Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Encounter Sharp Shooter who killed businessman caught revealed sons gave him murder contract

बेटों ने सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, पुलिस एनकाउंटर में शार्प शूटर गिरफ्तार

शामली के चर्चित होटल व्यवसायी हिस्ट्रीशीटर शिव कुमार उर्फ गुड्डन कांबोज हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के दो बेटों औऱ दो शार्प शूटरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक शार्प शूटर मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, शामलीSun, 8 Sep 2024 06:11 AM
share Share

शामली के चर्चित होटल व्यवसायी हिस्ट्रीशीटर शिव कुमार उर्फ गुड्डन कांबोज हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के दो बेटों औऱ दो शार्प शूटरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक शार्प शूटर मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि उसके दो बेटों ने दस लाख की सुपारी देकर पिता की हत्या कराई। हत्या का कारण प्रोपर्टी विवाद था।

पुलिस ने खुलासा किया
गुड्डन के दोनों बेटों ने ही मेरठ के दो शार्प शूटरों को 10 लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या कराई थी। शनिवार की देर रात पुलिस की सिंभालका बाईपास के पास शार्प शूटरों से मुठभेड़ हो गई। एसपी राम सेवक गीतम ने बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली कि सिंभालका बाईपास के पास कुछ बदमाश एक नलकूप के पास बैठे हैं। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो दो बदमाश मौके से भागने लगे। एक बदमाश ने दरोगा पवन की रिवाल्वर छीन ली और दो हवाई फायर भी किए। इसके बाद जवाबी फायरिंग में मेरठ के बटावली गांव निवासी शार्प शूटर जयवीर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

जबकि दूसरे शार्प शूटर जयवीर के सगे भतीजे आशू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शार्प शूटरों के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, एक तमंचा, पल्सर बाइक बरामद की गई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ने बताया कि शार्प शूटरों ने गुड्डन की हत्या को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने शार्प शूटरों के अलावा गुड्डन की पहली पत्नी के बेटे सोनू कांबोज, मोहित कांबोज, अन्य व्यक्ति ओमबीर, रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला
गत रविवार 1 सितंबर कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले होटल व्यवसाय हिस्ट्रीशीटर शिवकुमार उर्फ गुड्डन कंबोज की पूर्वी यमुना नहर पटरी पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी । एसपी ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया था । तब से ही पुलिस मामले के खुलासे में लगी थी।

तीन करोड़ की संपत्ति छोटी पत्नी के नाम करने से खफा थे दोनों बेटे
एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गुड्डन के गिरफ्तार बेटे सोनू और मोहित ने उन्हें गुड्डन को मारने के लिए 10 लाख रुपये में सुपारी दी थी। गुड्डन की दो शादी हुई थी। गुड्डन ने अपनी दूसरी छोटी पत्नी के नाम करीब तीन करोड़ की प्रॉपर्टी हाल ही में की थी। इसको लेकर आए दिन दोनों बेटों और अपनी पहली पत्नी के साथ झगड़ा रहता था। जिसके कारण दोनों बेटों ने ही हत्याकाँड का षडयंत्र रचा था।

एसपी ने बताया कि हत्या करने के लिए मृतक के बेटे सोनू कांबोज ने शार्प शूटर जयवीर को अपनी लाइसेंसी पिस्टल और गोलियां दी थी जबकि दूसरा शार्प शूटर मेरठ से ही तमंचा लेकर पहुंचा था। लाइसेंसी पिस्टल से घटना घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी बेटों से पूछताछ में पता लगा दोनों पहले से ही पिता की हत्या करने के फिराक में थे।शार्प शूटर जयवीर को कुछ दिन पूर्व ही हत्या की सुपारी दी थी। पांच हजार रुपये एडवांस दिए गए थे जबकि बाकी रुपये काम हो जाने के बाद देने की बात तय की गई थी।

रेलपार में राहुल के घर रुके थे दोनों शार्प शूटर
शार्प शूटर हत्या को अंजाम देने के लिए एक दिन पहले 31 अगस्त को शामली आ गए थे। शामली में दोनों बेटों ने रेलपार कालोनी के रहने वाले अपने दोस्त आरोपी राहुल शर्मा के यहां पर दोनों शार्प शूटरों को रुकवाया। सुबह को दोनों शार्प शूटर चादर ओढ़कर पूर्वी यमुना नहर के पास गए, जहां पर दोनों ने गोली मारकर गुड्डन की हत्या कर दी और मेरठफरारहोगए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख