Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Half Encounter in bareilly caught gang rape accused shot in leg one constable injured

यूपी पुलिस हाफ एनकाउंटर में गैंग रेप आरोपी के पैर में मारी गोली, मुठभेड़ में सिपाही भी घायल

  • शाहजहांपुर के रोजा थाना पुलिस टीम ने किशोरी से गैंगरेप के दो आरोपियों को मुठभेड़ में देर रात दबोच लिया था। एक आरोपी को जेल भेज दिया गया। नाबालिग होने के कारण एक अन्य आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, शाहजहांपुरWed, 5 Feb 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस हाफ एनकाउंटर में गैंग रेप आरोपी के पैर में मारी गोली, मुठभेड़ में सिपाही भी घायल

शाहजहांपुर के रोजा थाना पुलिस टीम ने किशोरी से गैंगरेप के दो आरोपियों को मुठभेड़ में देर रात दबोच लिया था। एक आरोपी को जेल भेज दिया गया। नाबालिग होने के कारण एक अन्य आरोपी को किशोर न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक सिपाही भी जख्मी हुआ। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को ताबड़तोड़ दबिशें दीं।

रोजा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में ग्रामीण ने बताया था कि उसकी बेटी की उम्र 15 साल है। बेटी 29 जनवरी की सुबह गणित की कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। रास्ते में तसब्बर व उसके साथी ने बेटी को रोका। तसब्बर बेटी को चाकू के दम पर जंगल में ले गया। इसके बाद दोनों ने दुष्कर्म किया। कुंवरपाल ने वीडियो बनाई। इसी दौरान उधर से गुजरे युवक के बचाने पर उसे पीटा। जबरदस्ती किशोरी से उसके भी संबंध बनवाए। उसका भी वीडियो बनाया।

ये भी पढ़ें:485 किमी पैदल चलकर सचिन पहुंचे संगम, हाथरस से प्रयागराज की पूरी की यात्रा

शिकायत करने पर किशोरी को मारने व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। वीडियो वायरल करने पर किशोरी ने पिता को पूरी बात बताई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। आरोपियों की तलाश में दो टीमें गठित कीं। देर रात पुलिस ने सीतापुर-लखीमपुर हाईवे वाली नहर पास स घेराबंदी की। लखीमपुर खीरी की ओर भागने के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में तसब्बर बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। नाबालिग आरोपी का भागने के दौरान पैर फ्रैक्चर हो गया।

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा

मीरानपुर कटरा थाना पुलिस टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे के वांछित चल रहे आरोपी विजय निवासी ग्राम दिउरिया थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत को दबोच जेल भेजा। बता दें कि पिछले साल 16 नवंबर को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पाक्सो भी लगा था। मंगलवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रेलवे फाटक खुदागंज रोड निर्माणाधीन पुल के पास से दबोचा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें