Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Roadways four bus depots given to private companies including Meerut Kanpur Aligarh Chutmalpur

यूपी रोडवेज के चार और डिपो निजी कंपनियों के हवाले, मेरठ से लेकर कानपुर तक बदलाव

यूपी रोडवेज के चार और डिपो निजी कंपनियों के हवाले कर दिए गए हैं। इसमें सोहराब गेट, छुटमलपुर, एटा और कानपुर क्षेत्र का विकास नगर डिपो शामिल है। 20 डिपो का काम अब प्रदेश भर में प्राइवेट फर्में संभालेंगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 21 Nov 2024 07:02 AM
share Share
Follow Us on

यूपी परिवहन निगम ने बुधवार को प्रदेश के चार और डिपो निजी हाथों के हवाले कर दिए। इनमें मेरठ क्षेत्र का सोहराब गेट डिपो, सहारनपुर क्षेत्र का छुटमलपुर डिपो, अलीगढ़ क्षेत्र का एटा डिपो और कानपुर क्षेत्र का विकास नगर डिपो शामिल हैं। अब प्रदेश के 19 डिपो का काम प्राइवेट फर्म संभालेगी। नोएडा डिपो पहले ही प्राइवेट फर्म को सौंप दिया गया था। लिहाजा, अब यूपी के सभी 20 रीजन में एक-एक डिपो का काम आउटसोर्स कंपनियों के जिम्मे हो गया है।

परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक सोहराबगेट डिपो को प्रति किलोमीटर पांच रुपये सात पैसे, छुटमलपुर डिपो को प्रति किलोमीटर ₹4.96, एटा डिपो को प्रति किलोमीटर चार रुपये 69 पैसे की दर पर मेसर्स टीकेजी ऑटोमोबाइल्स आगरा ने लिया है। कानपुर के विकास नगर डिपो को ₹5.17 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से मेसर्स जयपुर ऑटो रिपेयर सेंटर ने ठेके पर लिया है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि जिन फर्मों ने डिपो में बसों के मेंटेनेंस का ठेका लिया है उन फर्मों को स्पेयर पार्ट्स, लेबर, यूरिया, लुब्रिकेंट टायर और अन्य स्पेयर की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

ये भी पढ़ें:गायत्री प्रजापति की 18 और बेनामी सम्पत्तियां पता चलीं, आयकर विभाग का कसता शिकंजा

ये डिपो पहले ही हो गए थे प्राइवेट
परिवहन निगम की तरफ से 15 डिपो प्राइवेट हाथों में सौंपे गए थे। इनमें नजीराबाद डिपो, हरदोई डिपो, अवध डिपो, जीरो रोड डिपो, ताज डिपो, साहिबाबाद डिपो, बदायूं डिपो, देवरिया डिपो, वाराणसी कैंट डिपो, सुल्तानपुर डिपो, बलिया डिपो, इटावा डिपो, झांसी डिपो, कैंट डिपो, बांदा डिपो और बलरामपुर डिपो शामिल थे। मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी कर्मचारियों की कमी के कारण बसों के मेंटेनेंस का काम निजी कंपनियों को दिया गया है।

राज्य सड़क परिवहन निगम ने जिन 23 स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर आधुनिक बनाने की जो योजना बनाई है, उसके तहत 11 बस स्टेशनों के लिए काम करने वाली फर्म के साथ भी अनुबंध हो चुके हैं। ये बस स्टेशन बेहद आधुनिक और तमाम सुविधाओं से लेस होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें