Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Madarsa Printing Fake Currency to Respond till 18 September or will be demolished by bulldozer

नकली नोट छापने वाले मदरसे ने 18 तक नहीं दिया जवाब तो चलेगा बुलडोजर, भवन सील

मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम के संचालक को अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण(पीडीए) की ओर से पेश होने के लिए नोटिस दे दिया गया है। अगर मस्जिद संचालक ने 18 सितंबर तक खुद पेश होकर अपना पक्ष न रखा तो इसके बाद मदरसे को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 7 Sep 2024 06:56 AM
share Share

मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम के संचालक को अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण(पीडीए) की ओर से पेश होने के लिए नोटिस दे दिया गया है। अगर मस्जिद संचालक ने 18 सितंबर तक खुद पेश होकर अपना पक्ष न रखा तो इसके बाद मदरसे को गिराने की कार्रवाई की जाएगी। अतरसुइया स्थित मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम में नकली नोट की छपाई की जा रही थी, पिछले दिनों पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया था। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस प्रकरण के बाद मदरसे की गतिविधि पर सभी की नजर गई।

नकली नोट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मदरसे में छापा मारा तो मौलवी और प्रधानाचार्य के कमरे से आरएसएस पर लिखी गई आपत्तिजनक किताब और तस्वीरें मिलीं। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि कहीं मदरसे में छात्रों को गुमराह तो नहीं किया जा रहा था। पीडीए की ओर से मदरसे को अवैध निर्माण बताकर सील कर दिया था। इसके बाद पीडीए की ओर से मदरसा प्रबंधक आबिद हबीबी को नोटिस दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि अतरसुइया के मकान में तीन हजार वर्गमीटर परिसर के भूतल पर मदरसा व कमरों का निर्माण किया गया है। जिसके लिए पीडीए की अनुमति नहीं ली गई थी।

ये भी पढ़ें:महाकुम्भ मेले में इतिहास बनेंगे उर्दू के शब्द, पेशवाई और शाही को बदलकर करेंगे ये

कारण बताओ नोटिस में मदरसे से 18 सितंबर तक जवाब मांगा गया है कि अवैध निर्माण क्यों न ढहाया जाए। पीडीए के अफसरों का कहना है कि अगर जवाब न दिया गया तो आगे की कार्रवाईकीजाएगी। मदरसे पर बुलडोजर चलाया जाएगा और निर्माण ध्वस्त किया जाएगा। मदरसे के भवन को पहले ही सील कर दिया गया है। मदरसे में 70 बच्चे रहते और पढ़ते थे जिन्हें घर भेज दिया गया है। भवन को सील कर बाहर पोस्टर लग दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें