Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Holi Special train Danapur Ahmedabad Telangana Mumbai check schedule

तेलंगाना-मुंबई के लिए प्रयागराज होकर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

  • होली पर दानापुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होकर जाएगी। वहीं, छिवकी के रास्ते गोंदिया-छपरा स्पेशल संचालित होगी। ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद से 10, 17, 24 एवं 31 मार्च को चलेगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजMon, 10 March 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
तेलंगाना-मुंबई के लिए प्रयागराज होकर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

होली पर दानापुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन होकर जाएगी। वहीं, छिवकी के रास्ते गोंदिया-छपरा स्पेशल संचालित होगी। ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद से 10, 17, 24 एवं 31 मार्च को चलेगी, जबकि वापसी में 11, 18, 25 मार्च एवं एक अप्रैल को संचालित होगी। अहमदाबाद से सुबह 9:10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी।

वापसी में दानापुर से रात 11:50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इसके अलावा प्रयागराज छिवकी के रास्ते गोंदिया-छपरा होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को गोंदिया से एवं 13 मार्च को छपरा से चलेगी। 08863 गोंदिया से सुबह पांच बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी।

ये भी पढ़ें:बच्चों के सामने पति और देवर ने महिला को उतारा मौत के घाट, पहले मारी गोली फिर रें

चर्लपल्ली तक ही जाएगी होली स्पेशल

सूबेदारगंज से सिकंदराबाद के लिए चल रही होली स्पेशल ट्रेन का संचालन चर्लपल्ली तक होगा। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 04121 का संचालन प्रत्येक शुक्रवार की रात आठ बजे होगा, जबकि चर्लपल्ली से ट्रेन नंबर 04122 प्रत्येक शनिवार शाम साढ़े चार बजे चलेगी। 22 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के 11, एसी श्री के दो, सामान्य श्रेणी के सात एवं एसएलआर श्रेणी के दो कोच रहेंगे।

तेलंगाना और मुंबई के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे होली पर लम्बी दूरी की विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। मुंबई और तेलंगाना के लिए प्रयागराज होकर ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर-महबूबनगर (तेलंगाना) 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को प्रयागराज होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 05303 सुबह साढ़े चार बजे गोरखपुर से चलकर सुबह 11:10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। कानपुर के गोविंदपुरी, झांसी, रानी कमलापति, इटारसी, नागपुर होते हुए महबूबनगर पहुंचेगी।

वापसी में महबूबनगर से ट्रेन नंबर 05304 प्रत्येक सोमवार 10 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी। ये प्रयागराज में सुबह 10:20 बजे आएगी। गोरखपुर से लोकमान्य तिलक के लिए ट्रेन नंबर 05325 प्रत्येक मंगलवार व शनिवार 11 मार्च से 22 मार्च तक शाम सात बजे चलेगी। रात 1:40 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। वापसी में लोकमान्य तिलक से ट्रेन नंबर 05326 प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार 13 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी। लोकमान्य तिलक से सुबह 10:20 बजे चलकर दोपहर 1:40 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।