Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 30 august meerut vande bharat pm narendra modi cm yogi weather politics updates akhilesh mayawati

UP Top News Today: PM मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, बोले-अभी बहुत लंबा सफर तय करना है

  • PM नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ सके हैं। बीते वर्षों में रेलवे ने अपनी मेहनत से दशकों पुरानी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगाई है। लेकिन हमें अभी बहुत लंबा सफर तय करना है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 02:32 PM
share Share

UP Top News Today 30 August 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ सके हैं। बीते वर्षों में रेलवे ने अपनी मेहनत से दशकों पुरानी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगाई है। लेकिन हमें अभी इस दिशा में बहुत लंबा सफर तय करना है। हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक भारतीय रेल गरीब, मध्यम वर्ग सभी के लिए सुखद यात्रा की गारंटी नहीं बन जाती। उधर, मेरठ स्‍टेशन पर मौजूद रहे भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा, "आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है। इसका स्वागत हुआ है। इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी। मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा।"

यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी में गोरखपुर-गोंडा रूट पर मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग को लेकर ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते 2 से 4 अगस्त कुछ ट्रेनें निरस्त तो कुछ डायवर्ट रहेंगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

मैनपुरी में पक्के मकान का लेंटर गिरा, मलबे में दबकर 3 महिलाओं की मौत

मैनपुरी में थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुर में गुरुवार की सुबह 8:30 बजे पक्के मकान का लेटर गिर पड़ा। जिसके मलबे में दबाकर तीन महिलाओं की मौत हो गई और वृद्ध दंपत्ति घायल हो गए। मकान का लेंटर गिरा तो तेज धमाका हुआ और गांव में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटवाया और मालवे में दबे लोगों को बाहर अस्पताल पहुंचाया।

स्‍कूल पहुंची छात्रा ने किया बड़ा खुलासा, टीचरों ने बुलाई पुलिस; फरार हुए घरवाले

कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा को पिता और भाई द्वारा बेचने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के बच्चों के प्रयास से अपनों से बचकर शुक्रवार को छात्रा के स्कूल पहुंचने पर पूरा मामला उजागर हुआ। छात्रा ने भाई-भाभी और पिता पर एक लाख रूपये में सीतापुर निवासी एक व्यक्ति के हाथों बेचने का आरोप लगाया है।

पीटीआर में शिकारियों का दुस्साहस, चीतलों का शिकार कर वन रक्षक की बंदूक लेकर भागे

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में शिकारियों के हौसेल बढ़ गए हैं।दो चीतलों के शिकार की घटना के बाद शिकारियों की तलाश कर रही वन विभाग की टीम से जंगल में छिपे शिकारी वन रक्षक की बंदूक छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर एसपी,डीएफओ समेत अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए गजरौला पुलिस के अलावा एसओजी की टीम को भी लगाया है।

'तुम्‍हारी बेटी की लाश डाक बंगले में..', प्रेमी ही कातिल; लव अफेयर का खौफनाक अंत

अयोध्‍या के गोसाईगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पुराने खंडहर डाक बंगले में युवती का क्षत विक्षत शव मिलने के मामले का अयोध्‍या पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस युवक और मारी गई लड़की का पिछले तीन साल से लव अफेयर था।

हम सफल हुए...सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बोले DGP; बताया आगे का प्‍लान

यूपी में पांच दिनों में आयोजित की गई सिपाही भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन है। पहली पाली की परीक्षा के दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से कहा, 'मुझे लगता है कि देश और विश्व की सबसे बड़ी पुलिस की परीक्षा है जिसको सकुशल संपन्न कराने में हम लोग सफल हुए हैं।'

जिसने बताकर दिए 5 लाख के ‘जाली’ नोट, व्‍यापारी ने उसी को जानबूझकर दिए असली 2 Cr

गोरखपुर में पुलिस ने जालसाजी के एक अजीबोगरीब और बहुत बड़े मामले का खुलासा किया है। इस वारदात में एक शख्‍स ने कोलकाता के एक व्‍यापारी को बताकर पांच लाख रुपए के जाली नोट दिए। व्‍यापारी ने न सिर्फ ये नोट लिए बल्कि उस शख्‍स को 50 लाख असली रुपए भी दे दिए। यही नहीं वह डेढ़ करोड़ और रुपए उस शख्‍स को देने के लिए उतावला हो गया। इतने सारे रुपए लेकर वह व्‍यापारी, जाली नोट वाले शख्‍स से मिलने कोलकाता से गोरखपुर भी आ गया।

संपत्ति हड़पने को गैंगरेप की कहानी रची, मेडिकल में सामने आई सच्चाई और फिर हुआ ये

प्रयागराज के गंगापार में सरायममरेज पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है। गैंगरेप का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला और उसके परिचित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को जांच में पता चला कि महिला ने गैंगरेप का फर्जी केस दर्ज कराया है। अपने जेठ को फंसाने और ससुराल की संपत्ति हड़पने के लिए परिचित के कहने पर गैंगरेप की फर्जी साजिश रची थी।

यूपी में अब अवैध निर्माणों को किया जाएगा वैध, करना होगा ये काम

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) विभिन्न योजनाओं के लिए शहर से सटे ग्रामीण इलाके में जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी कर रहा है। पीडीए जमीन अधिग्रहण कर कोई योजना बनाता है तो इसका लाभ आसपास अवैध निर्माण करने वालों को भी मिलेगा। अवैध प्लॉटिंग में जमीन खरीदकर बनाए गए मकान भी वैध होंगे, लेकिन इसके लिए 50 फीसदी कीमत चुकानी होगी।

लेडी डॉक्‍टर से ICU में छेड़छाड़, अस्‍पताल के मालिक का रिश्‍तेदार के खिलाफ FIR

बुलंदशहर के नगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ आईसीयू में घुसकर छेड़छाड़ की गई। महिला चिकित्सक के बार-बार मना करने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पीड़िता ने अस्पताल के मैनेजर से शिकायत की, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिनके सिर पर बाल नहीं... लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश का योगी पर तीखा तंज

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने उनकी टोपी पर तंज कसा था। सपा प्रमुख ने कहा है कि जो लोग उनकी और उनकी पार्टी की लाल टोपी की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें खुद भी एक टोपी की आवश्यकता हो सकती है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सपा की लाल टोपी लाल है और कारनामे उसके काले हैं।

यूपी से बिहार की 10 जोड़ी ट्रेनें निरस्त, 15 बदले रूट से जाएंगी, देखें लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी में गोरखपुर-गोंडा रूट पर मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग को लेकर ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते 2 से 4 अगस्त कुछ ट्रेनें निरस्त तो कुछ डायवर्ट रहेंगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

 

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें