Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 15 march cm yogi weather forecast holi celebration politics latest akhilesh mayawati

UP Top News Today: यूपी में गरजेंगे मेघ, वज्रपात की भी आशंका; मथुरा में एनकाउंटर

  • उत्‍तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ वज्रपात की भी संभावना है। उधर, मथुरा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: यूपी में गरजेंगे मेघ, वज्रपात की भी आशंका; मथुरा में एनकाउंटर

UP Top News Today 15 March 2025: उत्‍तर प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ वज्रपात की भी संभावना है। प्रदेश के कई इलाकों में होली की रात बारिश हुई। आज और कल भी बारिा होने की संभावना है। दो दिन बादल छाए रहेंगे। हालांकि तेज धूप भी निकलेगी। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

उधर, मथुरा में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए हैं। पुलिस ने छह बदमाशों को पकड़कर उनके पास से सात टन स्‍क्रैप बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है। आठ मार्च को ट्रक से चेन्‍नई से स्‍क्रैप लेकर जाते समय कोसीकलां-मथुरा में ट्रक ड्राइवर अपने साथियों के साथ इसे चोरी कर गायब हो गया था।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

अखिलेश यादव को इस मुद्दे पर मिला मायावती का भी साथ, बोलीं- जल्‍द कदम उठाए सरकार

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अब बसपा सु्प्रीमो मायावती ने भी अपनी मांग सामने रख दी है। कम से कम इस मुद्दे पर बसपा, समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के साथ सुर में सुर मिलाती दिख रही है। बसपा के संस्‍थापक कांशीराम की जयंती अवसर पर मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए देश में जातिगत जनगणना की जरूरत बताई।

औरंगजेब की कैद से निकल भागे थे शिवाजी, आगरा में स्‍मारक की तैयारी; जानें कहानी

महाराष्‍ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने 2025 -26 के अपने बजट में आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्‍य स्‍मारक बनाने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद 1666 में आगरा में औरंगजेब की कैद से अपने पुत्र संग शिवाजी महाराज के साहसपूर्ण ढंग से भाग निकलने की कहानी एक बार फिर चर्चा में हैं।

पिछड़े-दलित इंजीनियरों को इंटरव्‍यू में न बुलाने का विवाद सुलझा, कॉल लेटर जारी

उत्‍तर प्रदेश बिजली निगम (पावर कारपोरेशन) में पिछड़े और दलित वर्ग के इंजीनियरों को इंटरव्‍यू के लिए न बुलाए जाने का विवाद अब सुलझ गया है। बिजली निगम ने नए सिरे से कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। निगम में निदेशकों के खाली पड़े 17 पदों पर चयन होना है।

सीतापुर में बड़ा हादसा, शारदा नदी में नाव पलटी, 3 की मौत, कई लापता

सीतापुर में शारदा नदी के पार एक युवक के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक नाव शारदा नदी में पलट गई। शनिवार को हुए हादसे में नाव पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए। अभी तक इनमें से सात लोगों को नदी से निकाला जा चुका है।

सत्‍ता की मास्‍टर चाबी हासिल करना जरूरी, कांशीराम जयंती पर बोलीं मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने बसपा संस्‍थापक कांशीराम की 91 वीं जयंती पर उन्‍हें याद करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कांशीराम जी के सपनों को पूरा करने के लिए उनके दिखाए रास्‍ते पर चलते हुए दिन-रात जुटी हुई है।

होली पर ऊंट पर सवार हो निकले डिप्‍टी CM ब्रजेश पाठक, हैट में दिखे केशव प्रसाद

होली पर यूपी के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ऊंट पर सवार हो निकले। उन्‍होंने अपने अनोखे अंदाज में होली मनाई। लखनऊ में जमकर रंगों का धमाल मचाया। होली पर डिप्‍टी सीएम का ये खास अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। वहीं डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी जमकर होली खेली।

यूपी का यह कॉलेज लगातार कर रहा कमाल, छात्रा को 45 लाख के पैकेज का ऑफर

गोरखपुर में स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) लगातार कमाल रहा है। हर साल इस कॉलेज से कैंपस सलेक्‍शन में मोटी सैलरी का ऑफर पाने वाले छात्र-छात्राओं की सुर्खियां बनती हैं। इस साल भी यह सिलसिला जारी है। इस सत्र में अब तक करीब छह सौ छा्त्र-छात्राओं को कैंपस प्‍लेसमेंट मिल चुका है।

यूपी के इस जिले में किसानों को बड़ी राहत, गांवों में 50% तक बढ़ेगा सर्किल रेट

अब गोरखपुर के आसपास के गांवों में जमीन-मकान की रजिस्ट्री के लिए सर्किल रेट में ज्यादा अंतर नहीं रह जाएगा। जिलों के साथ तहसीलों के सीमावर्ती गांवों में सर्किल रेट में 10 प्रतिशत से अधिक अंतर नहीं रहेगा। परिवर्तन में सर्किल रेट कहीं ज्यादा होगा तो कुछ राजस्व गांवों में कम भी हो सकता है। प्रक्रिया में राजस्व गांवों में 20 से 50 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ सकता है।

संभल मस्जिद पर चढ़ेगा कौन सा रंग? रंगाई-पुताई से पहले अब हरा-भगवा विवाद

संभल की विवादित शाही जामा मस्जिद के बाहरी हिस्‍से में रंगाई-पुताई का काम आज से शुरू हो सकता है। मुस्लिम पक्ष को रंगाई-पुताई के लिए हाईकोर्ट की इजाजत मिलने के बाद गुरुवार को एएसआई टीम ने मस्जिद का निरीक्षण किया था। उम्‍मीद है कि शुक्रवार को होली बीत जाने के बाद आज से वहां रंगाई-पुताई का काम शुरू हो सकता है।

मामूली बात पर ट्रक ड्राइवर को चाकू मार कर भाग गए युवक, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

देवरिया में एक ट्रक ड्राइवर को कुछ युवकों ने मामूली विवाद पर पेट में चाकू मार दिया। ऐसा करने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ड्राइवर ने सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। लोगों ने पुलिस और ड्राइवर के परिवारवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।