Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police constable recruitment exam Countdown begins CM Yogi is also monitoring know the preparations

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का काउंट डाउन शुरू, सीएम योगी भी कर रहे मानीटरिंग, जानिए तैयारियां

  • यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। यह परीक्षा प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भी 23 अगस्त से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बेहद गम्भीर है। उनकी सख्ती को देखते हुए ही विभिन्न जांच एजेन्सियां चौतरफा सर्विलांस में जुट गई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 02:44 PM
share Share

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो गया है। यह परीक्षा प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भी 23 अगस्त से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बेहद गम्भीर है। उनकी सख्ती को देखते हुए ही विभिन्न जांच एजेन्सियां चौतरफा सर्विलांस में जुट गई है। परीक्षा केन्द्रों पर एसटीएफ, एलआईयू और क्राइम ब्रांच का ऐसा घेरा तैयार किया गया है, जिसमें परिन्दा भी पर नहीं मार सकेगा। आधुनिक तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। परीक्षा केन्द्रों के रास्ते पर सीसी कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही ड्रोन से संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की जाएगी।

23 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाली इस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 67 जिलों में 1174 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनकी सुरक्षा के लिए एडीएम, एएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा में रहेंगे। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस के साथ ही कई अन्य जांच एजेन्सियां भी जुटी हुई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिये हर छोटे-छोटे पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। एसटीएफ के अलावा ट्रैफिक, रेलवे व डायल-112 के साथ ही सभी जोन के एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी तक को अलर्ट कर दिया गया है। अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त सीसी टीवी लगवाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र के अंदर एक सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेगा।

परीक्षार्थी के घर पहुंचने तक एजेन्सियां रहेगी सतर्क

डीजीपी ने बताया कि परीक्षा के दो दिन पहले से लेकर परीक्षा खत्म होने के बाद तब तक पुलिस व अन्य जांच एजेन्सियां सतर्क रहेंगी जब तक अभ्यर्थी और उनके अभिभावक अपने घर तक न पहुंच जाएं। रेलवे, बस, मेट्रो स्टेशन, टैक्सी स्टैंड, होटल-रेस्त्रां पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी पुलिस रहेगी। साथ ही परीक्षा के दिन भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगा।

परीक्षा केन्द्र के आस पास दुकानों पर रहेगी नजर

परीक्षा केन्द्र के आसपास फोटो कॉपी, दुकानें व साइबर कैफे पर भी पुलिस की नजर रहेगी। केन्द्रों के पास संबंधित थाने के पुलिसकर्मी के अलावा पुलिस वाहन भी मुस्तैद रहेंगे। केन्द्र के एकदम पास ठेला दुकानें नहीं लगने दी जायेंगी। डीजीपी ने यह भी कहा है कि जिन शहरों में परीक्षा केन्द्र नहीं बने हैं, वहां भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए भी अस्पताल चिन्हित कर लिए गए हैं।

अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर

अफवाहों पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया सेल, एलआईयू और अन्य एजेन्सियों को सतर्क कर दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि परीक्षा के बारे में कोई भी अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी गलत पोस्ट का तुरन्त संज्ञान लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें