Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Six Medical Colleges to get permanent Principals Meeting held for Selection

यूपी के छह मेडिकल कॉलेजों को जल्द मिलेंगे स्थायी प्राचार्य, चयन को हुई बैठक

उत्तर प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों को जल्द स्थायी प्राचार्य मिलेंगे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नौ मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्य चयन को बैठक हुई। बैठक में इसी पर निर्णय लिया गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 Oct 2024 06:48 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के छह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों को जल्द नये स्थायी प्रधानाचार्य मिल जाएंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय चयन समिति ने शनिवार को हुई बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया गया। नौ मेडिकल कॉलेजों में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति को लेकर चयन समिति की यह बैठक बुलाई गई थी। इनमें फिरोजाबाद, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, मीरजापुर, औरैया, लखीमपुर खीरी, ललितपुर एवं जौनपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शामिल थे।

चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो फिरोजाबाद, ललितपुर, हरदोई, मीरजापुर, औरैया और लखीमपुर खीरी के मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रधानाचार्य का चयन कर लिया गया है। स्वीकृति के बाद जल्द इनका आदेश जारी हो जाएगा। जबकि प्रतापगढ़, जौनपुर और एटा के मेडिकल कॉलेजों के लिए अभी स्थायी प्रधानाचार्य नहीं मिल पाए हैं। नौ मेडिकल कॉलेजों के लिए कुल 19 आवेदन आए थे। मुख्य सचिव की अध्यथा में बनी चयन समिति में उपाध्यक्ष प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा और सदस्य सचिव डीजीएमई किंजल सिंह हैं। विभाग के सचिव रंजन कुमार और एसजीपीजीआई के इंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डा. सुशील गुप्तासदस्यहैं।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी आज करेंगे महाकुंभ-25 का लोगो, लॉन्च करेंगे वेबसाइट और ऐप

उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगा है। इसके पीछे एक बड़ी वजह नियमित प्रधानाचार्य का न होना भी है। ज्यादातर कॉलेज कार्यवाहक प्रधानाचार्य के भरोसे चल रहे हैं। कई कार्यवाहक प्रधानाचार्य ऐसे भी हैं, जो इसकी योग्यता भी नहीं रखते हैं। ऐसे में आशंका है कि नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) इस पर भी सवाल उठा रही है। ऐसे में अब सभी कॉलेजों का नए सिरे से ब्योरा मांगा गया। इसमें प्रधानाचार्य, शिक्षक सहित अन्य सभी खाली पदों और एमबीबीएस व एमएस-एमडी की सीटों का ब्योरा मांगा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें