Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Atiq Ahmed Gang Members Demands 20 lakh rupees Extortion Money From Retired Armymen

अतीक की मौत के बाद भी नहीं थमा आतंक, गुर्गों की गैंग ने रिटायर्ड फौजी से मांगी रंगदारी

प्रयागराज में माफिया अतीक के गुर्गों का कारनामा थम नहीं रहा है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में माफिया के करीबी गुर्गे रहे स्व. नसीम अहमद उर्फ नस्सन के बेटों जीशान अहमद एवं अल्फैज अहमद ने रिटायर्ड फौजी से 20 लाख की रंगदारी मांगी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 13 Sep 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में माफिया अतीक के गुर्गों का कारनामा थम नहीं रहा है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में माफिया के करीबी गुर्गे रहे स्व. नसीम अहमद उर्फ नस्सन के बेटों जीशान अहमद एवं अल्फैज अहमद ने रिटायर्ड फौजी से 20 लाख की रंगदारी मांगी है। आरोपियों ने धमकाया कि जमीन पर मकान निर्माण कराना है तो 20 लाख रुपये देनी होगी। अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। एयरपोर्ट पुलिस ने दो नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

रिटायर्ड फौजी श्रीकांत प्रधान निवासी शाहा उर्फ पीपल गांव कटहुला गौसपुर में अपने प्लार्ट पर निर्माण करा रहा है। तहरीर दी है कि वह सरिया एवं सबमर्सिबल के बोर का भुगतान करने के लिए एक लाख रुपये लेकर अपने प्लाट पर गए थे। तभी मंगलवार की शाम पांच बजे जीशान अहमद व अल्फैज अहमद पुत्रगण स्व. नसीम अहमद उर्फ नस्सन और उसके साथ 20 व्यक्ति आए। जीशान अहमद और अल्फैज अहमद ने असलहा सटाकर गाली दी और जेब में रखे एक लाख रुपये, सबमर्सिबल का स्टार्टर, कागजात आदि मारपीट कर छीन लिए।

ये भी पढ़ें:बदमाशों ने दुकानदार को जगाकर मांगी सिगरेट, मना करने पर गर्दन पर दाग दी गोली

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उन्हें धमकाया कि मकान का निर्माण कराना है तो 20 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी। वर्ना तुम्हारे मकान का निर्माण नहीं होगा। यदि निर्माण कराओगे तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। अभी तुम्हें पता नहीं है कि मैं अतीक का रिश्तदार हूं। तहरीर पर एयरपोर्ट पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांचमेंजुटीहै।

बता दें कि पिछले साल पूर्व सांसद और माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था। भले ही अतीक की मौत को एक साल से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन अब तक भी उसके गुर्गों ने लोगों को परेशान करना बंद नहीं किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें