Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rampur Dalits Beaten for taking out barat from outside house wedding in police security

घर के सामने से बारात निकालने पर दलितों को बेरहमी से पीटा, पुलिस सुरक्षा के बीच हुई रस्में

रामपुर के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में कथित रूप से घर से सामने से दलित युवक की बारात निकालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कार्यक्रम समापन के बाद आरोपियों ने बारातियों को बर्बरता से पीटा।

Srishti Kunj संवाददाता, रामपुरFri, 2 May 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
घर के सामने से बारात निकालने पर दलितों को बेरहमी से पीटा, पुलिस सुरक्षा के बीच हुई रस्में

रामपुर के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में कथित रूप से घर से सामने से दलित युवक की बारात निकालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि कार्यक्रम समापन के बाद आरोपियों ने बारातियों को बर्बरता से पीटा। उन पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस ने घायल की तहरीर पर चार युवकों पर केस दर्ज किया है।

बुधवार रात गांव रुस्तमपुर में दलित समाज के अर्जुन की बेटी काजल की बारात बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव धनौरा गौरी से आई थी। आरोप है कि देररात बारात चढ़त का कार्यक्रम हो रहा था। इसी दौरान गांव के ही सोनू, पिंकू, कंचन और प्रमोद ने अपने घर के आगे से बारात नहीं निकालने दी। इस पर सभी वापस समारोह स्थल पर आ गए। दूल्हे के भाई गिरीश प्रसाद के मुताबिक जब वह अपने साथी संजय कुमार के साथ वापस लौट रहा था। गांव के बाहर आरोपियों ने रोक लिया। आरोप है कि उन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:स्कूल में सो रहे छात्र को बंद कर चले गए शिक्षक, BSA ने प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

भीम आर्मी के लोगों ने जताया गुस्सा

घटना की सूचना पर देर रात में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सुनील सागर अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। यहां जानकारी जुटाने के बाद वह कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शाहबाद के कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि रुस्तमपुर गांव में शादी में देररात गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ है। दूल्हे के भाई की ओर से तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के पहुंचने के बाद हुई जयमाला की रस्म

परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने बारात चढ़त के दौरान उन्हें धमकाया। जिससे बाराती सहमकर वापस आ गए। उन्होंने बताया कि कुछ रस्में बाकी रह गई थीं। इसी बीच दो युवकों पर हमले की खबर आ गई। जिससे लोग सहम गए। सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद जयमाला आदि की रस्में पूरी की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें