Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Phulpur By Election CM Yogi Adityanath Visit on 3rd September with Employment Letter for Youth

यूपी: फूलपुर उपचुनाव को धार देने तीन सितंबर को आ सकते हैं सीएम योगी, युवाओं को मिलेगा ये तोहफा

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित उप चुनाव को धार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन सितंबर को प्रयागराज आ सकते हैं। सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर सकते हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हनुमानगंजWed, 28 Aug 2024 05:44 AM
share Share

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित उप चुनाव को धार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन सितंबर को प्रयागराज आ सकते हैं। सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर सकते हैं। इसे लेकर प्रशासनिक अफसरों की गतिविधियां तेज हो गई हैं।

सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को एसडीएम फूलपुर तपन कुमार मिश्र, बीडीओ बहादुरपुर नीरज कुमार ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सभा स्थल को भी देखा। अधिकारियों ने सरायइनायत स्थित संत निरंकारी मैदान, तिलक इंटर कालेज कोटवां व गांधी इंटरमीडिएट कालेज पटेल नगर का निरीक्षण किया था। इसके साथ सीडीओ गौरव कुमार, डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने अधिकारी सरपतीपुर में नेहरू ग्राम भारती डीम्ड यूनिवर्सिटी का परिसर देखने के लिए पहुंचे, फिर यहां से एनजीबीयू का ही जमुनीपुर मुख्य परिसर देखा।

यहां का परिसर तो ठीक लगा, लेकिन एक ही इंट्री गेट होने से अधिकारी नतीजे पर नही पहुंच सके। यहां के बाद दोनों अधिकारी सहसों छत्रपति शिवाजी डिग्री कॉलेज पहुंचे। यहां भी जनसभा के लिए संभावनाएं देखी गईं। प्रशासनिक अफसर यह कह रहे हैं कि सीएम के तीन को आने का कार्यक्रम संभावित है, जिसे लेकर कार्यक्रम स्थल देखे जा रहे हैं, हालांकि अब तक सीएम कार्यालय से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। फूलपुर के विधायक रहे प्रवीण पटेल के सांसद चुने जाने से फूलपुर विधानसभा की सीट रिक्त हो गई है और यहां उपचुनाव होने हैं।

ये भी पढ़े:अलीगढ़ में योगी से मिलेंगे सपा नेता,मिलने की फरीयाद लेकर पहुंची महिला ने दी धमकी

रोजगार मेले का भी कर सकते हैं उद्घाटन
फूलपुर में संभावित कार्यक्रम के दौरान सीएम रोजगार मेले का भी उद्घाटन करेंगे। यही कारण है कि सभा स्थल ऐसा चुना जा रहा है जहां पर बेरोजगारों को भी बुलाया जा सके और उद्घाटन कार्यक्रम भी तय हो सके। इस दौरान मुख्यमंत्री कौशल विकास में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्रभीदेसकतेहैं।

सांसद से मांगा सुझाव
फूलपुर में सीएम की सभा को देखते हुए सीडीओ गौरव कुमार ने सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल को फोन कर जनसभा क्षेत्र के बारे में सुझाव मांगा। जिस पर सांसद ने उनसे कहा कि इन स्थलों का बुधवार को निरीक्षण कर उपयुक्त स्थान के बारे में बताएंगे। वहीं इस बारे में सीडीओ गौरव कुमार का कहना है कि अगले सप्ताह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संभावित है, हालांकि अभी तारीख तय नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें