Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP School closed: Lucknow Gorak DM has announced holiday, schools and offices will remain closed.

UP में लखनऊ के बाद अब इस जिले में भी DM ने की छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कार्यालय

UP में लखनऊ के बाद अब गोरखपुर जिले में भी DM ने की छुट्टी की घोषणा है। गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश के मुताबिक सूर्योदय छठ पूजा की महत्ता के दृष्टिगत सात नवंबर को पूर्व घोषित अवकाश निरस्त कर आठ नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 05:39 AM
share Share

यूपी की राजधानी लखनऊ के बाद अब गोरखपुर के डीएम ने भी अवकाश की घोषणा की है। गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश के मुताबिक सूर्योदय छठ पूजा की महत्ता के दृष्टिगत सात नवंबर को पूर्व घोषित अवकाश निरस्त कर आठ नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने छठ पर्व पर जिले में सात नवंबर को पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश में परिवर्तन किया है।

उधर, परिषदीय विद्यालयों में सात-आठ नवम्बर को अवकाश रहेगा। सात नवंबर को बेसिक शिक्षा विभाग पहले ही अवकाश घोषित कर चुका है जबकि आठ नवंबर को जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। हालांकि, माध्यमिक विद्यालय सात नवंबर को खुले रहेंगे। डीएम द्वारा जारी आदेश के बाद डीआइओएस ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में सात नवंबर को घोषित अवकाश को निरस्त कर आठ नवंबर को अवकाश होने का निर्देश जारी किया है।

छठ पर आज रहेगा अवकाश, स्कूल, कालेज व दफ्तर बंद रहेंगे

छह पूजा पर्व के चलते राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अवकाश रहेगा। सभी स्कूल, कालेज व दफ्तर बंद रहेंगे। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को इस सम्बंध में आदेश जारी किया। जिलाधिकारी अपने स्तर से 03 स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं। इसके तहत उन्होंने 07 जुलाई को जिला स्तरीय स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिन विभागों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह की व्यवस्था है वहां डीएम का आदेश लागू नहीं होगा। पांच दिवसीय कार्यालय खुले रहेंगे। बाकी सभी बंद रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें