Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Route diversion in many districts from east to west due to Kartik Poonima snan and 14 Kosi Parikrama

UP: कार्तिक पूणिमा स्नान और 14 कोसी परिक्रमा के कारण पूरब से पश्चिम तक कई जिलों में रूट डायवर्जन

पश्चिमी यूपी में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर हापुड़ के यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। वहीं, 14 कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या के आसपास के जिलों में रूट डायवर्जन प्लान लागू हो रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, हापुड़/लखनऊFri, 8 Nov 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिमी यूपी में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर हापुड़ के यातायात पुलिस ने ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। 10 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 16 नवंबर की रात 12 बजे तक यह प्लान लागू रहेगा। श्रद्धालुओं को किसी तरह की आवागमन की दिक्कत न हो इसको लेकर पुलिस प्रयासरत है। वहीं, अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा के लिए अवध और पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए डायवर्जन लागू किया जा रहा है।

बाह्य जनपद डायवर्जन प्लान

दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल रोड सिकन्दराबाद (बुलन्दशहर) बुलन्दशहर नरौरा डिबाई -बबराला-बहजोई-चन्दौसी होते हुए अपने गन्तवय को जायेगा। मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मेरठ वाया मवाना रोड-मीरापुरबैराज-बिजनौर-सिटी-नगीना-धामपुर-कांठ-छजलैट होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

मुरादाबाद वाया छजलैट-कांठ-धामपुर-नगीना-बिजनौर-मीरापुर बैराज मवाना मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा। मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया-नोगांवा सादत-नूरपुर-हल्दौर- बिजनौर-मीरापुर बैराज-मवाना-मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा।

गजरौला से दिल्ली एवं गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात

गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा-चांदपुर हल्दौर बिजनौर-मीरापुर बैराज मवाना-मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा।

मेरठ से बुलंदशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायात

किठौर (मेरठ) वाया मुदाफरा-टियाला अन्डर पास-ततारपुर चौराहा-सोना पट्रोल पम्प चौराहा (एन.एच 334) - गुलावटी-नरौरा-बबराला-बहजोई चन्दौसी के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगा।

हापुड़ शहर के अंदर डायवर्जन प्लान

दिल्ली/पंजाब/हरियाणा / राजस्थान की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकदंराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यू.टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।

गाजियाबाद से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायात

जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावटी जनपद बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।

हापुड से बुलन्दशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाला वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें। 4- अलीगढ़, बुलंदशहर की ओर से आने वाला यातायात अलीगढ़, बुलंदशहर की ओर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप से ततारपुर चौराहा, टियाला अंडरपास होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

मेरठ से बुलंदशहर, अलीगढ़ की ओर जाने वाला यातायात

मेरठ से आकर टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पंप से गुलावटी की ओर अपने गंतव्य को जाएंगे। 6- दिल्ली की तरफ से शाहजहाँपुर, बरेली, लखनऊ को जाने वाली लंबे रूट की बसें/पिक-अप स्याना से डायवर्ट कराकर जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर गंतव्य को जाएंगे।

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा के चलते दो दिन ट्रैफिक बदला रहेगा

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा के चलते शनिवार से रविवार की शाम छह बजे तक भारी वाहनों का आवागमन बदला रहेगा। यातायात विभाग ने दो दिनों के लिए रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है। लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, गोंडा, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, रायबरेली से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन बदले हुए मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

ऐसे होगा आवागमन

-कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर बस्ती व गोरखपुर जा सकेंगे।

-लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होकर बस्ती व गोरखपुर जा सकेंगे।

-सीतापुर से आने वाले वाहन आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जा सकेंगे।

-लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहन बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हर्रैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर जा सकेंगे।

-गोंडा, बलरामपुर से अयोध्या होकर लखनऊ व बाराबंकी आने वाले वाहन कर्नैलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए बाराबंकी, लखनऊ आ सकेंगे।

-प्रयागराज व सुल्तानपुर से अयोध्या होकर बस्ती व गोरखपुर जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर जाना होगा।

-आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आवागमन करना होगा।

-गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को कलवारी, टांडा होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

-बहाराइच से बारांबकी व लखनऊ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल से रेउसा-बिसवां से सिधौली होकर आवागमन करना होगा।

बाराबंकी में पुल क्षतिग्रस्त, एक्सप्रेस वे पर बढ़ेगा लोड

चौदह कोसी परिक्रमा के चलते ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान बाराबंकी में मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का गुजरना प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक लोड बढ़ना तय हैं। हलांकि ट्रैफिक पुलिस की तैनाती एक्सप्रेस वे पर भी की गई है, ताकि ट्रैफिक चलता रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें