up top news today 2 april alert waqf bill cm yogi rss bjp meeting weather crime politics akhilesh mayawati UP Top News Today: वक्‍फ बिल को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट पर, संघ की बैठक में पहुंचे सीएम योगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 2 april alert waqf bill cm yogi rss bjp meeting weather crime politics akhilesh mayawati

UP Top News Today: वक्‍फ बिल को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट पर, संघ की बैठक में पहुंचे सीएम योगी

  • वक्फ संशोधन विधेयक-2024 बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया। विधेयक पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय आवंटित किया गया है। उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की समन्वय बैठक गाजियाबाद में हो रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: वक्‍फ बिल को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट पर, संघ की बैठक में पहुंचे सीएम योगी

UP Top News Today 2 April 2025: संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में वक्‍फ संशोधन विधेयक पेश कर दिया। लोकसभा में विधेयक पेश किए जाने को लेकर यूपी में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्ट‍ियां तत्‍काल प्रवाह से रद्द कर दी गई हैं। उनसे तत्‍काल ड्यूटी पर पहुंचने को कहा गया है। इस बीच पुलिस ने कई जिलों में फ्लैग मार्च किया है। मथुरा, आगरा और लखनऊ में विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं, आज गाजियाबाद में आरएसएस और भाजपा की समन्‍वय बैठक हो रही है। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी पहुंचे हैं। पश्चिम और ब्रज क्षेत्र की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा संघ के सह सरकार्यवाह और भाजपा से समन्वय का काम देख रहे अरुण कुमार शामिल हो रहे हैं। सुबह से शाम तक चलने वाली इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के अलावा संघ के विविध संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं। इसे सामाजिक समूह की बैठक नाम दिया गया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

देवरिया में लगी आग, दो चारपहिया वाहन, छप्पर जल कर राख

देवरिया के बैतालपुर के बरारी मोड़ पर अज्ञात कारणों से एक छप्पर में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आसपास खड़े दो चार पहिया वाहन व एक गुमटी जल कर राख हो गई। फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। दरअसल पौने दो बजे के करीब अज्ञात कारणों से एक छप्पर में आग पकड़ लिया। हवा के तेज थपेडों के बीच उठती आग के लपटों के बीच समीप खड़े दो चार पहिया वाहन भी आ गए। बरारी निवासी जमालू पुत्र जुम्मा का बोलेरो, अनवर की ज़ैलो कार जल कर राख हो गई। वहीं आग की लपटों के चपेट में बगल में मुख्तार पुत्र सलीम का छप्पर व एक गुमटी भी आ गई। इस आग लगी में दो चार पहिया वाहन, एक छप्पर व एक गुमटी जल कर राख हो गई। तेज हवाओं के साथ उठते आग की लपटों से लोग सहम गए। आसपास के लोग अपने रिहायशी घरों के सुरक्षा में जुट गए। कुछ देर के लिए बैतालपुर- पांडेय चक मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। आसपास के लोग स्थानीय पुलिस व फायरब्रिगेड के साथ मिल कर आग पर काबू पाया।

एक-दूसरे को देख भावुक हो गए मुस्‍कान-साहिल, ढाई मिनट साथ रहे पर न हो पाई कोई बात

देश भर में लोगों को झकझोर कर रख देने वाले मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड में पकड़े जाने के बाद मुस्‍कान और साहिल बुधवार को पहली बार आमने-सामने आए। जेल के वीडियो कांफ्रेंस रूम में दोनों को करीब ढाई मिनट का साथ मिला लेकिन इस दौरान दोनों के बीच आपस में कोई बातचीत नहीं हो पाई।

मुर्गी के पंख और पराली से बनेगी सीएनजी, जल्‍द शुरू होगा यूपी का पहला प्‍लांट

प्रयागराज के नैनी में सीएनजी बनाने वाला प्रदेश का पहला प्लांट जल्द शुरू होने जा रहा है। खास बात यह है कि नैनी में निर्माणाधीन प्लांट में सीएनजी बनाने के लिए मुर्गी के पंख और पराली का भी उपयोग होगा। इसी सीएनजी से नैनी के घरों का भोजन बनेगा। ट्रिपल पी मॉडल पर निर्माणाधीन प्लांट के लिए नगर निगम ने अरैल में जमीन दी है।

अतीक के चक्‍कर में गिरा दिए गए थे 5 घर, प्रोफेसर को मजबूरन जाना पड़ा ससुराल

प्रयागराज के लूकरगंज स्थित जिन पांच लोगों के मकान गिराए जाने को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक और अमानवीय करार दिया है, उसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो. अली अहमद फातमी और उनकी बेटी नायला फातमी का मकान भी शामिल था। उर्दू साहित्य के जानेमाने साहित्यकार प्रो. फातमी सहित पांच लोगों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने आठ मार्च 2021 को यह कार्रवाई माफिया अतीक अहमद का करीबी बताते हुए की थी, कहा गया था कि इनके मकान अतीक की बेनामी जमीन पर बनाए गए हैं।

छात्रा से मुलाकात पर कॉलेज में हंगामा, पहुंची पुलिस; प्रिंसिपल ने करा दिया केस

सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज में छात्रा से मिलने आए दूसरे वर्ग के युवक को कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने शक होने पकड़ लिया। विरोध करते हुए युवक ने हंगामा कर दिया। आरोपी के खिलाफ प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कुटटू के खराब आटे ने सहारनपुर से देहरादून तक बरपाया कहर, सैकड़ों की तबीयत खराब

नवरात्र में कुट्टू का आटा खाना से दूसरे दिन भी जिले भर में 20 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ी है। सोमवार को भी 100 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। वहीं, सहारनपुर से देहरादून सप्लाई हुए कुट्टू का आटा खाने से भी सैकड़ों लोगों की तबियत खराब हो चुकी है।

हाथ टकराने पर बेकाबू गुस्‍सा, बीटेक छात्र पर जूनियरों ने चाकू से बोला हमला

रास्‍ते में हाथ टकराने पर बीटेक सेकेंड इयर के छात्र का गुस्‍सा ऐसा भड़क गया कि साथियों के साथ मिलकर उसने बीटेक के ही एक अन्‍य छात्र पर चाकुओं से हमला बोल दिया। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के बीटेक छात्र 20 वर्षीय रवि कुमार चौधरी के साथ यह घटना सोमवार की रात हुई।

कश्‍मीर के दिलकश नजारे लेना होगा आसान, गोरखपुर से श्रीनगर सीधी ट्रेन का प्रस्ताव

पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के लोगों के लिए कश्‍मीर के दिलकश नजारे लेना आसान हो सकता है। चिनाब नदी पर बने रेलवे ब्रिज को सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की हरी झंडी मिल जाने के बाद अब एनई रेलवे ने कश्मीर तक सीधी ट्रेन चलाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे की योजना छपरा से कटरा तक जाने वाली टीओडी ट्रेन को ही कश्मीर तक चलाने की है।

देह व्यापार में गोरखपुर के एक और होटल पर ऐक्‍शन, बिचौलिए सहित संचालक गिरफ्तार

लड़कियों से देह व्यापार के मामले में पुलिस ने मंगलवार को गोरखपुर के गीडा इलाके होटल क्राउन पैलेस के संचालक संचित जायसवाल और एक बिचौलिए अनुराग त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। विवेचना के दौरान होटल संचालक की भूमिका आरोपितों से चैट और अन्य माध्यमों से सामने आई थी।

योगी कॉरपोरेशन बना जालसाजी के आरोपी का सरेंडर, बीजेपी नेत्री की शिकायत पर ऐक्‍शन

योगी कारपोरेशन बनाकर जालसाजी करने वाले गैंग के लीडर महराजगंज जिले के रहने वाले केदारनाथ उर्फ योगी ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वह लम्बे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गैंग के एक सदस्य हर्ष चौहान को पुलिस ने 26 मार्च को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजवा दिया था।

गार्ड के इंतजार में 6 घंटे खड़ी रही मालगाड़ी, कई मालगाड़ि‍यां फंसीं

अमूमन यात्री ट्रेन का इंतजार करते हैं, लेकिन मंगलवार को एक मालगाड़ी को ट्रेन मैनेजर (गार्ड) का इंतजार करना पड़ा। इसके चलते जंक्शन की मेन लाइन नंबर 10 छह घंटे तक ब्लॉक रही। इस दौरान कई मालगाड़ियां पीछे फंसी रहीं। ट्रेन मैनेजर के आने के बाद मालगाड़ी आगे रवाना हुई। हालांकि, इससे कोई सवारी गाड़ी प्रभावित नहीं हुई।

कानपुर में चार्ज करते वक्‍त स्‍कूटी की बैट्री फटी

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्णानगर जीवन गार्डेन स्थित शोरूम में मंगलवार की शाम चार्जिंग में लगी ई-स्कूटी की बैट्री में शॉर्ट सर्किट से तेज धमाका हुआ। इस दौरान पूरे शोरूम में आग लग गई। शोरूम में खड़ी आधा दर्जन स्कूटी राख हो गई। वहीं, धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।