार्किंग को ध्वस्त कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आजम खान के करीबी की पार्किंग पर ऐक्शन, चला योगी सरकार का बुलडोजर
तिरुपति की तरह अयोध्या राम मंदिर में भक्तों को रोज मिलेगा भोजन प्रसाद, अंगद टीला पर बनेगा पंडाल
तिरुपति बालाजी देवस्थानम की तर्ज पर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रामलला के दर्शनार्थियों के नियमित रूप से भोजन प्रसाद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। प्रसाद वितरण के लिए काउंटर व भंडारा संचालन के स्थाई पंडाल के प्रबंध के लिए अंगद टीला के प्रांगण का चयन किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: तिरुपति की तरह अयोध्या राम मंदिर में भक्तों को रोज मिलेगा भोजन प्रसाद, अंगद टीला पर बनेगा पंडाल
UP Weather: चिलचिलाती धूप-गर्म हवा से यूपी परेशान, पारा पहुंचा 42 डिग्री, आज शाम से राहत के आसार
यूपी में तेज शुष्क और गर्म हवा के थपेड़े, ऊपर से तीखी धूप ने परेशान किया हुआ है। गुरुवार को गर्मी से यूपी बेहाल रहा। दिन का पारा पिछले दो दिनों के मुकाबले बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से मामूली राहत दे सकता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: चिलचिलाती धूप-गर्म हवा से यूपी परेशान, पारा पहुंचा 42 डिग्री, आज शाम से राहत के आसार
पत्नी को खटिया से बांधकर पति ने छुरी से काट दी नाक, आठ दिन रखा भूखा-प्यासा
यूपी के फिरोजाबाद में अतिरिक्त दहेज की खातिर एक कैस विवाहिता के साथ 1 ससुरारियों द्वारा मारपीट की जाती है। उससे बाइक और 50 हजार रुपये मांगे जाते हैं। पति ने परिवार के साथ मिलकर उसकी पिटाई की और खटिया से बांधकर छुरी से नाक काट दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पत्नी को खटिया से बांधकर पति ने छुरी से काट दी नाक, आठ दिन रखा भूखा-प्यासा
आगरा से अटारी बॉर्डर भेजे पाकिस्तानी नागरिक, पाक से आए हिंदुओं को भी वापसी के निर्देश
पहलगाम (श्रीनगर) में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से देशभर के लोगों में आक्रोश है। भारत सरकार के फैसले के बाद 48 घंटे में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना है। इसी के तहत आगरा से पाकिस्तानी दंपति को गुरुवार को अटारी बॉर्डर (पंजाब) भेजा गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा से अटारी बॉर्डर भेजे पाकिस्तानी नागरिक, पाक से आए हिंदुओं को भी वापसी के निर्देश
आगरा में मुस्लिम युवक की हत्या, 2 युवकों ने ली मर्डर की जिम्मेदारी, पुलिस ने बताया भ्रामक
यूपी के आगरा में दो मुस्लिम युवकों को गोली मर दी गई। एक की मौत हो गई। इसके दो युवकों ने वीडियो जारी कर मर्डर की जिम्मेदारी ली। आगरा कमिश्नरेट पुलिस इससे सख्ती से निपट रही है। पुलिस ने इसे भ्रामक बताया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा में मुस्लिम युवक की हत्या, 2 युवकों ने ली मर्डर की जिम्मेदारी, पुलिस ने बताया भ्रामक
जिहाद मुबारक हो, पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी का पोस्ट, बुलंदशहर से 2 गिरफ्तार
पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी का पोस्ट करने वाले दो युवक यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार लिए गए हैं। दो युवकों ने आतंकी हमले पर खुशी का इजहार करके सोशल मीडिया पर बेहद शर्मनाक पोस्ट डाल दी। लिखा कि जिहाद मुबारक हो मेरे शेर दिल भाई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जिहाद मुबारक हो, पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी का पोस्ट, बुलंदशहर से 2 गिरफ्तार
यूपी में हाफ एनकाउंटर, दरोगा मारपीट केस में भाकियू नेता निक्की तालियान मुठभेड़ में गिरफ्तार
यूपी पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में दरोगा से मारपीट के मामले में भाकियू नेता निक्की तालियान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दबिश देकर निक्की तालियान को पकड़ा। निक्की ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। आरोपी ने मारपीट के आरोपियों को घर में पनाह दी थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में हाफ एनकाउंटर, दरोगा मारपीट केस में भाकियू नेता निक्की तालियान मुठभेड़ में गिरफ्तार
इंटर पास ने बनाया गिरोह, यूट्यूब से तरीका सीख करने लगा डिजिटल अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक युवक ने पहले यूट्यूब से साइबर ठगी का तरीका सीखा। इसके बाद उसने गिरोह बनाया और फिर देशभर में लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।