Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Woman Throat Slit While Sleeping inside house near police chauki

पुलिस चौकी के पास महिला की गला रेतकर हत्या, घर में सोते हुए मारा, परिवार को खबर नहीं

  • प्रयागराज में पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, फोरेंसिक एवं डाग स्क्वॉयड ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, प्रयागराजSun, 16 March 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी के पास महिला की गला रेतकर हत्या, घर में सोते हुए मारा, परिवार को खबर नहीं

प्रयागराज में पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, फोरेंसिक एवं डाग स्क्वॉयड ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शक के आधार पर दो को हिरासत में लिया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। सनसनीखेज घटना कोतवाली हंडिया के कस्बा बरौत में घटी।

बरौत बाजार निवासी कड़ेदिन यादव की पुत्री 35 वर्षीय राधा यादव (सुघरी) बीते होली की रात अपने कमरे में सो रही थी। उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई। मगर घटना कब कैसे घटी इसकी जानकारी घर पर मौजूद पिता सहित परिजनों को भी नहीं हो पाई। इस दिल दहलाने वाली घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है। कड़ेदीन ने अपनी बेटी राधा की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व धोबहां सिंघापुर निवासी कन्हैया लाल यादव के बेटे राजाराम यादव के साथ की थी। राधा का पति राजाराम नासिक शहर में रहता है, घटना के समय वह नासिक में था।

ये भी पढ़ें:कानपुर के लड़के ने किया गजब, साइबर ठग को ही ठग लिया; खुद फंसा तो रोने लगा अपराधी

राधा अपने दो बच्चों 12 वर्षीय रागिनी व 10 वर्षीय शुभम के साथ अपने पिता व तीन भाइयों सुरेश, महेश तथा दिना साथ अपने हिस्से में रहती थी। भाई व बहनों के बीच पिता ने पूर्व में हिस्से का बंटवारा कर दिया था। अपना चौथाई हिस्सा लेकर वर्षों से अपने मायके में ही रहती थी। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी गंगानगर, हंडिया एसीपी सुनील सिंह, कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम सहित भारी पुलिस फोर्स सहित फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में हंडिया कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगे।

भूमि विवाद की भी चर्चा, चौकी की लगा रही थी चक्कर

हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी के चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात से पुरे कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है। जहां लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो राधा का भूमि विवाद भी काफी दिनों से चल रहा था। वह बराबर थाना चौकी की चक्कर लगाती नजर आ रही थी।

कुछ लोगों में यह भी चर्चा थी कि राधा के तन पर कपड़ा नहीं था, जिससे मामला और भी गंभीर होता दिखाई दे रहा है। इस संदर्भ में एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राधा के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। टीम जांच में लगी हुई है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।