Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP News Today Updates 27 September 2024 CM Yogi Adityanath Jammu Kashmir weather rain alert Kanpur Ind vs Ban Match

UP Top News Today: पाकिस्तान अपनी कर्मों की सजा भुगत रहा, बोले योगी; गोरखपुर एम्स निदेशक हटे

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे दिन भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव अभियान में भाजपा के प्रचार में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज दो कारणों से परेशान है। पहला तो वह अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। बलूचिस्तान कहता है कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Sep 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on

UP Top News Today 27 September 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे दिन भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव अभियान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार में पहुंचे। शुक्रवार को उन्होंने रामनगर से उम्मीदवार सुनील भारद्वाज, उधमपुर ईस्ट से प्रत्याशी रणवीर सिंह पठानिया, कठुआ से प्रत्याशी भारत भूषण, किश्तवाड़ से उम्मीदवार शगुन परिहार के लिए कमल खिलाने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी को देखने-सुनने के लिए दोनों जनसभा में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पाकिस्तान आज दो कारणों से परेशान है। पहला तो वह अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। बलूचिस्तान कहता है कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है, क्योंकि वहां की हुकूमत हमें विदेशी कहती है। पाक अधिकृत कश्मीर भी कहता है कि हमें अब पाकिस्तान हुकूमत नहीं चाहिए। भूखों मरने से अच्छा है कि जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनकर अखंड भारत के सपनों को साकार बनाने में सहभागी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान परस्त आतंकी जानते हैं कि आतंकवाद की कीमत किस रूप में चुकानी पड़ेगी। तीन भागों में बंट जाएगा, पाकिस्तान का अता-पता नहीं चलेगा।

वहीं दूसरी ओर एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को उन्हें एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक पद से हटा दिया गया। हालांकि उनका कार्यकाल दो अक्तूबर तक था।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

एम्स निदेशक डॉ. जीके पाल हटाए गए, भोपाल के निदेशक को मिला चार्ज

एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. जीके पाल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को उन्हें एम्स गोरखपुर के कार्यकारी निदेशक पद से हटा दिया गया। हालांकि उनका कार्यकाल दो अक्तूबर तक था। वे एम्स पटना के भी निदेशक हैं। उनकी जगह भोपाल एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह को एम्स गोरखपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

कानपुर में IND vs BAN मैच के दौरान ग्रीनपार्क के बाहर विहिप ने बांग्लादेश का झंडा जलाया

भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विरोध में जुलूस निकालकर बांग्लादेश का झंडा जला दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई। पुलिस ने लाठियां चलाई तो कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का नारा लगााया है। विरोध में सड़क पर बैठ कर हनुमान चालीसा करने लगे।

पढ़ें पूरी खबर: कानपुर में IND vs BAN मैच के दौरान ग्रीनपार्क के बाहर विहिप ने बांग्लादेश का झंडा जलाया

गोरखपुर के नए एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ सकेंगे विमान, बढ़ेगी उड़ानों की संख्या

गोरखपुर के नंदानगर में 42 एकड़ में बनने वाले नए एयरपोर्ट से विमान 24 घंटे उड़ान भर सकेंगे। किसी भी तरह की कोई बंदिश नहीं रहेगी। इस सुविधा से उड़ानों की संख्या बढ़ जाएगी।वर्तमान में एयरफोर्स से जुड़े एयरपोर्ट पर रात 9 बजे तक ही उड़ान की मंजूरी है। ऐसे में विमानों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान से विमानों की संख्या तो बढ़ेगी ही, गोरखपुर एयरपोर्ट लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट की बराबरी कर सकेगा।

पढ़ें पूरी खबर : गोरखपुर के नए एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ सकेंगे विमान, बढ़ेगी उड़ानों की संख्या

शर्मनाक! मायके वालों से मिलने गई पत्नी घर पर छोड़ गई बेटियां, बाप ने किया रेप

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। सौतेले बाप ने नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी की। घटना के समय बच्ची की मां घर पर नहीं थी। मां के घर से जाने के बाद पिता ने गंदी हरकत की और रोकने पर रेप कर दिया। बच्चियों ने आप बीती मां के घर लौटने के बाद सुनाई तो मां दंग रह गई। मां ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: शर्मनाक! मायके वालों से मिलने गई पत्नी घर पर छोड़ गई बेटियां, बाप ने किया रेप

कवयित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, पाकिस्तान से आई कॉल

मेरठ के पांडवनगर में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को साइबर हैकर द्वारा डिजिटल अरेस्ट किए जाने के बाद ऐसी ही एक और घटना ने सनसनी फैला दी। साइबर ठगों ने मशहूर कवि सौरभ जैन की मां और कवयित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास करते हुए एक करोड़ रुपये मांगे। पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल की और पैसे न देने पर सौरभ जैन को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की धमकी दी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: कवयित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, पाकिस्तान से आई कॉल

बहराइच में फिर भेड़िए का हमला, दो मासूम घायल, अलग-अलग गांवों में मचाया आतंक

बहराइच के महसी तहसील के हरदी इलाके में गुरुवार की रात घूमनी व नकहा गांवों भेड़िया के हमले में दो मासूम घायल हो गए। परिजनों के शोर मचाने पर वह मासूमों को छोड़कर भाग गया जिससे उनकी जान बच सकी । दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग ने भेड़िए का हमला होने से इन्कार किया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: बहराइच में फिर भेड़िए का हमला, दो मासूम घायल, अलग-अलग गांवों में मचाया आतंक

मथुरा और ज्ञानवापी हिन्दुओं को सौंपा जाना चाहिए, पुरातत्वविद् केके मुहम्मद का बड़ा बयान

ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के उत्तर जोन के सेवानिवृत्त निदेशक पद्मश्री केके मुहम्मद ने ज्ञानवापी और मथुरा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी ऐतिहासिक विकास गुजरी सदियों में हुआ, उससे सबक लेकर मुसलमानों को मथुरा और ज्ञानवापी के स्थान को हिंदुओं को खुद ही उपहार की तरह सौंप देना चाहिए।डॉ. केके मुहम्मद आईसीएचआर व डीडीयू के इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के आखिरी दिन व्याख्यान दे रहे थे।

पूरी खबर यहां पढ़ें: मथुरा और ज्ञानवापी हिन्दुओं को सौंपा जाना चाहिए, पुरातत्वविद् केके मुहम्मद का बड़ा बयान

मेरठ के छावनी क्षेत्र में सड़क पर जला दिया शव, फैली सनसनी, CCTV खंगाल रही पुलिस

मेरठ के सदर बाजार के छावनी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सड़क पर जला शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस शव किसका है, यह पता लगाने में जुटी है। थाने में भी सुबह तक किसी के गुम होने की कोई शिकायत नहीं आई है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: मेरठ के छावनी क्षेत्र में सड़क पर जला दिया शव, फैली सनसनी, CCTV खंगाल रही पुलिस

गेम में 96 लाख गंवाने वाले वायरल ‘हिमांशु’ के खिलाफ पुलिस से शिकायत, भाजपा नेता ने दी तहरीर

कानपुर का एक शख्स एकाएक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल हुआ वह अपनी दुख भरी कहानी सुनाकर। इसमें नुकसान था.. दर्द था और पिता के जाने का गम भी। मगर वीडियो वायरल होने के साथ ही शहर के लोग उसे पहचान गए। एक भाजपा नेता ने काकादेव थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर हिमांशु का वीडियो वायरल हुआ।

पूरी खबर यहां पढ़ें: गेम में 96 लाख गंवाने वाले वायरल ‘हिमांशु’ के खिलाफ पुलिस से शिकायत, भाजपा नेता ने दी तहरीर

लक्ष्मण सेना अध्यक्ष रहे रमेश सिंह के बेटे की हत्या में भाजपा नेता नागेश सिंह पर केस, शव छुपाने का भी आरोप

बस्ती जिले की नगर थाना पुलिस ने पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के बेटे और भाजपा नेता राना नागेश सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या और शव छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस युवक शक्ति सिंह की हत्या हुई, वह अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने में आरोपी और लक्ष्मण सेना के अध्यक्ष रहे रमेश सिंह का बेटा था।

पूरी खबर यहां पढ़ें: लक्ष्मण सेना अध्यक्ष रहे रमेश सिंह के बेटे की हत्या में भाजपा नेता नागेश सिंह पर केस, शव छुपाने का भी आरोप

आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में पूर्व प्रधानाचार्या सोलोमन गिरफ्तार, गिरोह के साथ संलिप्तता का आरोप

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ को गुरुवार को बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया। पूर्व प्रधानाचार्या पर पेपर लीक करने वाले गिरोह के साथ संलिप्तता का आरोप है।बीते 12 फरवरी को आयोजित आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया था।

पूरी खबर यहां पढ़ें: आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में पूर्व प्रधानाचार्या सोलोमन गिरफ्तार, गिरोह के साथ संलिप्तता का आरोप

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें