Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj 12th class student killed Neighbor for ATM and phone burnt body on bed

12वीं के छात्र ने की थी पड़ोसी की हत्या, बेड पर रखकर फूंका शव, फिर एटीएम से शुरू की शॉपिंग

प्रयागराज के करेली में 20 अगस्त की रात रिटायर लोको पायलट आनंद प्रकाश श्रीवास्तव की झुलसने मौत नहीं हुई थी, बल्कि मोबाइल लूटने के चक्कर में 12वीं के छात्र ने उनका कत्ल किया था। आरोपी ने कत्ल के बाद शव को आग लगा दी और फिर मोबाइल का सिम निकालकर फरार हो गया था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 18 Sep 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज के करेली में 20 अगस्त की रात रिटायर लोको पायलट आनंद प्रकाश श्रीवास्तव की झुलसने मौत नहीं हुई थी, बल्कि मोबाइल लूटने के चक्कर में 12वीं के छात्र ने उनका कत्ल किया था। आरोपी ने कत्ल के बाद शव को आग लगा दी और फिर मोबाइल का सिम निकालकर फरार हो गया था। पुलिस भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला समझकर शांत थी। इस दौरान परिजन आनंद प्रकाश का खाता बंद कराने के लिए पुलिस के पास पहुंचे।

जांच में पता चला कि आनंद की मौत के बाद भी उनके बैंक खाते से रकम निकल रही है। यह सुनकर पुलिस सन्न रह गई। मामला एसीपी अतरसुइया पुष्कर वर्मा तक पहुंचा। उन्होंने मामले के खुलासे के लिए उपनिरीक्षक बनवारी लाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जिसके बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें:UP Floods: गंगा-यमुना का जलस्तर घटा फिर भी बाढ़ से राहत के आसार नहीं, अब बैराज स

हत्या के बाद खरीदा था डेढ़ लाख का फोन
आनंद प्रकाश घर में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी और बच्चे भी नहीं थे। वह मोहल्ले में किसी से मतलब नहीं रखते थे। पुलिस जांच में जुटी तो पता चला कि आनंद प्रकाश के एटीएम कार्ड से एक दुकान को डेढ़ लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अलावा कई अन्य महंगी खरीदारी हुई है। आनंद के खाते में लगभग 20 लाख रुपये थे। जिसमें से आरोपी ने लगभग 5.50 लाख रुपये खर्च किए थे। इस पर पुलिस मोबाइल दुकान पर पूछताछ कर आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी छात्र को निहालपुर चरही तिराहा, करेली के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से एक आईफोन, एक ईयर बड्स कवर सहित और इंडियन बैंक का एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ।

15 अगस्त की रात ही चुराया था एटीएम कार्ड
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने जो कहानी बयां उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपी एक अंग्रेजी स्कूल में 12वीं का छात्र है। उसके पिता कौशाम्बी में कारोबार करते हैं। करेली में मृतक के घर के पास ही उसका घर है। उसने पुलिस को बताया कि एक दिन आनंद प्रकाश ने उसे घर में किसी काम से बुलाया। बात-बात में आनंद ने बता दिया कि उनके खाते में लाखों रुपये हैं। यहीं से आरोपी ने उनका एटीएम कार्ड लूटने का इरादा बनाया और 15 अगस्त की रात में उसने एटीएम कार्ड चुरा लिया।

मोबाइल लूटने पहुंचा तो कर दिया कत्ल
पुलिस के मुताबिक आनंद के एटीएम कार्ड से अधिक रकम निकालने पर ओटीपी उनके मोबाइल पर आ रहा था। इस पर आरोपी 20 अगस्त की रात मोबाइल चुराने के इरादे से आनंद प्रकाश के घर में घुसा लेकिन वह जग गए। इस दौरान आपाधापी में गले में दरवाजा लगने से आनंद की मौत हो गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे आनंद
अगले दिन वह फिर आनंद के घर पहुंचा और खून साफ कर शव को बिस्तर पर रखकर आग लगा दी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत की बात मानकर मामले को ठंडे बस्ते मेंडालदियाथा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें