UP Top News Today: मुजफ्फरनगर में जहरीली गैस का रिसाव, CM योगी ने किसे बताया कुत्ते की पूंछ
मुजफ्फरनगर जिले में संचालित अंकुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री में रविवार को अचानक गैस रिसाव हो गया। जहरीली गैस के रिसाव के कारण लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। उधर, सीएम योगी ने आतंकवाद को कुत्ते की पूंछ कहा।

UP Top News Today 11 May 2025: मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना मोड़ पर संचालित अंकुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री में रविवार को अचानक गैस रिसाव हो गया। जहरीली गैस के रिसाव के कारण वहां के स्थानीय लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। चार महिलाओं का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख फैक्ट्री के संचालक मौके से फरार हो गए।
उधर, राजधानी लखनऊ रविवार को रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बन गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस एकीकरण और परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। यह उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर दुनिया की सबसे विध्वंसक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ की प्रोडक्शन यूनिट है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद को कुत्ते की पूंछ की तरह बताया। उन्होंने कहा, ‘आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की एक झलक देखी होगी और अगर नहीं देखी तो पाकिस्तान के लोगों से ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत के बारे में पूछिए।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
हमीरपुर में डंपर में धक्का लगाते ट्रैफिक पुलिस का धक्का लगाते वीडियो वायरल
कानपुर-सागर हाईवे के बेतवा नदी के पुल के पास खराब हुए डंपर की वजह से जाम लगने की नौबत आ गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जाम न लगे, इसलिए कुछ लोगों की मदद से डंपर में धक्का लगाकर उसे हाईवे से हटवाया। जिसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो सका। डंपर में धक्का लगाते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसकी आपका अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। तेज हवा के कारण बेतवा नदी के पुल पर एक लोडर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसे आनन-फानन में हटाया गया।
गले में फांसी का फंदा डाल चुके युवक की पुलिस ने बचा ली जान
संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के हरसाईं गांव आत्महत्या कर रहे एक युवक को पुलिस ने समय से पहुंचकर बचा लिया। खिड़की-दीवार तोड़कर पुलिस ने फांसी का फंदा डाल चुके युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बच गई। घरेलू दिक्क्तों की वजह से युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस की सक्रियता की ग्रामीण सराहना कर रहे हैं।
अब फ्री नहीं, मंत्री-सचिव को भी देना होगा सर्किट हाउस-विश्राम गृह का किराया
लोक निर्माण विभाग के सर्किट हॉउस,निरीक्षण भवन और विश्राम गृह में अब मंत्री और सचिव के मुफ्त (फ्री) रुकने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है। अब इनको भी रुकने और कमरा बुक कराने के लिए भुगतान करना होगा। यह व्यवस्था आजादी के बाद पहली बार लागू की गई है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग ने विभिन्न प्रकार के कमरों के किराए के दरों में बढ़ोत्तरी की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब फ्री नहीं, मंत्री-सचिव को भी देना होगा सर्किट हाउस-विश्राम गृह का किराया
बीजेपी ने खोजा पीडीए का जवाब, संगठन में तेज हुआ जातीय गुणा गणित; जानें रणनीति
भाजपा ने संगठनात्मक मोर्चे पर अभी से 2027 की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सामाजिक समीकरण साधने में जुटी है। इसके लिए संगठनात्मक ढांचे में जातीय गुणा-गणित दुरुस्त करने पर जोर है। इसके जरिए भाजपा विपक्ष के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले को जवाब देना चाहती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बीजेपी ने खोजा पीडीए का जवाब, संगठन में तेज हुआ जातीय गुणा गणित; जानें रणनीति
यूपी के इस शहर में सेना के सम्मान में व्यापारियों की पहल, परिवारों को देंगे छूट
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सेना के जवान अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी जान दांव पर लगाए हुए हैं। उनकी वजह से ही हर देशवासी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। इस स्थिति को देखते हुए बरेली में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने सैनिकों के परिजनों को सामानों की खरीद पर छूट देने का निर्णय लिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के इस शहर में सेना के सम्मान में व्यापारियों की पहल, परिवारों को देंगे छूट
BJP ने PDA फाॅर्मूले का खोजा जवाब, संगठन में जातीय गुणा गणित तेज; जानें रणनीति
भाजपा ने संगठनात्मक मोर्चे पर अभी से 2027 की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी सामाजिक समीकरण साधने में जुटी है। इसके लिए संगठनात्मक ढांचे में जातीय गुणा-गणित दुरुस्त करने पर जोर है। इसके जरिए भाजपा विपक्ष के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले को जवाब देना चाहती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: BJP ने PDA फाॅर्मूले का खोजा जवाब, संगठन में जातीय गुणा गणित तेज; जानें रणनीति
या देवी सर्वभूतेषु..मदर्स डे पर योगी ने पोस्ट किया मॉं के साथ तस्वीरों का वीडियो
आज मदर्स डे है। इस मौके पर देश और दुनिया भर में बेटे-बेटियां अपनी मॉं को प्यार भरे संदेश दे रहे हैं। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सभी मातृ दिवस की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी माताजी के साथ खुद की तस्वीरों का एक वीडियो भी पोस्ट किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: या देवी सर्वभूतेषु..मदर्स डे पर योगी ने पोस्ट किया मॉं के साथ तस्वीरों का वीडियो
2500 पुलिसवालों ने पैदल मार्च कर किसे किया जेल में दाखिल? लाई डिटेक्टर की तैयारी
पिंटू सेंगर की हत्या मामले में साढ़े चार साल बाद वकील दीनू उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस लाइन से भारी फोर्स के सामने पैदल ले जाकर दीनू को जेल में दाखिल किया गया। प्राथमिक जांच में हत्याकांड में उसके शामिल होने के सबूत पुलिस को मिले हैं। पुलिस दीनू से सच उगलवाने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 2500 पुलिसवालों ने पैदल मार्च कर किसे किया जेल में दाखिल? लाई डिटेक्टर की तैयारी
UP के एडेड कॉलेजों में शिक्षक प्रमोशन की व्यवस्था बदली, DIOS को मिली जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति अब जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) करेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का विलय नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग में होने के बाद शासन ने पदोन्नति की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP के एडेड कॉलेजों में शिक्षक प्रमोशन की व्यवस्था बदली, DIOS को मिली जिम्मेदारी
पति के 2 दोस्तों ने बंधक बनाकर बारी-बारी किया रेप, फिर 6 महीने करते रहे यौन शोषण
पति से चल रही अनबन के चलते एक महिला अपने मायके में रहने लगी। उसके पति के दो दोस्त उसके पास आए और उसका समझौता कराने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए। उन्होंने उसे एक होटल के कमरे में बंधक बनाकर बारी-बारी से रेप कर उसकी वीडियो बना ली। जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पति के 2 दोस्तों ने बंधक बनाकर बारी-बारी किया रेप, फिर 6 महीने करते रहे यौन शोषण
4 महिलाएं और PWD का चपरासी, पांचों ने मिल बना लिया गैंग; रेप में फंसाकर वसूली
बरेली में पीडब्ल्यूडी के एक चपरासी ने चार महिलाओं के साथ गैंग बना लिया और रेप के झूठे मुकदमे लिखाकर अवैध वसूली शुरू कर दी। जांच में मुकदमे झूठे पाए जाने पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 4 महिलाएं और PWD का चपरासी, पांचों ने मिल बना लिया गैंग; रेप में फंसाकर वसूली
छुट्टी के बाद रुकीं महिला टीचर के साथ अश्लील हरकतें करने लगा स्कूल मैनेजर; केस
गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में संचालित एक स्कूल में शिक्षिका संग छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह कंप्यूटर रूम में अकेली थी और इस दौरान ही आरोपित प्रबंधक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर उल्टे आरोप भी लगाने की कोशिश की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: छुट्टी के बाद रुकीं महिला टीचर के साथ अश्लील हरकतें करने लगा स्कूल मैनेजर; केस
…अब मालिकाना हक, CM योगी की प्राथमिकता वाले वनटांगियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी
यूपी के वनटांगिया परिवारों को अब पट्टे की जमीनों पर मालिकाना हक मिलने की संभावना बढ़ गई है। खतौनी में उनके नाम जमीन दर्ज हो जाएगी, जबकि गांवों में विकास कार्यों के लिए जमीन मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। तीन वन ग्रामों की चकबंदी प्रक्रिया की पत्रावली वर्षों से शासन में लंबित है।
पूरी खबर यहां पढ़ें:…अब मालिकाना हक, CM योगी की प्राथमिकता वाले वनटांगियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी