Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Allahabad University Urdu Maths Teachers Vacancy Interview From 5 November

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में होगी उर्दू-गणित के शिक्षकों की भर्ती, पांच नवंबर से इंटरव्यू

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में उर्दू के शिक्षकों की भर्ती के लिए पांच से इंटरव्यू होगा। इविवि ने दो विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया। गणित विषय के लिए छह और सात नवंबर को इंटरव्यू प्रस्तावित है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 1 Nov 2024 06:28 AM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो विषयों के शिक्षक भर्ती (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए बुधवार को इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उर्दू विषय का इंटरव्यू पांच और गणित विषय का इंटरव्यू छह अक्तूबर से प्रस्तावित है। यह इंटरव्यू इविवि के गेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से आयोजित किया जाएगा। इविवि की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार उर्दू विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पीडब्ल्यूडी ए वर्ग के आठ, ओबीसी वर्ग के 16 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

शॉर्टलिस्ट किए सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू पांच नवंबर को प्रस्तावित है। इसी दिन एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए काल किया गया है। इसी दिन प्रोफेसर पद में ओबीसी वर्ग के तीन और अनारक्षित वर्ग के चार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। उर्दू विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अनारक्षित वर्ग के 24 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी इंटरव्यू छह नवंबर को प्रस्तावि है।

ये भी पढ़ें:ब्राजील, अमेरिका, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में छाया महाकुंभ, जमकर आ रहे हिट्स

गणित विभाग में प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के आठ और ओबीसी वर्ग के चार अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है। इन सभी का इंटरव्यू छह नवंबर को संभावित है। एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 16, ओबीसी वर्ग के 11, एससी वर्ग के छह अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया है। इन सभी को सात नवंबर को इंटरव्य होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 20 और ओबीसी वर्ग के 17 अभ्यर्थियों को आठ नवंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ईडब्ल्यूएस के आठ, एसटी के आठ अभ्यर्थियों को सात नवंबर को इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें