Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up police constable shot in the neck in mathura condition critical two arrested

मथुरा में यूपी पुलिस के सिपाही को गर्दन में गोली मारी, हालत गंभीर; दो गिरफ्तार

  • मथुरा में एक सिपाही को गोली मार दी गई। गोली सिपाही की गर्दन पर लगी। उस तरफ से गुजर रहीं महिला थाना प्रभारी ने सड़क किनारे पड़े सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के मथुरा में सदर थाना क्षेत्र स्थित टैंक चौराहे पर झगड़े के बाद एक सिपाही को गोली मार दी गई। गोली सिपाही की गर्दन पर लगी। इसी दौरान वहां से गुजर रहीं महिला थाना प्रभारी ने सड़क किनारे पड़े सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर है। सिपाही बदायूं पुलिस लाइन में तैनात है। आरोपियों में चचेरा भाई और पड़ोसी हैं। पिता ने चार लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है।

रोशन विहार कालोनी, लक्ष्मी नगर, थाना जमुनापार निवासी अजीत कुमार बदायूं जिले में सिपाही के पद पर तैनात है। 10 दिन की छुट्टी पर अपने घर मथुरा आया था। देर रात वह घर से करीब साढ़े नौ बजे बाइक लेकर निकला था। उसके साथ उसके दो दोस्त सौरभ और अनूप भी थे। रात करीब सवा 12 बजे टैंक चौराहे के पास उसके चार पड़ोसी युवक मिल गए। आरोप है कि यहां चारों का सिपाही से झगड़ा हो गया। इसी दौरान आरोपी अनिल चौधरी ने सिपाही अजीत को गोली मार दी। गले में गोली लगने से अजीत गिर पड़ा। वहां से गुजर रही महिला थाना प्रभारी रंजना सचान ने खून से लथपथ पड़े अजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सिपाही की हालत गंभीर है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने आरोपियों की तलाश में चार टीमें गठित की गई हैं। सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने बताया कि दो आरोपी नीरज और अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीमें अन्य की तलाश कर रही है।

पहले के विवाद में पड़ोसी बने दुश्मन

सिपाही के पिता ने बताया कि बेटे के दोस्त अनूप निवासी प्रीति विहार कालोनी और सौरभ निवासी रोशन विहार से जानकारी मिली कि अजीत को टैंक चौराहे पर पूर्व में हुए विवाद को लेकर अनिल निवासी मीरा विहर, अनिल निवासी जमुनापार, नीरज निवासी जमुनापार और अमित फौजी निवासी बालाजीपुरम ने तमंचे से गोली मार दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें