UP Top News Today: सीएम योगी ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, डीजी फायर पहुंचे महाकुंभ
- गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उधर, महाकुंभ मेला में रविवार की शाम आग लगने की घटना के बाद सोमवार को डीजी फायर ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों का निरीक्षण किया।
UP Top News Today 20 January 2025: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम योगी के गोरखपुर आने की सूचना पर कल रविवार के दिन भी गोरखपुर नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण और जलनिगम नगरीय के ऑफिस खुले रहे। अधिकारी, विकास के कामों की रिपोर्ट अपडेट करने और उसका प्रजेंटेशन तैयार करने में जुटे रहे।
उधर, महाकुंभ मेला में रविवार की शाम आग लगने की घटना के बाद सोमवार को डीजी फायर ने मौके पर पहुंचकर स्थितियों का निरीक्षण किया। महाकुंभ में आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह जांच कमेटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद दोषियों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
किसके पास रहेगा अतुल सुभाष का बेटा? सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड करने वाले बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की मां अंजू देवी ने 4 साल के पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है। न्यायमूर्ति बी.वी.नागरत्ना और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ इस पर सुनवाई कर सकती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: किसके पास रहेगा अतुल सुभाष का बेटा? सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
ससुराल में फौजी का तांडव, पत्नी को गोली से उड़ाया; फायरिंग में साली भी घायल
शाहजहांपुर से बड़ी वारदात की खबर आई है। यहां एक फौजी ने अपनी ससुराल में जमकर तांडव मचाया है। नाराज फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बीच बचाव में आई साली को भी उसने गोली मार दी। फायरिंग में साली गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ससुराल में फौजी का तांडव, पत्नी को गोली से उड़ाया; फायरिंग में साली भी घायल
कफ सिरप से हुक्के के कश को बनाते थे नशीला, किशोरी से गैंगरेप केस में नया खुलासा
गोरखपुर के एक हुक्का बार में सहेलियों संग गई किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद से जांच जारी है। रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि शाहपुर क्षेत्र में गीता वाटिका के पास स्थित होटल फ्लाई इन में चलने वाले इस हुक्का बार में कफ सिरप का इस्तेमाल कर नशीले हुक्का के कश तैयार किए जाते थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कफ सिरप से हुक्के के कश को बनाते थे नशीला, किशोरी से गैंगरेप केस में नया खुलासा
परिवार रजिस्टर से खतौनी तक जालसाजी, फर्जी नाम दर्ज करा बेच दी 2 एकड़ जमीन
गोरखपुर के जंगल कौड़िया के ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव सहित छह लोगों पर कोर्ट के आदेश पर चिलुआताल पुलिस ने जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। अन्य पांच आरोपितों में ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम रोजगार सेवक के नाम भी शामिल हैं। बस्ती जिले की मुंडेरा बाजार की रहने वाली महिला के नाम फर्जी तरीके से परिवार रजिस्टर में शामिल कर उसका नाम खतौनी में दर्ज कर दो एकड़ जमीन बेचने की जालसाजी का आरोप है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: परिवार रजिस्टर से खतौनी तक जालसाजी, फर्जी नाम दर्ज करा बेच दी 2 एकड़ जमीन
महाकुंभ पर कैसे आई आंच? तेज हुई जांच, 2 दिन में चलेगा अग्निकांड का पता
महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में आग लगने के बाद मेला प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। साथ ही दो दिन में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। सेक्टर 19 के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवेंद्र वर्मा से पूरी घटना की सूची तैयार करने के लिए कहा है। सिलेंडर कैसा था, क्या क्वालिटी थी, उसमें ब्लास्ट कैसे हुआ…से लेकर हर बात की जांच की जाएगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ पर कैसे आई आंच? तेज हुई जांच, 2 दिन में चलेगा अग्निकांड का पता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।