Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news 12 feb maghi purnima mahakumbh ravidas jayanti varanasi traffic jam weather politics cm yogi akhilesh

UP Top News Today: यूपी में भी 8वें वेतन आयोग की तैयारी, दबिश से लौट रहे दरोगा की एक्‍सीडेंट में मौत

  • यूपी में भी 8वें वेतन आयोग को लेकर कवायद तेज हो गई है। योगी सरकार ने 13 कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे हैं। उधर, रायबरेली में एक दरोगा की कार बेकाबू होकर एक मकान में घुस गई। मिली जानकारी के अनुसार दरोगा दबिश डालकर लौट रहे थे।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: यूपी में भी 8वें वेतन आयोग की तैयारी, दबिश से लौट रहे दरोगा की एक्‍सीडेंट में मौत

UP Top News Today 12 February 2025: केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी के बाद यूपी में भी 8वें वेतन आयोग को लेकर कवायद तेज हो गई है। योगी सरकार ने 13 कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे हैं। 14 फरवरी तक ये संगठन आयोग के गठन के संबंध में अपने सुझाव सरकार को देंगे।

उधर, रायबरेली में एक दरोगा की कार बेकाबू होकर एक मकान में घुस गई। जिले के खीरों थाना क्षेत्र के लालगंज- उन्नाव हाईवे पर गौतमन खेड़ा गांव के पास यह घटना हुई। हादसे में दरोगा की मौत हो गई है। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दरोगा दबिश डालकर लौट रहे थे।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

संत रविदास जयंती पर काशी में अद्भुत नजारा, सीर गोवर्धनपुर में उमड़े भक्‍त; PHOTO

संत रविदास की 648 वीं जयंती पर वाराणसी में पंजाब, हरियाणा और देश-विदेश के अलग-अलग हिस्‍सों से लाखों की संख्‍या में भक्‍त उमड़े हैं। काशी के सीर गोवर्धनपुर में हर तरफ भक्‍त ही भक्‍त दिखाई दे रहे हैं।

काशी में टूटा रिकॉर्ड, बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन को उमड़े भक्‍त, सड़कें जाम; PHOTO

महाकुंभ से लौटने के बाद बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु काशी में बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं। भीड़ के सारे रिकार्ड टूट रहे हैं। सड़कें और गलियां खचाखच भरी हैं।

टेंट से भव्‍य मंदिर तक रामलला की सेवा, माघी पूर्णिमा पर परलोक गए सत्येंद्र दास

अयोध्‍या में राम मंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास का निधन हो गया है। बुधवार को माघी पूर्णिमा के दिन वह परलोक सिधार गए। लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एसजीपीजीआई) में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। ब्रेन स्‍ट्रोक के बाद उन्‍हें 3 फरवरी को पीजीआई में भर्ती कराया गया था।

राममंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास का निधन, PGI में ली अंतिम सांस

अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर के मुख्‍य पुजारी आचार्य सत्‍येंद्र दास का निधन हो गया है। 87 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में बुधवार को उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उन्हें गंभीर हालत में स्ट्रोक के कारण तीन फरवरी को पीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ दिन पहले पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा था।

यूपी में सरकारी कर्मचारियों बढ़ने वाली है सैलरी, 8वें वेतन आयोग पर कवायद शुरू

उत्‍तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उनकी सैलरी बढ़ने वाली है। योगी सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। यूपी सरकार ने 13 विभिन्न कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे हैं। इन संगठनों को 14 फरवरी तक आयोग के गठन के बाबत अपने सुझाव देने हैं।

33 दिन में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करे सरकार, शंकराचार्य ने दिया अल्‍टीमेटम

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को 33 दिन का समय दिया है। मंगलवार को प्रेसवार्ता में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने एक तरह से अल्‍टीमेटम देते हुए 17 मार्च की अंतिम तारीख तय कर दी।

माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला, सीएम वॉर रूम से कर रहे निगरानी

महाकुंभ के पांचवें प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। सुबह छह बजे तक ही तक ही 73 लाख श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके थे। अनुमान है कि माघी पूर्णिमा पर शाम तक 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहकर शासन-प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारी भीड़ प्रबंधन में जुटे हैं।

प्रयागराज में जाम में फंसे छात्र तो बाद में देंगे 12वीं का पेपर, ऐसे मिलेगी राहत

महाकुंभ के कारण प्रयागराज में उमड़ रही भीड़ और जाम के हालात को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने बड़ा निर्णय लिया है। 14 फरवरी को दोपहर दो बजे से प्रस्तावित आईएससी (12वीं) अंग्रेजी लैंग्वेज के पेपर के लिए यदि भीड़ या जाम आदि के कारण परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंच पाता है तो उसके लिए अगली तिथि पर अंग्रेजी लैंग्वेज की विशेष परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

महाकुंभ में बजते रहेंगे लाउडस्पीकर, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका; एक और PIL दाखिल

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने महाकुंभ मेले से लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) को इस आधार पर खारिज कर दिया है कि याचिका में यह इंगित करने के लिए डेटा की कमी थी कि सार्वजनिक संबोधन प्रणाली अनुमेय सीमा से अधिक ध्वनि प्रदूषण पैदा कर रही थी।

खुशखबरी: महिलाओं को एक करोड़ तक की संपत्ति पर स्‍टाम्‍प में मिल सकती है छूट

योगी आदित्‍यनाथ सरकार यूपी में संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने में महिलाओं को बड़ी राहत देने जा रही है। प्रदेश में महिलाओं के नाम पर एक करोड़ रुपये तक की संपत्तियों की रजिस्ट्री पर एक प्रतिशत छूट की तैयारी है। अभी सिर्फ 10 लाख रुपये तक की संपत्तियों की रजिस्ट्री पर यह छूट दी जा रही है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें