Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news 23 february 2025 pilgrims in mahakumbh ayodhya varanasi cm yogi in agra akhilesh yadav mayawati weather

UP Top News Today: प्रयागराज-अयोध्‍या-काशी में भारी भीड़, CM योगी का आगरा दौरा

  • महाकुंभ 2025 में तीन दिन बचे हैं। इसके मद्देनज़र महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। प्रयागराज के साथ अयोध्‍या में रामलला और वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उधर, सीएम योगी ने आगरा में यूनिकॉर्न कम्पनीज के कॉन्क्लेव को संबोधित किया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: प्रयागराज-अयोध्‍या-काशी में भारी भीड़, CM योगी का आगरा दौरा

UP Top News Today 23 February 2025: महाकुंभ 2025 में तीन दिन बचे हैं। इसके मद्देनज़र महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी है। मेला 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ प्रयागराज के साथ अयोध्‍या में रामलला और वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अयोध्‍या के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा, "महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अयोध्या में भी बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। हम लोगों को अयोध्या में नियमित अंतराल पर आने देते हैं ताकि भीड़भाड़ न हो। पर्याप्त संख्या में होल्डिंग एरिया और पार्किंग का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि कहीं पर भी अव्यवस्था न हो। अभी तक व्यवस्था ठीक चल रही है। महाशिवरात्रि के दिन और उसके अगले दिन थोड़ी ज्यादा भीड़ बढ़ सकती है। हम उसके लिए भी तैयारी कर रहे हैं।

उधर, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आगरा में यूनिकॉर्न कम्पनीज के कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा युवा अब जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रियेटर बनेगा। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वर्तमान में खाद्यान्न उत्पादन में देश में नंबर-01 पर है। गन्ना उत्पादन में, चीनी उत्पादन में, एथेनॉल उत्पादन में नंबर-01 पर है। डिजिटल कुम्भ के माध्यम से हम लोगों ने… अब तक 28,000 से अधिक लोगों को डिजिटल खोया-पाया केंद्र के माध्यम से उनके घर वालों से मिलवाने का काम किया है। हमारा युवा अब जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रियेटर बनेगा। 14,000 से अधिक स्टार्टअप अकेले उत्तर प्रदेश में हैं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

फोटो खिंचवाकर दलितों के हितैषी नहीं बन सकते, राहुल पर भड़के आकाश आनंद

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेशनल कोआर्डिनेटर और पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने उदित राज के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कांग्रेस पर बहुजन मूवमेंट के अपमान का आरोप लगाते हुए उदित राज को पार्टी से बाहर करने की मांग की।

आगरा के सोल कारोबारी को जमीन खा गई या निगल गया आसमां, 6 महीने से नहीं चल रहा पता

आगरा के सूर्य नगर (हरीपर्वत) के रहने वाले युवा सोल कारोबारी आलोक टंडन (उम्र 49 वर्ष) 23 अगस्त 2024 से लापता हैं। छह महीने बीत गए। परिजनों की रातों की नींद उड़ी हुई है। हर दिन यही चिंता सताए जाती है कि वह किस हाल में होंगे। पुलिस की छानबीन से परिजन नाखुश हैं।

शोरूम में फोन पर चैटिंग करते-करते सेल्‍सगर्ल ने खा लिया जहर, मौत

बरेली में कपड़े के एक शोरूम में काम करने वाली युवती ने फोन पर चैटिंग करते-करते प्रेमी से किसी बात पर अनबन होने पर जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। युवती, राजेंद्रनगर में एक कपड़े के शोरूम में सेल्सगर्ल थी।

मेरठ यूनिवर्सिटी फिर मची चीख पुकार, मधुमक्खियों के हमले से बचने को भागे लोग

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी मधुमक्खियों ने तांडव मचाया। सुबह से दोपहर तीन बजे तक कैंपस में डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र-छात्राओं और विभिन्न जिलों से काम के लिए पहुंचे लोगों को मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया।

UP Weather: महाशिवरात्रि के बाद फिर बदलेगा मौसम, आ रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ

महाशिवरात्रि के बाद यूपी में एक बार फिर मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभों के चलते यूपी के विभिन्‍न जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कानपुर में शनिवार को दिन का पारा 03.2 डिग्री कम हो गया। सुबह उत्तर पश्चिमी और फिर दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट हुई। अब नए पश्चिमी विक्षोभ का इंतजार है।

होली आते ही मिलावटखोरी शुरू, फूड सिक्‍योरिटी टीम का सुबह-सुबह बस स्‍टैंड पर धावा

होली नजदीक आते ही एक बार फिर मिलावटखोरी शुरू हो गई है। बाजार में खपाने के लिए गोरखपुर में नकली खोवा पहुंच रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर पहुंची तो अलग-अलग बसों से कानपुर की मंडी से लाए गए 14 बोरी खोवा को वाहन में रखवा रहे लोग उसे छोड़कर फरार हो गए।

बाथरूम में घंटों बिताकर भी नहीं आ रहा नहाने का फील, कहीं ओसीडी तो नहीं?

बाथरूम में नहाने से लेकर साफ-सफाई करने में दो से तीन घंटे एक महिला लगा दे रही है। इसके बाद भी उसे खुद के शरीर की सफाई और बाथरूम की सफाई से संतुष्टि नहीं होती है। नहाने का फील ही नहीं आता है। परिजन थक हार कर महिला को इलाज के लिए एम्स के मनोचिकित्सा विभाग में पहुंचे।

सैनिक स्कूल में 2 दर्जन से अधिक छात्र बीमार, डॉक्‍टरों की टीम पहुंची; लिए नमूने

गोरखपुर के खाद कारखाना (फर्टिलाइजर) परिसर स्थित पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल में दो दर्जन से अधिक छात्र बीमार हो गए हैं। संक्रामक रोग फैलने के अंदेशे से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया है। छात्र और अभिभावक भी चिंतित हैं। दर्जन भर से अधिक छात्रों को अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया है।

सावधान! सड़क पर गाड़ी खड़ी की तो हो जाएगी दिक्‍कत; पूरे प्रदेश में अभियान शुरू

यातायात नियमों को ताक पर रखने और सड़क पर कहीं भी गाड़ी पार्क कर देने वाले सावधान हो जाएं। अब ये आदत महंगी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सख्त होते ही परिवहन विभाग ने पूरे प्रदेश में शनिवार को सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में रेला, प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम

26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि स्नान पर्व से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार को ही लोग महाजाम से जूझते दिखे। आलम यह था कि मेला क्षेत्र और शहर ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख शहरों से प्रयागराज आने वाले मार्गों पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।

बांदा-बलिया-प्रयागराज-बाराबंकी में होने जा रहे ये बड़े काम; यूपीसीडा का प्‍लान

अब बांदा, बलिया और प्रयागराज में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे। बाराबंकी में स्पिनिंग मिल को नई पहचान मिलेगी। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने चारों जिलों में जमीनें खरीद ली हैं। इसके साथ ही प्रदेश के उद्यमियों को इन क्षेत्रों में जमीनें लेने के लिए खुला ऑफर दे दिया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें