Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Coaching Institute Manager Asks for help fearing Attack today after 1 crore extortion money denied

रंगदारी मांगने वालों से जान का खतरा, आज हो सकता है हमला; कोचिंग संचालक ने लगाई मदद की गुहार

यूपी के प्रयागराज में एक कोचिंग संस्थान से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। इस मामले में कोचिंग संचालक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि उसकी जान को खतरा है और आज उसपर और उसके कोचिंग संस्थान पर हमला हो सकता है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 13 Sep 2024 06:28 AM
share Share

यूपी के प्रयागराज में एक कोचिंग संस्थान से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। इस मामले में कोचिंग संचालक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि उसकी जान को खतरा है और आज उसपर और उसके कोचिंग संस्थान पर हमला हो सकता है। उसने पोस्ट के जरिए सुरक्षा की गुहार लगाई है और पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। इससे पहले कोचिंग संचालक से सीसीटीवी फुटेज साझा करके बताया था कि उससे रंगदारी की मांग की गई है और कोचिंग में घुसकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।

कोचिंग संचालक विवेक कुमार ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं इस ट्वीट के माध्यम से पुलिस प्रशासन, सीएम योगी आदित्यनाथ जी को सूचित कर रहा हूं कि मेरी जान को खतरा है। मुझपर और मेरे संस्थान पर फिर से हमला करने की योजना बना रहे हैं। अगर मेरी जान जाने से ही इस व्यवस्था में सुधार होगा तो मुझे हंसते हुए मंजूर है। आगे प्रशासन और मुख्यमंत्री जी देखें। इस पोस्ट में उन्होंने प्रयागराज पुलिस, यूपी पुलिस, यूपी डीजीपी, सीएम ऑफिस, यूपी सरकार और योगी आदित्यनाथ ऑफिस को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़े:प्रयागराज में कोचिंग संचालक से मांगी एक करोड़ की रंगदारी,जान से मारने की धमकी दी

इससे पहले विवेक कुमार से सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि उनसे पहले 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रकम न चुकाने पर 10 सितंंबर को उनके कोचिंग में 10-12 लोग घुस आए और 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। ये लोग गाली और धमकी देते हुए कहा कि कोचिंग चलाने के लिए रकम चुकाए नहीं तो काटकर गंगा में बहा दिया जाएगा। कोचिंग संचालक ने सीसीटीवी फुटेज की वीडियो भी शेयर की जिसमें लोग दिख रहे हैं।

विवेक कुमार ने कहा था कि मैं एक पैसा रंगदारी का नहीं दूंगा। अगर माननीय मुख्यमंत्री जी कहेंगे तो मैं चाहे कर्ज लेना पड़े या खुद को बेचना पड़े 1 करोड़ रुपए अपनी और संस्थान की सुरक्षा के लिए उन्हें दे दूंगा पर मैं गुंडों को एक पैसा नहीं दूंगा। यही मेरा पक्ष है, मेरी किसी से भी किसी भी प्रकार की कोई निजी या कैसी भी दुश्मनी नहीं थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें