Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Raebareli MP Rahul Gandhi Gifts Inverter Battery Chairs to Salon where he got his hair cut

रायबरेली के नाई को राहुल गांधी ने भेजा खास गिफ्ट, सैलून में बाल और दाढ़ी बनवाई थी

रायबरेली में सांसद राहुल गांधी ने सैलून संचालक को उपहार भेजा है। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने इसी सैलून में बाल कटवाए थे। उपहार पाकर खुश हुए संचालक मिथुन ने कहा कि यह कभी नहीं भूल पाएंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, रायबरेलीFri, 13 Sep 2024 03:57 AM
share Share

यूपी के रायबरेली में एक सैलून संचालक को खास तोहफा मिला। ये तोहफा उन्हें सांसद राहुल गांधी ने भेजा है। ये रिटर्न गिफ्ट राहुल ने उसी सैलून संचालक को भेजा है जहां उन्होंने अपने बाल और दाढ़ी बनवाए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने लालगंज के जिस सैलून में बाल कटवाए थे, उसके दिन बहुर गए। चार महीने बाद राहुल गांधी ने सैलून संचालक को उपहार भिजवाया है। इस उपहार से उसकी दुकान और चमक उठी है। दुकान संचालक ने कहा कि यह उपहार कभी नहीं भूल पाएंगे।

लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने 13 मई को बैसवारा इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था। सभा के बाद लौटते समय वह अचानक लालगंज के बृजेंद्र नगर मोहल्ले में सैलून चलाने वाले मिथुन की दुकान पर रुके। राहुल ने मिथुन से बाल कटवाए और दाढ़ी सेट करवाई। इस दौरान मिथुन के साथ राहुल की खूब चर्चा हुई। अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ला में मिथुन की दुकान पर कुछ कांग्रेसी पहुंचे और राहुल गांधी की ओर से भेजे गए सैलून का सामान उन्हें भेंट किया। उपहार में एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी शामिल है।

ये भी पढ़े:लखनऊ शहीद पथ की सर्विस लेन का होगा चौड़ीकरण, पाथ-वे, नाली और पार्किंग बनेगी

मिथुन ने समान पाकर खुशी व्यक्त की और राहुल गांधी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का उनके सैलून में आना ही उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने इतना याद रखा और कई महीने बाद सामान भिजवाया है, यह बड़ी बात है। राहुल के उपहार से मिथुन की पत्नी सीता और परिवार के सभीलोगखुशहैं। दुकान में काम करने वाले अमन कुमार ने कहा- राहुल गांधी के आने के बाद से दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। अगर पहले 10 लोग आते थे, तो अब 15 आते हैं. उस दिन से हमें बहुत सारे कॉल आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख