यूपी में रेप पीड़िता की पुलिस से मांग- मुझे आरोपियों को सजा देने की परमिशन दो, मैं ही लूंगी बदला
यूपी के सहारनपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही युवती बोली कि मुझे सजा देने की परमिशन दें, मैं ही आरोपियों से बदला ले लूंगी।

यूपी के सहारनपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही युवती बोली कि मुझे सजा देने की परमिशन दें, मैं ही आरोपियों से बदला ले लूंगी। युवती ने ग्राम प्रधान पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसपी सिटी से शिकायत की है। युवती का कहना है कि 13 दिसंबर 2024 को तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था। पुलिस अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन कहीं पर सुनवाई नहीं हुई। 26 अप्रैल 2025 को लखनऊ में जनता दरबार गई थी। वहां उच्च अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोप है कि इसके बाद भी देहात कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
युवती ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने एसपी सिटी से कहा कि मुझे परमिशन दो, मैं आरोपियों से बदला ले लूंगी। युवती का आरोप है कि 27 अप्रैल को उसके साथ मारपीट की गई है। आरोप है कि उसका बिजली का कनेक्शन कटवा दिया। पीड़िता बिजलीघर पहुंची तो वहां बताया कि प्रधान का पत्र लगवाकर फाइल तैयार होगी। उसके बाद ही कनेक्शन दोबारा जुड़ेगा।
पीड़िता का आरोप है कि जब वह प्रधान के पास गई तो उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया गया है। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने एसपी सिटी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।