Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rain Weather Update 11 September IMD Rainfall Alert UP MP Uttarakhand Heavy to Heavy Rainfall Next 3 Days Delhi Rajas

UP Rain: सावधान! यूपी में 3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का भी हाल

  • UP Rain: अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 06:52 PM
share Share
Follow Us on

UP Rain, Weather Update: मॉनसून की वापसी के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन इसके बाद भी विभिन्न राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को बताया है कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में डिप्रेशन के चलते अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 11 और 12 तारीख को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 11 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश, 11-13 को दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, 12 को दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और 12 और 13 सितंबर, 2024 को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पश्चिमी और मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा में 11 सितंबर, मध्य महाराष्ट्र में 11 और 12 सितंबर, मध्य प्रदेश में 11-15 सितंबर, छत्तीसगढ़ में 15-17 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो असम, मेघालय में 11, 13 और 14 सितंबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 13 और 14 सितंबर, गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 सितंबर, झारखंड में 14 सितंबर को बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 11-16 सितंबर, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12-14 सितंबर, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 13 सितंबर, बिहार, ओडिशा में 13 और 14 सितंबर, झारखंड में 13-15 सितंबर के बीच तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के मौसम की बात करें तो उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11-13 सितंबर, उत्तराखंड में 12 और 13 सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 सितंबर को बहुत भारी बरसात हो सकती है, जबकि उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 11-13 सितंबर, पूर्वी यूपी में 11 और 12 सितंबर को भारी बारिश होगी, जबकि पंजाब में 11 सितंबर, यूपी, पूर्वी राजस्थान में 11-15 सितंबर, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ में 11-14 सितंबर, हिमाचल प्रदेश में 12 और 13 सितंबर, पश्चिमी राजस्थान में 11 और 12 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट है।

वहीं, दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, कर्नाटक में इस पूरे हफ्ते तक मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें