UP Top News Today: विवेकानंद जयंती पर CM योगी ने पोर्टल, अखिलेश यादव ने कैलेंडर लॉन्च किया
- विवेकानंद जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने AI आधारित एकीकृत पोर्टल 'युवा साथी' का शुभारंभ किया। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर समाजवादी केलेंडर लांच किया।
UP Top News Today 12 January 2025: आज देश स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है। इस मौके पर आज लखनऊ में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने AI आधारित एकीकृत पोर्टल 'युवा साथी' का शुभारंभ किया। इसके साथ ही राज्य स्तरीय 'विवेकानंद यूथ अवॉर्ड' से युवा शक्ति को सम्मानित और प्रांतीय रक्षक दल के मृतक जवानों के आश्रितों को चयन-पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में उन्होंने पीआरडी जवानों का ड्यूटी भत्ता 500 रुपए प्रतिदिन करने का ऐलान किया। इसके बाद सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गोरखपुर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने पुरातन छात्र सम्मेलन को सम्बोधित भी किया। सीएम आज गोरखपुर में नानाजी देशमुख पार्क का शिलान्यास भी कर रहे हैं।
उधर, समाजवादी पार्टी ने भी राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मौके पर समाजवादी केलेंडर लांच किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने सहनशीलता व स्वीकार्यता का संदेश दिया। उन्होंने भारत का परिचय दुनिया मे प्रभावी तरीके से दिया। अब सपा समाजवादी सोशलिस्ट फेस्टिवल मनाएगी। सपा प्रमुख ने कुंभ में जाने को लेकर कहा कि हम कुम्भ में जाएंगे और पुण्य के लिए जाएंगे। लेकिन कुछ लोग अपने पाप धोने जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर भी भरोसा जताया और कहा कि सपा इसे और मजबूत करेगी। अखिलेश यादव ने कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई है। हमें उम्मीद है कि सरकार जख्मी हुए लोगों का इलाज कराएगी। सरकार को देखना चाहिए कि इस ठेके में कौन लोग शामिल थे? उन्होंने कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर जो हादसा हुआ है उसमें सुनने में आ रहा है कि सीमेंट और सरियें की जो गुणवत्ता वास्तव में होनी चाहिए थी वह नहीं थी। इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं हुआ होगा जितना भाजपा के समय में हुआ है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
'ये महा लालच के चलते हुआ' , कन्नौज स्टेशन हादसे को लेकर अखिलेश ने साधा निशाना
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर ढाई बजे तेज धमाके के साथ निर्माणाधीन भवन का लिंटर ढह गया था। हादसे में 24 मजदूर मलबे में दब कर घायल हो गए थे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ है। उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 'ये महा लालच के चलते हुआ' , कन्नौज स्टेशन हादसे को लेकर अखिलेश ने साधा निशाना
बरेली SSP ऑफिस पर आत्मदाह की कोशिश करने वाले गुलफाम की मौत, 12 दिन से था भर्ती
बरेली में एसएसपी ऑफिस में नए साल के पहले दिन आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स की मौत हो गई है। गुलफाम नाम के इस शख्स ने नए साल के पहले दिन एसएसपी ऑफिस पहुंचकर खुद पर केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी। गंभीर रूप से झुलसा गुलफाम बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती था। गुलफाम का आरोप था, पत्नी व ससुरालियों के साथ इलाके के सभासद पति ने उसका ई रिक्शा और रुपये छीन लिये और बंधक बनाकर पीटा। इसकी तहरीर देने पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बरेली SSP ऑफिस पर आत्मदाह की कोशिश करने वाले गुलफाम की मौत, 12 दिन से था भर्ती
वन दरोगा की कार में मिला कटा हुआ सियार, सिर और चारों पैर मिले अलग-अलग
बदायूं के सहसवान रेंज में तैनात एक वन दरोगा की कार की डिक्की से कटा हुआ सियार बरामद हुआ है। इस मामले में पशु प्रेमी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। इधर, वन विभाग के अधिकारियों ने भी अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है। बदायूं का सहसवान रेंज एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। यहां रेंज कार्यालय परिसर में खड़ी वन दरोगा विजय सिंह की कार की डिक्की से एक कटा हुआ सियार बरामद हुआ है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वन दरोगा की कार में मिला कटा हुआ सियार, सिर और चारों पैर मिले अलग-अलग
भोजपुरी नाइट में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने लाठियां पटकीं; रविकिशन ने संभाली बात
गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को भोजपुरी नाइट शो ने महफिल लूट ली। इस दौरान सिंगर रीतेश पांडेय के जा ये चन्दा... गाने पर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। उसे काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां पटकनी पड़ी। हालांकि, थोड़ी ही देर में स्थिति सामान्य हो गई। मंच पर मौजूद सांसद रविकिशन ने स्थिति को संभाला। उन्होंने पुलिस से लाठियां न चलाने और दर्शकों से शांत रहने की अपील की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: भोजपुरी नाइट में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने लाठियां पटकीं; रविकिशन ने संभाली बात
दोस्त ने ब्लैकमेल कर नर्सिंग की छात्रा से किया रेप, माता-पिता को भेजा वीडियो
नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के साथ दोस्त ने दुराचार किया। कुछ वीडियो और फोटो भी रिकार्ड कर ली। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा। मना करने पर सुसाइड नोट में छात्रा का नाम लिख कर खुदकुशी करने की धमकी दी। डर की वजह से छात्रा ने परिवार को आपबीती नहीं बताई और आरोपी से दूरी बनाने लगी। छात्रा का व्यवहार बदलते देख आरोपी बिफर गया। युवती की आपत्तिजनक वीडियो माता-पिता को भेज दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दोस्त ने ब्लैकमेल कर नर्सिंग की छात्रा से किया रेप, माता-पिता को भेजा वीडियो
दोस्त ने युवती के पोस्टर चिपकाए, वीडियो वायरल करने की दी धमकी; केस दर्ज
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में युवती ने दोस्त के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी ने एक साल पहले भी युवती के पोस्टर चिपकाए थे। जिसके बाद युवती ने खुदकुशी करने का प्रयास किया था। गोमतीनगर विस्तार की रहने वाली युवती की दोस्ती दो साल पहले राहुल पाण्डेय से हुई। मुलाकात के दौरान आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड कर ली।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दोस्त ने युवती के पोस्टर चिपकाए, वीडियो वायरल करने की दी धमकी; केस दर्ज
वन दरोगा की कार में मिला कटा हुआ सियार, सिर और चारों पैर मिले अलग-अलग
बदायूं की सहसवान रेंज में तैनात दरोगा की कार की डिक्की से कटा हुआ सियार बरामद हुआ है। इस मामले में पशु प्रेमी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। इधर, वन विभाग के अधिकारियों ने भी अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है। बदायूं की सहसवान रेंज एक बार फिर से चर्चाओं में आ गयी है। यहां रेंज कार्यालय परिसर में खड़ी वन दरोगा विजय सिंह की कार की डिक्की से एक कटा हुआ सियार बरामद हुआ है। सियार के चारों पैर अलग-अलग मिले हैं, साथ ही सिर भी अलग है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वन दरोगा की कार में मिला कटा हुआ सियार, सिर और चारों पैर मिले अलग-अलग
UP Weather: विक्षोभ से बढ़ रही सर्दी, 24 घंटों में बदलेगा मौसम; हो सकती है बारिश
विक्षोभ का त्रिकोण विदेश में है। यह विक्षोभ मैदानी इलाकों की सर्दी बढ़ा रहा है। ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ देश के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के बाद अब अगले 24 घंटों में कानपुर मंडल और आसपास का मौसम प्रभावित हो सकता है। बारिश और ओलावृष्टि संभावित है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: विक्षोभ से बढ़ रही सर्दी, 24 घंटों में बदलेगा मौसम; हो सकती है बारिश
दरोगा की पत्नी का कारनामा, लूट लिया घर; अफसरों के चक्कर काट रहा पुलिसवाला
विवाह सात जन्मों का रिश्ता है पर एक महिला ने इसे खेल बना दिया। दूल्हों को दुष्कर्म का आरोप लगाकर लूटना शुरू कर दिया। एक शादी के रहते दूसरी शादी करने से भी पीछे नहीं हटी। इसके शिकार दो एसआई और एक बैंक प्रबंधक हो चुके हैं। एसआईटी की जांच में महिला पर लगे कई आरोप सही साबित हुए। महिला ने कानपुर में तैनात दरोगा का मेरठ स्थित घर पुलिस की मौजूदगी में ताला तोड़कर कब्जा लिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दरोगा की पत्नी का कारनामा, लूट लिया घर; अफसरों के चक्कर काट रहा पुलिसवाला
इंजीनियर की हत्या के बाद रजाई में फूंकी लाश, घर में रुकी थी एक लड़की
इटावा में घर में ही इंजीनियर की हत्या कर शव रजाई में लपेटकर बेड पर ही जला दिया गया। पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते देखा तब घटना की जानकारी हुई। एक कमरे में इंजीनियर का अधजला शव मिला तो दूसरे में पत्नी सो रही थी। दोनों ही कमरों की कुंडी बाहर से बंद थी। घर में रुकी एक लड़की लापता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इंजीनियर की हत्या के बाद रजाई में फूंकी लाश, घर में रुकी थी एक लड़की