UP Top News Today: योगी आदित्यनाथ का धुआंधार प्रचार, लखनऊ की सड़कों पर आज से डबल डेकर बस
- सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। शनिवार को अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर रैली को सम्बोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इसके पहले आज सुबह उन्होंने लखनऊ में 65 सीटर डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
UP Top News Today 09 November 2024: यूपी में नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को धुआंधार प्रचार किया। अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आपकी भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। कश्मीर को एक बार फिर से मजहबी उन्माद के कोढ़ में बदलने का कुत्सित प्रयास हो रहा है। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर 56 लाख गरीबों के आवास बन गए हैं। हमने विरासत के प्रतीक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी अलीगढ़ में की है।
इसके पहले शनिवार की सुबह सीएम योगी ने लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन किया। आज लखनऊवासियों को डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी सिटी बस का तोहफा भी मिला। सीएम योगी 65 सीटर डबल डेकर बस को शनिवार की सुबह इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस में पहले दिन ट्रायल रन के दौरान स्कूली बच्चों को सफर कराया गया। यह बस गोमतीनगर के लखनऊ दर्शन, अम्बेडकर पार्क होते हुए 1090 के बाद जनेश्वर मिश्र पार्क होते हुए वापस इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान आएगी। नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से बस का रूट और किराया तय कर दिया गया है। आम जनता को 10 नवंबर से डबल डेकर बस से सफर करने का मौका मिलेगा।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
'एनकाउंटर वालों का काउंट डाउन…', 'खजांची' के बर्थडे पर सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर साल खजांची का जन्मदिन मनाते हैं। शनिवार को खजांची का जन्मदिन मनाने के बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंन्स को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'जो एनकाउंटर वाले हैं, उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है।'
पूरी खबर यहां पढ़ें: 'एनकाउंटर वालों का काउंट डाउन…', 'खजांची' के बर्थडे पर सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश
वर्दी पहनकर 8 साल से बना रही थी भौकाल, एक झलक में खुल गया महिला दरोगा का राज
देवरिया में एक असली पुलिसवाले के सामने एक फर्जी महिला दरोगा का राज सिर्फ एक झलक में खुल गया। यह फर्जी महिला दरोगा पिछले आठ साल से खाकी वर्दी पहनकर भौकाल बनाती थी। देवरिया की खामपार पुलिस ने भिंगारी बाजार से फर्जी महिला दरोगा को तब पकड़ा जब वह एक शख्स की बाइक पर पीछे बैठकर कहीं जा रही थी। फर्जी महिला दरोगा वर्दी में थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: वर्दी पहनकर 8 साल से बना रही थी भौकाल, एक झलक में खुल गया महिला दरोगा का राज
पहली के रहते दूसरी पत्नी ले आया पति, दोनों के झगड़े में चली गई मासूम की जान
अयोध्या में दो पत्नियों के बीच हुए झगड़े के बाद एक डेढ़ महीने की मासूम की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद भी झगड़ा शांत नहीं हुआ। दोनों एक-दूसरे को बच्ची की मौत का जिम्मेदार ठहराती रहीं। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पहली के रहते दूसरी पत्नी ले आया पति, दोनों के झगड़े में चली गई मासूम की जान
योगी सरकार ने इस विभाग के सबसे भ्रष्ट अधिकारियों की मांगी लिस्ट, होगा ऐक्शन
भ्रष्ट अफसरों की अब खैर नहीं है। उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश भर से राज्य कर विभाग के सबसे भ्रष्ट और खराब छवि वाले अधिकारियों की लिस्ट मंगाई है। प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज ने इस संबंध समीक्षा बैठक के दौरान सभी जोनल आयुक्तों और संयुक्त आयुक्तों को निर्देश दिए। हर जिले में सचल दल और विशेष जांच दल (एसआईबी) के एक-एक सर्वाधिक भ्रष्ट अफसर के नाम मांगे गए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: योगी सरकार ने इस विभाग के सबसे भ्रष्ट अधिकारियों की मांगी लिस्ट, होगा ऐक्शन
आगरा Expressway पर हादसा, ट्रेलर से टकराई कार, तीन की मौत; दो घायल
लखनऊ के काकोरी में आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 289 के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। भयानक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। टक्कर के बाद सभी लोग कार में फंस गए थे। जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस और दमकल कर्मियों को करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा Expressway पर हादसा, ट्रेलर से टकराई कार, तीन की मौत; दो घायल
यूपी के गांव में 40 कुंवारी लड़कियों को बता दिया गर्भवती, बधाई संदेश से हड़कंप
वाराणसी के एक गांव में 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती बताए जाने से हड़कंप मच गया। दिवाली पर मोबाइल पर आए बधाई संदेश ने इन लड़कियों के होश उड़ा दिए। साथ ही उनके परिवारीजनों को भी हैरत में डाल दिया। गांव से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कंप मच गया। बात अधिकारियों तक पहुंची तो मामले की जांच हुई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के गांव में 40 कुंवारी लड़कियों को बता दिया गर्भवती, बधाई संदेश से हड़कंप
‘मुझे 72 नहीं सिर्फ 2 हूर ही काफी’, रंगीन मिजाजी में फंसा भाजपा नेता
बार-बार हनीट्रैप का शोर उठाने वाला भाजपा नेता रंगीन मिजाजी के चक्कर में बुरा फंस गया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी का महिला नेत्री से बातचीत का अश्लील और गाली गलौज से भरा कथित ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें महिला नेत्री से कहा जा रहा है कि मुझे 72 नहीं सिर्फ दो हूर ही काफी हैं। दावा किया जा रहा है कि यह आवाज अनीस अंसारी की है। ऑडियो ने भाजपा में बरेली से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ‘मुझे 72 नहीं सिर्फ 2 हूर ही काफी’, रंगीन मिजाजी में फंसा भाजपा नेता
UP AQI Today: पश्चिम यूपी संग लखनऊ की भी हवा जहरीली, जानें अपने शहर का एक्यूआई
वाहनों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ के सभी इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। पश्चिम यूपी में दिवाली के पहले से ही तेजी से वायु प्रदूषण बढ़ा। अब लखनऊ में भी जो इलाके ग्रीन यानी सुरक्षित जोन में थे वे भी शुक्रवार की शाम तक यलो जोन में आ गए। एक्यूआई और बढ़ गया है। छुट्टी और पर्व की वजह से शहरों में वाहनों की आवाजाही दो-तीन दिनों से औसत के मुकाबले कम थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP AQI Today: पश्चिम यूपी संग लखनऊ की भी हवा जहरीली, जानें अपने शहर का एक्यूआई
डीडीयू की कुलपति के नाम से वायरल मैसेज से बखेड़ा, कांग्रेस ने बोला हमला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 22 से 24 नवम्बर तक गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के भूमिपूजन के दिन ही एक वायरल मैसेज से बखेड़ा खड़ा हो गया है। व्हाट्सएप मैसेज वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कुलपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, वायरल मैसेज को लेकर डीडीयू प्रशासन ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: डीडीयू की कुलपति के नाम से वायरल मैसेज से बखेड़ा, कांग्रेस ने बोला हमला
6 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, अधिक ब्लीडिंग होने पर छोड़ कर भागे आरोपी
बिजनौर में दो युवकों समेत एक किशोर ने छह साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। अधिक ब्लीडिंग होने पर उसको बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर तीन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 6 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, अधिक ब्लीडिंग होने पर छोड़ कर भागे आरोपी
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।