UP Top News Today: सोनभद्र हादसे में पांच की मौत, न्यू ईयर पार्टी में लड़कियों से अश्लीलता
- उत्तर मध्य रेलवे ने एक जनवरी से अपनी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है। इनमें आगरा-बनारस वंदे भारत समेत 19 ट्रेनें शामिल हैं। वहीं सोनभद्र में हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। उधर कानपुर में न्यू ईयर की पार्टी में तीन लड़कियों के साथ पब मालिक ने अश्लीलता की।
UP Top News Today 1 january 2025: उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने एक जनवरी से अपनी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है। इनमें आगरा-बनारस वंदे भारत समेत 19 ट्रेनें शामिल हैं। 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत अब शाम 450 बजे के बजाय 445 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और 450 बजे रवाना होगी। इसी तरह 20176 आगरा-बनारस वंदे भारत सुबह 1125 बजे की बजाय 1110 बजे पहुंचेगी।
वहीं सोनभद्र में नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसे ने दिल दहला दिया। हादसे में पांच के मरने की जानकारी है। एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकराए और कई इस हादसे की चपेट में आ गए। मूर्धवा-बीजपुर मार्ग पर हादसा हुआ जिसमें अभी तक पांच के मरने की सूचना आ रही है।
उधर कानपुर में 31 दिसंबर की रात आयोजित न्यू ईयर की पार्टी में पब मालिक ने तीन लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई। विरोध करने पर तीनों लड़कियों की पिटाई की गई। इसके बाद पब मालिक तीनों को घसीटकर बाथरूम में ले गया यहां तीनों के साथ अश्लीलता की।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल रामपुर में, सुरक्षा के कड़े इंतजाम संग रूट डायवर्जन
बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल यानी गुरुवार को रामपुर आ रहे है। उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। हाइवे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तीन लेयर में पुलिस का पहरा रहेगा। यातायात पुलिस की ओर से भी रूट प्लान तैयार किया गया है। पार्किंग स्थल बनाए गए है।
मोदी ग्लोबल में तीन दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए मोदी ग्रुप के मालिक राजाश्री बी के मोदी रामपुर पहुंच चुके है। मोदी ग्रुप में आज बागेश्वर धाम सरकार के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का धार्मिक कार्यक्रम है। वह यहां करीब 11 बजे पहुंचेंगे और एक बजे उनका प्रस्थान होगा। इसको लेकर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन सुबह नौ बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा।
न्यू ईयर की पार्टी में लड़कियों के साथ अश्लीलता
कानपुर में साल की आखिरी रात में लड़कियों के साथ अश्लीलता का मामला सामने आया। तीन लड़कियों न्यू ईयर की पार्टी करने के लिए पब गईं थीं। यहां पर पब मालिक ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। लड़कियों ने जब इसका विरोध किया तो पब मालिक ने उन्हें पीट दिया। इसके बाद भी जब आरोपी पब मालिक का मन नहीं भरा तो वह लड़कियों को घसीटकर बाथरूम में ले गया और यहां भी जबरदस्ती की। लड़कियों ने किसी तरह बचकर पुलिस को बुलाया। पुलिस के पहुंचते ही पब मालिक मौके से भाग निकला।
न्यू ईयर की पार्टी करने गईं तीन लड़कियों से अश्लीलता, बाथरूम में घसीट ले गया पब मालिक
सोंनभद्र में टकराए पांच वाहन, पांच की मौत
सोनभद्र में नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसे ने दिल दहला दिया। हादसे में पांच के मरने की जानकारी है। एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकराए और कई इस हादसे की चपेट में आ गए। मूर्धवा-बीजपुर मार्ग पर हादसा हुआ जिसमें अभी तक पांच के मरने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक, बोलेरो और बाइक में टक्कर हुई। घटना मूर्धवा से एक किलोमीटर आगे म्योरपुर रोड पर हुई। बोलेरो और बाइक सवार लोग म्योरपुर की ओर से रेनुकयत की तरफ आ रहे थे। हादसा बेहद भीषण बताया जा रहा है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है।
पाकिस्तानी महिला के प्यार में पड़ा अलीगढ़ का बाबू, मिलने के लिए कर ली सरहद पार
पाकिस्तानी महिला के प्यार में अलीगढ़ के बादल बाबू ने सरहद पार करके पाकिस्तान में एंट्री कर डाली। हैरत की बात है कि बादल के पास न पाकिस्तान में रहने का वीजा था और न ही कोई अन्य सरकारी दस्तावेज। पड़ोसी देश के पंजाब प्रांत की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पाकिस्तानी महिला के प्यार में पड़ा अलीगढ़ का बाबू, मिलने के लिए कर ली सरहद पार
गैर इरादतन हत्या केस में जेल से निकले कारोबारी को मारी गोली, बदले के लिए हमला
बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महुलानी के पास मंगलवार की देर शाम बाइक सवार हमलावरों ने एक लकड़ी कारोबारी को गोली मार दी। पीठ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल कारोबारी को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार कारोबारी गैर इरादतन हत्या के मामले में कुछ महीने पहले जेल से रिहा हुआ था। कारोबारी पर सैयद की पत्नी की मौत के बाद इल्जाम लगा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गैर इरादतन हत्या केस में जेल से निकले कारोबारी को मारी गोली, बदले के लिए हमला
गुड न्यूज: यूपी में मेडिकल भर्ती बोर्ड का गठन जल्द, फटाफट होगी भर्ती
आने वाले दिनों में यूपी में विशेषज्ञ चिकित्सकों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती फटाफट हो सकेगी। इन भर्तियों में होने वाले विलंब की समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार नई पहल करने जा रही है। जल्द प्रदेश में मेडिकल भर्ती बोर्ड का गठन करने की तैयारी है। बोर्ड का गठन होने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती लोक सेवा आयोग की जगह इसी के जरिए होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गुड न्यूज: यूपी में मेडिकल भर्ती बोर्ड का गठन जल्द, फटाफट होगी भर्ती
हेरोइन पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, हेड कांस्टेबल जख्मी; 2 गिरफ्तार
सोनभद्र के ममुआर में हेरोइन की बरामदगी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर अराजकतत्वों ने हमला बोल दिया। इस हमले में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस जवानों ने आरोपी रोहित भारती और रीना भारती को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी फरार हो गए। पुलिस को न्यू ईयर सेलीब्रेशन में नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना मिली थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हेरोइन पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, हेड कांस्टेबल जख्मी; 2 गिरफ्तार
रेलवे ओवरब्रिज पर अचानक गले में फंस गया चाइनीज मंझा, युवक की दर्दनाक मौत; 2 घायल
वाराणसी के लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज पर चढ़ते समय मंगलवार को एक युवक का गला चाइनीज मंझे से कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अलग-अलग जगहों पर दो अन्य लोग भी घायल हो गए। कज्जाकपुरा (आदमपुर) निवासी 21 वर्षीय विवेक शर्मा उर्फ ऋषभ बाइक से अपनी मां श्यामलता, बहन सोनम को लेकर लहरतारा स्थित मामा राजन शर्मा के घर नाना की बरसी में शामिल होने जा रहा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रेलवे ओवरब्रिज पर अचानक गले में फंस गया चाइनीज मंझा, युवक की दर्दनाक मौत; 2 घायल
केले के रेशे से बना सेनेटरी पैड देगा एम्स, 140 से अधिक बार होगा इस्तेमाल
एम्स गोरखपुर बेटियों को केले के रेशे से बने सेनेटरी पैड उपलब्ध कराएगा। यह पैड इको फ्रेंडली होने के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखेगा। बेटियों लिए यह पैड साधारण पैड की तुलना में ज्यादा असरदार और कारगार होगा। इससे संक्रमण का खतरा न के बराबर है। बेटियां एक पैड का इस्तेमाल 140 बार से अधिक कर सकेंगी। मतलब एक पैड कम से तीन से पांच साल चलेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: केले के रेशे से बना सेनेटरी पैड देगा एम्स, 140 से अधिक बार होगा इस्तेमाल
23 साल पुरानी FD भुनाने पहुंचा तो बैंक ने बता दिया फर्जी, हैरान रह गया ग्राहक
ग्राहकों के खाते से पैसा निकालने और मुर्दा लोगों के खाते से लोन फ्राड करने के बाद अब एफडी फ्राड का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। शहर के एक बैंक में ग्राहक ने 2001 में 23 हजार रुपये की एफडी (फिक्स डिपॉजिट) कराई थी। बेटी की शादी में जब उधार लौटाने के लिए एफडी तोड़वाने बैंक पहुंचा तो बैंक ने उसे फर्जी बता दिया। पीड़ित ने अफसरों से इसकी शिकायत की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 23 साल पुरानी FD भुनाने पहुंचा तो बैंक ने बता दिया फर्जी, हैरान रह गया ग्राहक
UP Weather: यूपी में तेज बर्फीली हवाएं, पारा धड़ाम, कोहरा-गलन; शीतलहर का अलर्ट
साल-2024 के अंतिम दिन मंगलवार को प्रदेश भर में दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई। तेज बर्फीली हवाएं चलीं। बदली, कोहरे और गलन ने लोगों को बेहाल कर दिया। अलीगढ़ में दिन का पारा सबसे कम 13 और कानपुर में 14 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिमी 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाओं ने दिन को बेहद सर्द कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: यूपी में तेज बर्फीली हवाएं, पारा धड़ाम, कोहरा-गलन; शीतलहर का अलर्ट
एक ही प्लेटफार्म से चलेंगी सभी मेला स्पेशल ट्रेनें, एनईआर की बड़ी पहल
यात्रियों की सहूलियत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बड़ी पहल की है। पूरे भारतीय रेलवे में गोरखपुर पहला जंक्शन है, जिसने आगामी कुंभ और खिचड़ी मेले के लिए एक ही प्लेटफार्म से मेला स्पेशल चलाने का फैसला किया है। फैसले के अनुसार, प्लेटफार्म नम्बर दो से ही कुंभ और खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इससे यात्रियों को ट्रेन खोजने के लिए पूछताछ काउंटर पर लाइन लगाने और एक से दूसरे प्लेटफार्म तक भागदौड़ से निजात मिलेगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एक ही प्लेटफार्म से चलेंगी सभी मेला स्पेशल ट्रेनें, एनईआर की बड़ी पहल
नए साल पर लखनऊ में खौफनाक कांड, होटल में मां और चार बहनों का कत्ल
लखनऊ के एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पारिवारिक कलह में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने परिवार के बेटे को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नए साल पर लखनऊ में खौफनाक कांड, होटल में मां और चार बहनों का कत्ल
आगरा वंदे भारत समेत 19 ट्रेनों का समय बदला
एनसीआर के सीपीआरओ ने बताया कि जोन की समय सारिणी में 15 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है, 14 ट्रेनों का विस्तार किया गया है और 95 पैसेंजर तथा 18 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं। 34 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान का समय बदला है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा वंदे भारत समेत 19 ट्रेनों का समय बदला