Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh Conclusion Today CM Yogi Adityanath to Honor sanitation Workers

महाकुंभ का समापन आज, सीएम योगी करेंगे सफाईकर्मियों को सम्मानित, पुलिसकर्मियों से करेंगे संवाद

  • महाकुंभ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफाईकर्मियों को सम्मानित करेंगे। आज सीएम योगी महाकुंभ का औपचारिक समापन करेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी साथ रहेंगे। सीएम योगी आज बड़े हनुमान मंदिर में पूजन करेंगे और अफसरों-पुलिसकर्मियों से संवाद करेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 27 Feb 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ का समापन आज, सीएम योगी करेंगे सफाईकर्मियों को सम्मानित, पुलिसकर्मियों से करेंगे संवाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को महाकुंभ का औपचारिक समापन करेंगे। सीएम नौ घंटे प्रयागराज में रहेंगे। वह सुबह 10:35 बजे डीपीएस हेलीपैड आएंगे। 10:45 बजे अरैल घाट पहुंचेंगे। यहां से संगम नोज आएंगे। 11 बजे से 11:20 बजे तक गंगा पूजन करेंगे। 11:40 बजे सेक्टर 24 स्थित रानी दुर्गावती पंडाल में जाएंगे। 12:40 बजे यहां पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा उनका स्वागत करेंगे। यहां पर 10 सफाईकर्मियों व 10 स्वास्थ्यकर्मियों को माला पहनाकर मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। सफाईकर्मियों को स्वच्छ कुम्भ कोष व आयुष्मान योजना का प्रमाण पत्र देंगे।

12:45 बजे से 1:15 बजे तक समय आरक्षित रखा गया है। सीएम 1:20 बजे त्रिवेणी संकुल आएंगे जहां पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के 100 ड्राइवरों व नाविकों के साथ संवाद करेंगे। दोपहर 1:50 बजे से 2:50 बजे तक का समय आरक्षित है। दोपहर 3:10 बजे हनुमान मंदिर आएंगे, यहां पूजन करेंगे। शाम 3:40 बजे सेक्टर छह स्थित नेत्र कुम्भ के शिविर पहुंचेंगे। शाम 4:10 बजे तक का समय यहां आरक्षित है। शाम 4:15 बजे से पांच बजे तक डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों से संवाद करेंगे।

ये भी पढ़ें:संभल में 46 साल बाद इस मंदिर में पूजा-अर्चना, हिंदुओं के पलायन से था बंद

शाम 5:30 बजे यहां से गंगा पंडाल के लिए आएंगे। जहां पर शाम 6:30 बजे से सात बजे तक पुलिस लाइन संकल्प सभागार में प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ संवाद करेंगे। शाम 7:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे और शाम 7:35 बजे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह 10:10 बजे प्रयागराज आएंगे। 10:30 बजे से सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम के कार्यक्रम में रहेंगे। शाम 6:20 बजे बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं, कल्पवासियों का जताया आभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का 'महायज्ञ', आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ-2025, प्रयागराज बुधवार को महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है। 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभप्राप्त किया। पूज्य साधु-संतों के आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि यह महासमागम सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है। इस सिद्धि के सूत्रधार सभी गणमान्य जनों, देश-विदेश से पधारे सभी श्रद्धालुओं तथा कल्पवासियों का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार।

अगला लेखऐप पर पढ़ें