Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news 24 february 2025 crowd in mahakumbh ayodhya varanasi budget session vidhansabha akhilesh yadav mayawati

UP Top News Today: बोर्ड परीक्षा का जायजा लेने पहुंचीं शिक्षा मंत्री, महाकुंभ में बनेगा सफाई का रिकार्ड

  • यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई। इस बीच प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने लखनऊ के राजकीय जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। उधर, आज महाकुंभ में सफाई का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: बोर्ड परीक्षा का जायजा लेने पहुंचीं शिक्षा मंत्री, महाकुंभ में बनेगा सफाई का रिकार्ड

UP Top News Today 25 February 2025: यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई। इस बीच प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी परीक्षाओं के मद्देनजर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए लखनऊ के राजकीय जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचीं। उन्‍होंने एएनआई से कहा कि बच्चे परीक्षा को लेकर आज के दिन थोड़ा नर्वस होते हैं तो मैंने उन्हें बताया कि जीवन के हर कदम पर परीक्षा देनी होती है तो ये वैसी ही परीक्षा है। इसमें आप उत्तीर्ण होंगे तो आगे चलकर आपके व्यक्तित्व का विकास होगा। मैंने उनको प्रोत्साहित किया है। हमने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है जो जिले के हर कॉलेज और स्कूल में स्थापित परीक्षा केंद्रों की निगरानी करता है। हमने यहां पर उचित व्यवस्था की है।

उधर, आज महाकुंभ में सफाई का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। 15 हजार से अधिक सफाईकर्मी एक साथ महाकुंभ के चारों जोन में यह अभियान चलाएंगे। इस अभियान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की भी तैयारी है। महाकुंभ में संगम स्‍नान के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। महाशिवरात्रि से पहले प्रयागराज में जनसैलाब उमड़ता दिख रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

उमेश पाल हत्‍याकांड के 2 साल पूरे, कहां है शाइस्‍ता-आयशा-जैनब और गुड्डू मुस्लिम

माफिया अतीक अहमद के खिलाफ मोर्चा लेने वाले उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे सिपाही राघवेंद्र और संदीप निषाद की हत्या हुए आज दो साल हो गए। 24 फरवरी 2023 की शाम ताबड़तोड़ बम और गोलियों की बौछार कर तीनों की सरेआम निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर लोगों के होश उड़ गए थे।

महाकुंभ में टूटे भीड़ के रिकॉर्ड, संगम में डुबकी लगाने वालों की 62 करोड़ पार

सनातन धर्म के इतिहास में सर्वाधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाले महाकुम्भ में आस्था का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को लगातार नौवें दिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाकर धन्य हो गए। रविवार को रात आठ बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू, पहले दिन इस जिले में नहीं हो रहा एग्‍जाम

यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की परीक्षा सोमवार से शुरू हाे गई हैं। इसमें 8140 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं शामिल होने हैं। महाकुम्भ में स्नान के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रयागराज जिले में पहले दिन परीक्षा नहीं हो रही है। यह परीक्षा नौ मार्च को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी।

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में जनसैलाब, दिल्‍ली से प्रयाग तक रेला; रेंग रहे वाहन

महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आस्था का जनसैलाब बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत प्रयागराज आने वाले हर मार्ग पर रेला नहीं टूट रहा है। प्रयागराज को जोड़ने वाली वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, रीवा-चित्रकूट, कानपुर, प्रतापगढ़,कौशाम्बी हाईवे पर 20 से 25 किमी तक लंबा जाम लगा है।

ओटीएस योजना खत्‍म होते ही घर पहुंचेगी बिजली विभाग की टीम, होगा ये ऐक्‍शन

यदि बिजली बकाएदार हैं तो तत्काल एकमुश्त समाधान योजना(ओटीएस) में पंजीकरण करा लें। अन्यथा ओटीएस योजना समाप्त होते ही बकाएदार के यहां टीम पहुंचेगी। बकाया चेक करने के बाद यह टीम इलेक्ट्रॉनिक मीटर हटाकर उसकी जगह पर स्मार्ट मीटर लगा देगी। समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर फीडर से ही उपभोक्ता के घर की बिजली गुल कर दी जाएगी।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें