Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up police encounter in the early morning two miscreants shot absconded after looting

सुबह-सुबह यूपी पुलिस का एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली; लूट कर थे फरार

  • मुरादाबाद में रविवार की सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लग गई। गोली लगने से घायल बदमाश वहीं गिर गए। पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 11:22 AM
share Share

यूपी के मुरादाबाद में रविवार की सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लग गई। गोली लगने से घायल बदमाश वहीं गिर गए। फिर पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर हाल में हुई डकैती की एक वारदात में शामिल रहने का आरोप है। एनकाउंटर के दौरान बदमाशों का एक और साथी भी था जो भागने में कामयाब रहा।

एनकाउंटर मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में हुआ है। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस चेंकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्‍हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके। रुकने की बजाए उन्‍होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसी दौरान पुलिस की गोली रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के अर्जुन और संभल के पवन कुमार को लगी। वे वहीं गिर गए। इसके बाद पुलिस ने उन्‍हें पकड़ लिया। घायल होने की वजह से पुलिस ने दोनों बदमाशों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों पर बीते मंगलवार को कटघर के सैफपुर पल्‍ला गांव के जनसेवा केंद्र संचालक राहुल से लूट को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस को तभी से उनकी तलाश थी। एनकाउंटर के दौरान दोनों के साथ मौजूद रहे उनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें