Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP to Bihar three Summer Special trains with 10 trips each check Route and Train Details

यूपी से बिहार के लिए गर्मी स्पेशल ट्रेनें, सभी गाड़ियों के होंगे 10 ट्रिप, देखें डिटेल

मई जून के बीच सफर पर जाने वाले यात्रियों से ट्रेनें पूरी तरह से पैक रहेंगी। ऐसे में रेल मुख्यालय ने बिहार, पूर्वांचल जाने वाली यात्री गाड़ियों में भीड़ को देखते हुए तीन समर स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दी है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादSun, 27 April 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी से बिहार के लिए गर्मी स्पेशल ट्रेनें, सभी गाड़ियों के होंगे 10 ट्रिप, देखें डिटेल

मई जून के बीच सफर पर जाने वाले यात्रियों से ट्रेनें पूरी तरह से पैक रहेंगी। ऐसे में रेल मुख्यालय ने बिहार, पूर्वांचल जाने वाली यात्री गाड़ियों में भीड़ को देखते हुए तीन समर स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दी है। इनमें दो ट्रेनें गोरखपुर और रक्सौल के लिए एक ट्रेन संचालित होगी। स्पेशल ट्रेनें आठ मई से 13 जुलाई तक संचालित होंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि योगनगरी ऋषिकेश से गोरखपुर के लिए समर स्पेशल (04304-03) 10 मई से 13 जुलाई तक चलेगी।

इसी तरह नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए ट्रेन (04012-11) को भी 9 मई से 12 जुलाई तक चलाया जाएगा। मुरादाबाद स्टेशन व मंडल से होकर गुजरने वाली तीसरी ट्रेन दिल्ली से रक्सौल (04026-25) के लिए समर स्पेशल ट्रेन 8 मई से 11 जुलाई तक संचालित होगी। रेल अधिकारी के अनुसार तीनों समर स्पेशल ट्रेनें सप्ताह में एक-एक दिन चलेंगी। सभी के 10 10 ट्रिप होंगे। गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों के मंडल में हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर ठहराव होंगे।

ये भी पढ़ें:इस जंक्‍शन से चलने वाली ट्रेनें रद्द, जहाज का किराया आसमान पर; सांसत में यात्री

सत्याग्रह समेत 8 ट्रेनों का संचालन बहाल

गोरखपुर में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद हुईं मुरादाबाद रूट की आठ ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है, कुछका आज बहाल हो जाएगा। बहाल ट्रेनों में रक्सौल से आनंद विहार, डिब्रूगढ़-अमृतसर जननायक समेत चार जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। जननायक एक्सप्रेस 24 और सत्याग्रह एक्सप्रेस 25 अप्रैल से संचालितहोनेलगी हैं। मुरादाबाद होकर चलने वाली ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी। गोरखपुर जंक्शन व गोरखपुर कैंट के बीचरेललाइन कार्य चल रहा है। 4 अप्रैल सेरेललाइन के लिए प्री एनआई का काम शुरू हुआ।

रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग के मद्देनजर 16 अप्रैल से 4 मई तक सत्याग्रह समेत दस जोड़ी ट्रेनों का संचालन रोकने के आदेश जारी कर दिये थे, पर रेल मुख्यालय ने गर्मी में बढ़ी भीड़ को देखते हुए इन रद ट्रेनों का संचालन दोबारा बहाल कर दिया। रेलप्रवक्ता के अनुसार जननायक एक्सप्रेस (15211-12) ट्रेन को 16 अप्रैल से संचालन रोका गया। पर 24 अप्रैल से यह ट्रेन फिर बहाल हो गई इन गाड़ियों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है।

इसी तरह सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273-74) ट्रेन को 24 अप्रैल से रूट बदलकर चलाया जा रहा है। इसके अलावा सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (15531-32 ) ट्रेन 27 अप्रैल को संचालित होंगी। ट्रेन को छपरा-बनारस-मां बेल्हादेवी लखनऊ होकर चलेंगी। इसे 28 अप्रैल को अमृतसर से चलाया जाएगा। अंत्तयोदय एक्सप्रेस (22551-52) ट्रेन 3 मई से चलाई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें