Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP teacher controversial post on Facebook Muslims have always been loyal and Sanghi have always been traitors

मुसलमान वफादार और संघी हमेशा गद्दार रहे हैं, यूपी की शिक्षिका का फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट

सोनभद्र में शिक्षिका को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने टीचर को सस्पेंड कर दिया। दरअसल एक पोस्ट में शिक्षिका ने लिखा था कि मुसलमान वफदार और हमेशा संघी गद्दार रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
मुसलमान वफादार और संघी हमेशा गद्दार रहे हैं, यूपी की शिक्षिका का फेसबुक पर विवादास्पद पोस्ट

यूपी के सोनभद्र जिले की रहने वाली एक शिक्षिका ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने एक्शन लेते हुए महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया। दरअसल एक पोस्ट में शिक्षिका ने लिखा था कि मुसलमान वफदार और हमेशा संघी गद्दार रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय ने बताया कि चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मालोघाट में तैनात शिक्षिका जेबा अफरोज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साम्प्रदायिक व विवादास्पद टिप्पणी की जा रही है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई विवादित पोस्ट किए गए हैं। शिक्षिका जेबा अफरोज का यह कृत्य उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के सर्वथा विपरीत तथा शिक्षक गरिमा के प्रतिकूल है। बीएसए ने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 तथा शिक्षक गरिमा के प्रतिकूल सोशल मीडिया पर विवादास्पद टिप्पणी करने के आरोपों में प्राथमिक विद्यालय मालोघाट में तैनात शिक्षिका जेबा अफरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें प्राथमिक विद्यालय रानीताली बैरियर विकास खण्ड चोपन से सम्बद्ध किया गया है।

वहीं प्रकरण की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रकरण की जांच कर आख्या 15 दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निलंबन अवधि में शिक्षिका जेबा अफरोज अपनें सम्बद्ध विद्यालय से उपस्थिति दिये जानें के उपरान्त नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

ये भी पढ़ें:अखिलेश की जमीन खिसक गई है,राजभर का पलटवार; दलितों की उपेक्षा करने का लगाया आरोप
ये भी पढ़ें:पहले 1800 कटे, फिर आ गए अरबों रुपये; अकाउंट में अनगिनत रकम देख किसान के उड़े होश

बीएसए के लेटर के मुताबिक महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा था, "आगरा में गुलफाम को मारने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है और पूरे केस की दुर्गति करते हुए इसको आपसी पैसे के लेन देन पर गोली मारने का केस बना दिया है। जो खुद हत्या के आरोपितों ने अपनी महिमा मंडित कर 26 और मुसलमानों को खुलएआम हत्या करने को कहा था।"

शिक्षिका ने आगे लिखा, "एक पूरे आतंकी संगठन को क्लीन चिट देकर कानून अपना काम कर चुका है। क्योंकि अगर इस केस की परते खुलती तो इस संगठन से जुड़े बड़े आतंकवादियों का भंडाफोड़ का भंडाफोड़ होता और एक दिन खून का प्यासा सभ्य समाज इन आरोपितों पर पुष्पवर्षा करते हुए इन्हें मालाओं से सम्मान करते नजर आएगा।" एक अन्य विवादित पोस्ट में शिक्षिका ने लिखा,"देश का वफादार हमेशा मुसलमान रहे हैं गद्दार तो हमेशा संघी ही रहे हैं।"

ये भी पढ़ें:राजपूत बनकर रह रहा था नोमान, फर्जी चेक से जेवर खरीदे, पोल खुलते ही मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:बीवी और गर्लफ्रेंड को एक साथ रखना चाहता था आशिक,मना करने पर की प्रेमिका की हत्या
अगला लेखऐप पर पढ़ें