Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up rampur religious conversion contractor forcibly khatna two children of Valmiki community

रामपुर में ठेकेदार ने वाल्मीकि समाज के 2 बच्चों का कराया जबरन खतना, धर्मांतरण का बना रहा था दबाव

  • यूपी के रामपुर में ठेकेदार ने वाल्मीकि समाज के 2 बच्चों का जबरन खतना करा दिया। ठेकेदार धर्मांतरण का दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को खोज रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
रामपुर में ठेकेदार ने वाल्मीकि समाज के 2 बच्चों का कराया जबरन खतना, धर्मांतरण का बना रहा था दबाव

रामपुर मेंवाल्मीकि समाज के बच्चों का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठेकेदार ने मजदूर के दो बच्चों का खतना कर दिया। मजदूर पर भी धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

सैफनी थाना क्षेत्र के गांव पट्टी फैजुल्लाबाद निवासी सोमपाल के अनुसार वह वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखता है। उसका भतीजा अमनपाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। कुछ वक्त पहले मजदूरी के सिलसिले में रामपुर निवासी ठेकेदार ऐजाज खान अमन के परिवार को शाहबाद की ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव ओसी ले गया। आरोप है कि ठेकेदार ने वहां ले जाकर अमनपाल के बारह वर्षीय बड़े बेटे और छह वर्षीय छोटे बेटे का जबरन खतना करा दिया। आरोप यह भी है कि अब आरोपी अमनपाल पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। आजिज आकर अमन ने अपने चाचा सोमपाल को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सोमपाल पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने सोमपाल की तहरीर के आधार पर आरोपी ऐजाज खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

दिनभर सैफनी में चलती रहीं सुगबुगाहटें इस मामले की शिकायत रामपुर की गई थी। जिसके बाद बुधवार को दिनभर सैफनी पुलिस इस मामले को अंदरूनी तौर पर हैंडल करती रही। बुधवार को ही पुलिस ढकिया के ओसी गांव पहुंची थी। वहां खतना करने वाले नाई से प्रकरण की जानकारी जुटाई। इसके बाद भी शाहबाद पुलिस घटना की जानकारी से इनकार करती रही। रात में शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:बर्बरता की हदें: लड़की से गैंगरेप, तेजाब से ॐ के टैटू को मिटाया, जबरन खिलाया बीफ

रामपुर मेंवाल्मीकि समाज के बच्चों का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठेकेदार ने मजदूर के दो बच्चों का खतना कर दिया। मजदूर पर भी धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

सैफनी थाना क्षेत्र के गांव पट्टी फैजुल्लाबाद निवासी सोमपाल के अनुसार वह वाल्मीकि समाज से ताल्लुक रखता है। उसका भतीजा अमनपाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। कुछ वक्त पहले मजदूरी के सिलसिले में रामपुर निवासी ठेकेदार ऐजाज खान अमन के परिवार को शाहबाद की ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव ओसी ले गया। आरोप है कि ठेकेदार ने वहां ले जाकर अमनपाल के बारह वर्षीय बड़े बेटे और छह वर्षीय छोटे बेटे का जबरन खतना करा दिया। आरोप यह भी है कि अब आरोपी अमनपाल पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। आजिज आकर अमन ने अपने चाचा सोमपाल को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सोमपाल पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने सोमपाल की तहरीर के आधार पर आरोपी ऐजाज खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

दिनभर सैफनी में चलती रहीं सुगबुगाहटें इस मामले की शिकायत रामपुर की गई थी। जिसके बाद बुधवार को दिनभर सैफनी पुलिस इस मामले को अंदरूनी तौर पर हैंडल करती रही। बुधवार को ही पुलिस ढकिया के ओसी गांव पहुंची थी। वहां खतना करने वाले नाई से प्रकरण की जानकारी जुटाई। इसके बाद भी शाहबाद पुलिस घटना की जानकारी से इनकार करती रही। रात में शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

|#+|

गिरफ्तारी को भावाधस का एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

पट्टी फैजुल्लाबाद में धर्मांतरण प्रकरण को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लोग भी आगे आ गए हैं। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ज्ञापन भी सौंपा। राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही ने कहा कि ठेकेदार थाना गंज क्षेत्र का रहने वाला है। उसने पांच बीघा जमीन का लालच देकर वाल्मीकि समाज के मजदूर परिवार को कलमा पढ़वा दिया। इसमें दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इससे रोष का माहौल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें