UP Rain: तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, तापमान में मामूली कमी
ताजनगरी आगरा में मंगलवार दोपहर बादलों की वापसी हो गई। इससे पहले तेज अंधड़ आया। करीब 20 मिनट धूल भरी तेज रफ्तार हवाएं चलीं। इसके बाद पहले रिमझिम फिर हल्की बारिश होती रही। बुधवार को भी भारी बारिश के आसार हैं।
ताजनगरी आगरा में मंगलवार दोपहर बादलों की वापसी हो गई। इससे पहले तेज अंधड़ आया। करीब 20 मिनट धूल भरी तेज रफ्तार हवाएं चलीं। इसके बाद पहले रिमझिम फिर हल्की बारिश होती रही। बुधवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। अंधड़ नुकसान पहुंचा सकता है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। देर शाम तक भारी बारिश नहीं देखी गई लेकिन तेज रफ्तार हवाओं के साथ हुई बारिश डराती रही। बीते दिनों भी तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में कई मकान और पेड़ ढेर हो गए थे। इसने डर को और बढ़ा दिया।
हालांकि देर शाम तक किसी नुकसान की सूचना नहीं आई। अब मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में खुले में निकलने पर विशेष सावधानी बरतें।
जर्जर मकान और पेड़ों से दूर रहें बन सकते हैं हादसे का कारण
तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान विशेष रूप से खुले में होने जा रहे आयोजनों पर पानी फिर सकता है। पुराने जर्जर भवनों, टिनशेड में रहने वालों पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। यह गिर सकते हैं, गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं। इसी तरह पुराने पेड़, बिजली के खंबे, दीवारों से भी खतरा है। अधिकतर लोग बारिश में पेड़ों के नीचे शरण लेते हैं। यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। प्रशासन ने ऐसे स्थानों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
बारिश और हवाएं चलने के बाद तापमान में आई मामूली कमी
बारिश से तापमान में मामूली कमी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा होकर 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 96 रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान पेड़ों, गिरासू मकानों, दीवारों, टिनशेड आदि से दूर रहने की हिदायतदीगईहै।