UP Top News Today: बांदा में ट्रकों की टक्कर में 2 जिंदा जले, महाराजगंज में कार एक्सीडेंट में 3 की मौत
- बांदा में घने कोहरे के कारण दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में आग लग गई। इसमें फंसे दो ड्राइवर जिंदा जल गए। वहीं, महाराजगंज में एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घने कोहरे को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
UP Top News Today 19 January 2025: बांदा में घने कोहरे में दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत काफी तेज होने से दोनों में आग लग गई। आग का गोला बने दोनों में फंसे ड्राइवर जिंदा जल गए। गिट्टी लोड ट्रक का खलासी कूदकर भागने में कामयाब रहा, जिससे उसकी जान बच गई। घटना से बांदा-फतेहपुर मार्ग पर करीब साढ़े चार घंटा भीषण जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग को काबू किया। ट्रक हटाए जाने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ट्रैफिक सामान्य हो पाया।
वहीं, महाराजगंज में घने कोहरे का कहर देखने को मिला है। एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घने कोहरे को हादसे की वजह बताया जा रहा है। तीनों युवक निचलौल से बजहा उर्फ अहिरौली जा रहे थे। मृतकों में एक युवक बजहा उर्फ अहिरौली गांव के राजी टोला का रहने वाला था। जबकि अन्य दो युवक कुशीनगर जिले के निवासी थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को आनन-फानन में निचलौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
बहराइच में बाघ के संभावित हमले में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत, क्षत-विक्षत मिला शव
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण के अंतर्गत सुजौली वन रेंज में बाघ के संभावित हमले में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। वन विभाग के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सुजौली वन रेंज अंतर्गत रमपुरवा बनकटी गांव के निवासी राजपाल चौहान ने कहा कि उनके पिता शिवदत्त चौहान (65) शनिवार शाम करीब पांच बजे खेत की रखवाली के लिए गये थे, वहां बाघ ने हमला करके उन्हें मार दिया। उन्होंने कहा कि शाम से रात तक तलाश की गयी, लेकिन जब वह नहीं मिले तो सुबह फिर तलाश की गयी तो उनका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ और वे शव को घर ले आए हैं।
महराजगंज में कोहरे का कहर, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार; 3 युवकों की मौत
महाराजगंज में घने कोहरे का कहर देखने को मिला है। एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घने कोहरे को हादसे की वजह बताया जा रहा है। तीनों युवक निचलौल से बजहा उर्फ अहिरौली जा रहे थे। मृतकों में एक युवक बजहा उर्फ अहिरौली गांव के राजी टोला का रहने वाला था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महराजगंज में कोहरे का कहर, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार; 3 युवकों की मौत
राम सिया राम...महाकुंभ से लौटीं इटली की महिलाओं ने योगी के सामने सुनाई रामायण
महाकुंभ 2025 में एक से बढ़कर एक रंग देखने को मिल रहे हैं। इस बीच इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रयागराज महाकुंभ से लौटी इटली की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया। महिलाओं के भजन पाठ का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। उन्हें सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: राम सिया राम...महाकुंभ से लौटीं इटली की महिलाओं ने योगी के सामने सुनाई रामायण
बांदा में भीषण सड़क हादसा! कोहरे में आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, दो जिंदा जले
बांदा में घने कोहरे में दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत काफी तेज होने से दोनों में आग लग गई। आग का गोला बने दोनों में फंसे ड्राइवर जिंदा जल गए। गिट्टी लोड ट्रक का खलासी कूदकर भागने में कामयाब रहा, जिससे उसकी जान बच गई। घटना से बांदा-फतेहपुर मार्ग पर करीब साढ़े चार घंटा भीषण जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग को काबू किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बांदा में भीषण सड़क हादसा! कोहरे में आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, दो जिंदा जले
कौन हैं शबनम शेख? मुंबई से महाकुंभ पहुंचीं; तिलक लगाकर किया गया स्वागत
मुंबई की रहने वाली 22 वर्षीय शबनम शेख का शनिवार को महाकुम्भ पहुंचीं। पुष्पवर्षा कर और तिलक लगा स्वागत किया गया। रविवार को वह संगम में स्नान करेंगी। वह कुछ दिन तक महाकुम्भ में रहकर योग, श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करते हुए संत महात्माओं के सानिध्य में सनातन धर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कौन हैं शबनम शेख? मुंबई से महाकुंभ पहुंचीं; तिलक लगाकर किया गया स्वागत
यूपी के इस जिले के 19 अपराधियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस, 2 ने किया सरेंडर
देश में अपराध कर विदेश भाग जाना अब आसान नहीं है। पुलिस ने ऐसे अपराधियों को विदेशों से पकड़कर लाने का इंतजाम कर लिया है। यूपी के गोरखपुर जिले में पुलिस ने विदेश में छिपे अपराधियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। वांछित 19 लोगों के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कराया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के इस जिले के 19 अपराधियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस, 2 ने किया सरेंडर
UP Weather: 7 दिन सर्दी से राहत नहीं, 22 को आ रहा एक और विक्षोभ; बदलेगा मौसम
अगले सात दिन तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद अब रविवार से तेज सतही हवा चल सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। बीच के दो चार दिन छोड़ दें तो बीते 20 दिनों से सर्दी का सितम जारी है। सर्द मौसम के लम्बा खिंचने की वजह पश्चिमी विक्षोभों का आना है। इनकी वजह से पहले बूंदाबांदी और उसके बाद कोहरा होता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: 7 दिन सर्दी से राहत नहीं, 22 को आ रहा एक और विक्षोभ; बदलेगा मौसम
गोरखपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर के खिलाफ होगा केस, सिपाही की पत्नी की अर्जी पर आदेश
कोर्ट ने कैंट पुलिस को शनिवार को गैस्ट्रो लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज सरकारी और उनके कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। दो सप्ताह के अंदर केस दर्ज कर कोर्ट को इससे अवगत कराने को कहा गया है। चार अक्टूबर 2024 को डॉक्टर के क्लीनिक पर हुई घटना को लेकर संतकबीरनगर खलीलाबाद के मंझरिया गंगा निवासी सिपाही पंकज कुमार की पत्नी ने कोर्ट से मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गोरखपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर के खिलाफ होगा केस, सिपाही की पत्नी की अर्जी पर आदेश
वन क्षेत्रों में पानी की लाइन को मंजूरी, दो विभागों के बीच फंसा पेंच खत्म
वन क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइप लाइन डाले जाने का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बीच प्रीमियम की धनराशि और लीज रेंट का पेंच फंसा था। शनिवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही पाइप पेयजल योजनाओं में वन विभाग की आरक्षित वन भूमि क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाये जाने के लिए देय प्रीमियम की धनराशि तथा प्रीमियम पर लीज रेंट से छूट प्रदान कर दी गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वन क्षेत्रों में पानी की लाइन को मंजूरी, दो विभागों के बीच फंसा पेंच खत्म
सीएम योगी आज आएंगे प्रयागराज, महाकुंभ मेले में करेंगे साधु-संतों से मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुम्भ नगर में पांच घंटे 15 मिनट रहेंगे। इस दौरान सभी साधु संतों से मुलाकात करेंगे। शंकराचार्यों के शिविर में भी जाएंगे। सीएम सुबह 11:55 बजे डीपीएस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आएंगे।
बरेली में टीन शेड डालकर रातों रात बनायी मस्जिद, सामूहिक नमाज पढ़ने पर 4 गिरफ्तार, अन्य के खिलाफ केस
बरेली में टीन शेड पड़े एक मकान में मस्जिद की तरह इंतजाम कर नमाज पढ़ी जा रही है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में चार को गिरफ्तार भी किया गया।
बरेली में टीन शेड डालकर रातों रात बनायी मस्जिद, सामूहिक नमाज पढ़ने पर 4 गिरफ्तार, अन्य के खिलाफ केस
Prayagraj Weather: आज भी कोहरा, पारा और गिरा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
मौसम विभाग के अनुसार 21 तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। दिन भर दक्षिण पूर्वी तेज हवाएं चलती रहीं। इनकी गति 30-35 किमी प्रति घंटे तक रही। औसत गति 06 किमी प्रति घंटा रही।
Prayagraj Weather: आज भी कोहरा, पारा और गिरा, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
महाकुंभ में कोई बाबा बांट रहे प्रसाद में रबड़ी तो खिला रहे पान, कर रहे बीमारी ठीक
महाकुम्भ मेले में इन दिनों तरह-तरह के साधु-संत डेरा डाले हुए हैं। कुछ साधु-संन्यासी अपने हठयोग व वेशभूषा चर्चा में है तो कुछ बाबा अनूठे तरीके से भक्तों को आशीष देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
महाकुंभ में कोई बाबा बांट रहे प्रसाद में रबड़ी तो खिला रहे पान, कर रहे बीमारी ठीक
डेविड शिवाय बनाए गए आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में लगे
डेविड शिवाय गिरि अब आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर बनकर सनातन की अलख जाएंगे। शनिवार को अखाड़े में हुए भव्य आयोजन में उनका महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक किया गया।