Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Holi Special Train Kolkata Udaipur New Delhi Schedule Released Check here

कोलकाता-उदयपुर समेत इन शहरों के लिए होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, शेड्यूल जारी

  • होली पर ट्रेन नंबर 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारिबसगंज विशेष गाड़ी का संचालन किया गया है। 09623 उदयपुर सिटी से 11 व 18 मार्च को दो फेरे लगाएगी। वहीं, 09624 फारिबसगंज से 13 व 20 मार्च को संचालित होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
कोलकाता-उदयपुर समेत इन शहरों के लिए होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, शेड्यूल जारी

होली पर ट्रेन नंबर 09623/09624 उदयपुर सिटी-फारिबसगंज विशेष गाड़ी का संचालन किया गया है। 09623 उदयपुर सिटी से 11 व 18 मार्च को दो फेरे लगाएगी। वहीं, 09624 फारिबसगंज से 13 व 20 मार्च को संचालित होगी। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी। होली पर कोलकाता के लिए भी कानपुर से स्पेशल ट्रेन प्रयागराज होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 04153/04154 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन चलेगी। कानपुर से 10 व 31 मार्च और कोलकाता से 11 मार्च और एक अप्रैल को संचालित होगी।

होली त्योहार पर रेलवे होली विशेष ट्रेन संचालित करेगा। इसे लेकर रेलवे ने फिलहाल सात ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। ट्रेन नंबर 04068-04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 9, 12, 16 और 19 मार्च को संचालित होगी। भागलपुर से इसका संचालन 10, 13, 17 और 20 मार्च को किया जाएगा। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होकर चलाई जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02436-02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से साप्ताहिक (सोमवार को छोड़कर) 8 से 20 मार्च और पटना से 9 से 21 मार्च साप्ताहिक (मंगलवार को छोड़कर) तक वाया प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग होकर चलेगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में घटना के बाद आतंकी का पुर्तगाल भागने था प्‍लान, पासपोर्ट का दिया ठेका

07709-07710 चर्लापल्ली-दानापुर चर्लापल्ली विशेष ट्रेन चर्लापल्ली से 9 और 19 मार्च को चलेगी। दानापुर से इसका संचालन 11 और 21 मार्च को होगा। 07711-0 07712 चर्लापल्ली-मुजफ्फरपुर-चर्लापल्ली विशेष ट्रेन चर्लापल्ली से 10, 15 और 20 मार्च को संचालित होगी। मुजफ्फरपुर से इसका संचालन 12, 17 और 22 मार्च को होगा। 09417-09418 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद जो कि अहमदाबाद से 11, 17, 24, 31 मार्च और दानापुर से 11, 18 और 25 मार्च को संचालन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।