Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 1 march 2025 rivers survey sambhal latest weather update crime politics yogi adityanath akhilesh yadav

UP Top News Today: सीएम ने नदियों के सर्वेक्षण का दिया आदेश, संभल केस में आज भी दर्ज होंगे बयान

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बाढ़ समस्या के स्थायी समाधान के लिए नदी की स्थानीय परिस्थितियों के अध्ययन के निर्देश दिए हैं। उधर, शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए शासन की ओर से बनाए गए न्यायिक जांच आयोग ने शुक्रवार को चौथी बार संभल का दौरा किया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: सीएम ने नदियों के सर्वेक्षण का दिया आदेश, संभल केस में आज भी दर्ज होंगे बयान

UP Top News Today 1 March 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ समस्या के स्थायी समाधान के लिए नदी की स्थानीय परिस्थितियों के अध्ययन के निर्देश दिए हैं। बाढ़ संबंधी परियोजनाओं की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां नदी के मेन स्ट्रीम में सिल्ट की अधिकता हो, नदी उथली हो, वहां ड्रेजिंग को प्राथमिकता दें औैर नदी को चैनलाइज कराएं। ड्रेजिंग से हल न निकले तो तब ही तटबंध या कटान निरोधी अन्य उपाय अपनाएं। शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रबंधन और जन-जीवन की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी तैयारियों की समीक्षा कर मुख्यमंत्री ने बाढ़ की दृष्टि से अतिसंवेदनशील, संवेदनशील जिलों, पूर्ण,लंबित परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की।

उधर, शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए शासन की ओर से बनाए गए न्यायिक जांच आयोग ने शुक्रवार को चौथी बार संभल का दौरा किया। इस दौरान आयोग ने एडीएम, सर्वे टीम में शामिल अधिवक्ताओं और शपथ पत्र देने वाले कुल 29 लोगों के बयान दर्ज किए। टीम शनिवार को भी शेष लोगों के बयान दर्ज करेगी। डीएम और एसपी के भी बयान भी शनिवार को दर्ज किए जा सकते हैं। वहीं संभल हिंसा में अब लगातार जमानत अर्जियों को निस्तारण किया जा रहा है। शुक्रवार को 18 जमानत अर्जियों पर सुनवाई की गई। इसके बाद सभी की जमानत अर्जियां खारिज कर दी गई। संभल हिंसा में पुलिस ने 37 लोगों को नामजद करते हुए 3750 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें से अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई स्‍लीपर बस, 4 की मौत; कई घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है। वाराणसी से जयपुर जा रही एक बस यहां सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक स्लीपर बस बनारस से सवारियों को लेकर जयपुर जा रही थी।

27 साल पहले हुई एसपी के गनर की हत्‍या में 45 आरोपी बरी, 4 को मिली 3-3 साल की सजा

कानपुर के चमनगंज में 27 साल पहले हुए उपद्रव में तत्कालीन एसपी साउथ के गनर की गोली मारकर हत्या में 45 लोगों को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया, जबकि आयुध अधिनियम के तहत चार को दोषी करार देते हुए तीन-तीन वर्ष कैद और एक-एक हजार जुर्माना लगाया।

UP Weather: यूपी में कल आएगा नया विक्षोभ, बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

चढ़ते फागुन के बीच यूपी के बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदल चुका है। शु्क्रवार को पूरे दिन खुलकर धूप नहीं निकल सकी। कई जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो दिन आसमान में छिटपुट बादल जमे रहेंगे।

एटीएम में डिवाइस लगा पार कर देते थे रकम, नेता और मौरंग कारोबारी गिरफ्तार

एटीएम से लाखों रुपये पार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एटीएम में डिवाइस लगा कर रकम पार करते थे। सीसीटीवी के आधार पर साइबर सेल ने दोनों को पकड़ने में सफलता हासिल की। एक आरोपी जनता दल का नेता है और अपना दल के टिकट पर साढ़ के वीरनखेड़ा से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुका है, जबकि दूसरा महाराजपुर थाने के सामने रहने वाला मौरंग कारोबारी है।

बेकरी मैनेजर के साथ कस्‍टमर ने किया रेप, फोटो भी खींची; फिर करने लगा ब्‍लैकमेल

राजधानी लखनऊ की एक बेकरी की महिला मैनेजर के साथ एक कस्‍टमर ने रेप कर दिया। उस कस्‍टमर ने महिला मैनेजर की कुछ फोटो भी खींच ली। फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए वह महिला मैनेजर का यौन शोषण करने लगा। परेशान होकर मैनेजर ने उससे शादी करने के लिए कहा तो एक मंदिर में ले जाकर उसने मैनेजर की मांग भर दी।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें