Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 28 october diwali 2024 chhath puja bjp meeting cm yogi adityanath akhilesh yadav mayawati

UP Top News Today: गोंडा में फूड पॉइजनिंग से दो दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ी, मोहित के परिवार से मिले CM योगी

  • UP Top News Today: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ के चिनहट में पुलिस कस्‍टडी में मारे गए व्यापारी मोहित पांडेय के परिवार से मुलाकात की। उधर, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कोटा से कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 06:30 PM
share Share

UP Top News Today 28 October 2024: गोंडा के बेलसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत तिवारी पुरवा जबरनगर गांव में सोमवार को फूड पॉइजनिंग से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि गांव में दलित बिरादरी के गांव के निरंजन पासवान के यहां रविवार शाम बर्थडे पार्टी थी। इसमें भोजन करने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। प्राथमिक उपचार के बाद 21 लोगों को बेलसर तथा पांच लोगों को एंबुलेंस तरबगंज भिजवाया। सीएससी बेलसर में सभी मरीजों का उपचार डॉक्टर सौरभ तिवारी चीफ फार्मासिस्ट बीके सिंह कर रहे हैं। फिलहाल सबकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ के चिनहट में पुलिस कस्‍टडी में मारे गए व्यापारी मोहित पांडेय के परिवार से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें 10 लाख रुपये की मदद तत्‍काल देने का ऐलान किया। इसके साथ ही, सरकारी आवास, बच्चों की निःशुल्क शिक्षा और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश भी दिया। पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत के बाद विधायक योगेश शुक्ला और पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने उसके परिजनों को सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलवाया। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारीजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी सूरत में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

उधर, दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कोटा से कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में 17 वातानुकूलित ट्री टियर कोच तथा 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच होंगे। इससे कोटा से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगा। सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09803 व 09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर से 10 नवबर, 2024 रविवार एवं गुरुवार को कोटा से और 28 अक्टूबर से 11 नवबर,2024 सोमवार एवं शुक्रवार दानापुर से 05-05 ट्रिप चलेगी।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

बिचौलिया निकला संजय, मुंबई में है फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्‍लेट का खिलाड़ी

गोरखपुर में फर्जी हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के मास्टर माइंड माने जाने वाले संजय गर्ग की गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि संजय गर्ग सिर्फ बिचौलिया है। असली खिलाड़ी मुंबई का सुमित है। संजय गर्ग के ऑर्डर पर सुमित ही फर्जी हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट बनाकर उसे भेजता और वह ऑर्डर के हिसाब से पूरे देश में सप्लाई करता था। संजय से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है।

UP AQI: सांस रोगियों के लिए आए इमरजेंसी वाले दिन, जानें प्रमुख शहरों का हाल

सांस, दमा, अस्थमा, टीबी और सीओपीडी के मरीज सावधान हो जाएं। उनके लिए आने वाले दिन किसी आपातकाल (इमरजेंसी) से कम नहीं हैं। खराब हवा के कारण ब्रोंकाइटिस अटैक का खतरा है। हवा में धनतेरस से शुरू होने वाली आतिशबाजी का जहर और घुलेगा। इसका असर दीवाली के 10 दिनों बाद तक रह सकता है। हवा पहले ही खराब हो चुकी है जबकि अभी आतिशबाजी का दौर शुरू नहीं हुआ है।

बच्‍ची को फुसला कर घर ले गया पड़ोसी, करने लगा रेप की कोशिश, तभी पहुंच गई मां

गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची से घर में बुलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रविवार की रात नौ बजे के करीब सूचना के बाद पुलिस भी गांव में पहुंच गई, लेकिन आरोपित फरार हो गया था। पुलिस पीड़िता को अस्पताल भेजने के साथ ही आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की उम्र 25 वर्ष के करीब बताया जा रहा है।

यूपी के इस जिले में 256 बेसिक स्कूलों की संवरेगी सूरत

सहारनपुर में बेसिक स्कूलों में लगातार सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा हैं। इसी क्रम में जिलेभर के 256 बेसिक स्कूलों में टाइलीकरण का कार्य होगा। मिशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में टाइलीकरण कार्य किया जा जाएगा। कुछ स्कूलों में इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया हैं। जल्द ही सभी स्कूलों में टाइलीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सभी कक्षाओं में टाइलें लगाई जाएंगी।

बिजनौर में किसानों 50% पैसे देने पर मिलेंगे गेहूं के बीज

बिजनौर जिले के किसानों को कृषि विभाग अनुदान पर गेहूं का बीज देगा। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज दिया जा रहा है। किसान को गेहूं की कीमत का 50 प्रतिशत पैसा देकर आसानी से गेहूं का बीज उपलब्ध हो जाएगा। कृषि विभाग के पास किसानों को देने के लिए 7086 कुंतल गेहूं का बीज है। जिले के किसान नवम्बर में गेहूं बुवाई करेंगे। कृषि विभाग किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज दे रहा है।

मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं,अब इमरजेंसी के कर्मचारी नहीं कर पाएंगे लापरवाही

अमेठी के अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा में तैनात डाक्टर, नर्स, वार्डब्वाय व अन्य पैरामेडिकल अब ड्यूटी में लापरवाही नहीं कर पाएंगे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीएमओ ने ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों को सेवा स्थल से ही अपनी लाइव लोकेशन दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इस व्यवस्था के लागू हो जाने पर रात में भी मरीजों को सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

सिखों के बलिदान पर दिखाई फिल्म, शिकायत पर पहुंची पुलिस

महानगर के अतिसंवेदनशील मिश्रित आबादी वाले खटीकान चौराहे पर रविवार देर रात एक फिल्म दिखाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। किसी ने पुलिस को यह खबर दे दी कि धर्म विशेष को लेकर इस तरह खुलेआम फिल्म दिखाई जा रही है, जो तनाव व विवाद का कारण बन सकती है। हालांकि जब तक पुलिस पहुंची, तब तक फिल्म लगभग पूरी दिखाई जा चुकी थी। साथ में यह भी उजागर हुआ कि यह सिखों के बलिदान पर फिल्म दिखाई जा रही है, जिसे लेकर प्रचार रथ अमृतसर से चला है और देश भर में भ्रमण कर रहा है।

हिरासत में मरे मोहित के परिवार से मिले योगी, आर्थिक मदद; बच्चों को मुफ्त शिक्षा

राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडेय की मौत हो गई थी। इसके बाद बवाल मच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारोबारी मोहित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें दस लाख रुपये की मदद किए जाने का ऐलान किया। साथ ही, अधिकारियों को आवास, बच्चों की निःशुल्क शिक्षा व शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश भी दिया। पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की मौत के बाद विधायक योगेश शुक्ला व पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने उसके परिजनों को सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलवाया।

कानपुर का 'दृश्‍यम मर्डर': क्‍यों मारा, कब मारा और कैसे DM कैंपस में दफनाया शव

कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने एक बिजनेसमैन की पत्‍नी एकता की सनसनीखेज हत्‍या कर दी। हत्‍या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए विमल ने जो तरीका अपनाया वो बहुत कुछ फिल्‍म 'दृश्‍यम' पर आधारित है। विमल ने डीएम आवास के पास आफिसर्स क्‍लब में गड्ढा खोदकर एकता के शव को दफना दिया। इसके पीछे उसकी सोच थी कि पुलिस सपने में भी नहीं सोचेगी कि कोई इस हाई सिक्‍योरिटी वाले इलाके में कत्‍ल के बाद शव को ठिकाने लगाने के बारे में सोच भी सकता है।

सपा को उसकी ही चाल से मात देने की कोशिश में बसपा, PDA के साथ ब्राह्मणों को तरजीह

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने जातीय समीकरण के हिसाब से गोटें बिछाकर सपा को उसके ही चाल से मात देने की चाल चली है। सपा ने जहां पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर एक बार फिर दांव लगाया है, वहीं बसपा ने छह सीटों पर इन्हें तरजीह दी है। ब्राह्मणों को दो टिकट देकर यह बताने की कोशिश की है कि उनके लिए आज भी वो प्रिय हैं।

BJP की बदली रणनीति का तोड़ निकालने में जुटे अखिलेश, सामने आया सबसे बड़ा चैलेंज

यूपी उपचुनाव की राह में नई चुनौतियों और बीजेपी की बदली रणनीति से जूझती समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब इसके लिए नया तोड़ निकालने में जुट गए हैं। भाजपा ने जहां एक ओर प्रत्याशी चयन में पीडीए को भी तवज्जो दी है तो वहीं बंटोगे तो कटोगे का नारा भी असर करता दिख रहा है। इसके चलते सपा ने जवाब में पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) को न बंटने देने पर जोर देना शुरू कर दिया है। फिलहाल यही उनका सबसे बड़ा चैलेंज भी लग रहा है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें