संगमनगरी प्रयागराज से एक घंटा 50 मिनट में पहुंचेंगे हैदराबाद, ये रहेगा फ्लाइट शेड्यूल
प्रयागराज से हैदराबाद का हवाई सफर एक घंटा 50 मिनट में होगा। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोनों शहरों के बीच उड़ान होगी। हैदराबाद से सुबह 10.50 बजे आगमन होगा और 11.20 बजे रवानगी होगी।
प्रयागराज और हैदराबाद के बीच हवाई यात्रा एक घंटा 50 मिनट में तय होगी। प्राइवेट विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस 28 सितंबर से दोनों शहरों के बीच पहली बार विमान सेवा शुरू करने जा रहा है। दोनों शहरों के बीच सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) को विमान सेना उपलब्ध होगी। हैदराबाद से विमान सुबह 8.55 बजे उड़ान भरकर 10.50 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगा। प्रयागराज से विमान सुबह 11.20 बजे उड़ाकर दोपहर 13.10 बजे हैदराबाद पहुंचेगा। एयरलाइंस ने विमान का किराया 4999 रुपये रखा है।
ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि इसकी औपचैरिक घोषणा नहीं हुई है। अभी प्रयागराज और दक्षिण भारत के बीच ट्रेन से यात्रा करने में न्यूनतम 25 घंटा 25 मिनट समय लगता है। प्रयागराज और हैदराबाद के बीच प्रतिदिन ट्रेन का संचालन होता है। दोनों शहरों के बीच ट्रेन के सफर में एक दिन से अधिक समय लगने की वजह से लोग विमान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि महाकुम्भ से पहले दोनों शहरों के बीच प्रयागराज और दक्षिण भारत के अन्य शहरों के मध्य और विमान सेवा शुरू होनेकीसंभावनाहै।
इंडिगो प्रशासन हैदराबाद के लिए एयर बस श्रेणी का विमान चलाएगा। इसमें 180 सीटें रहेंगी। बताया जा रहा है कि विमान संचालन संबंधी सभी औपचारिकता पूरी हो गई है। इंडिगो द्वारा अधिकारिक रूप से इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बता दें महाकुंभ के पूर्व प्रयागराज से हैदराबाद के साथ अहमदाबाद, जयपुर, जम्मू, गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, नागपुर, गोवा आदि शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होनी है। अभी प्रयागराज का दिल्ली, मुंबई, बिलासपुर, भुवनेश्वर, लखनऊ, देहरादून, बंगलूरू एवं भोपाल से ही सीधा हवाई संपर्क है।