Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 27 august Mayawati bsp meeting cm yogi adityanath weather politics akhilesh rahul

UP Top News Today: मायावती ले रहीं BSP की बैठक, फतेहपुर में सपा नेता की इमारत पर बुल्‍डोजर ऐक्‍शन

  • BSP सुप्रीमो मायावती पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हैं। बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय और राज्य इकाइयों के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी तथा देश भर से चयनित पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 08:16 AM
share Share

UP Top News Today 27 August 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हैं। बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय और राज्य इकाइयों के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी तथा देश भर से चयनित पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हैं। लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कार्यालय पर यह बैठक हो रही है। बैठक में मायावती एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी जाएंगी। मायावती 2003 से लगातार पार्टी की अध्यक्ष चुनी जा रही हैं।

फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ प्रशासन का ऐक्शन हुआ है। मंगलवार सुबह प्रशासन ने शहर के बाकरगंज में गलत नक्शे पर निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। भारी बुल बल की मौजूदगी में बुलडोजर के गरजने से इलाके में सनसनी फैल गई।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

दिल्‍ली से बदायूं लौटे दंपती गांव के पास हुए लूट के शिकार, पत्‍नी का कत्‍ल

दिल्‍ली से बदायूं लौटे एक दंपती अपने गांव के पास लूट के शिकार बन गए। रास्‍ते में चार बदमाशों ने घेरकर पत्‍नी को गला रेत कर मार डाला। इसके बाद कैश और मोबाइल लूटकर चारों फरार हो गए। हमले में पति भी घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्‍थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए।

PM मोदी पर टिप्पणी करने वाले सपा नेता की 3 मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर

फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ प्रशासन का ऐक्शन हुआ है। मंगलवार सुबह प्रशासन ने शहर के बाकरगंज में गलत नक्शे पर निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। भारी बुल बल की मौजूदगी में बुलडोजर के गरजने से इलाके में सनसनी फैल गई।

कुट्टू का आटा खाकर सौ से अधिक की तबीयत बिगड़ी, जन्‍माष्‍टमी पर व्रत थे लोग

मथुरा में कुट्टू का आटा खाकर सौ से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। ये लोग श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर व्रत थे। फरह क्षेत्र करीब एक दर्जन गांवों में इस तरह घटना के सामने आने के बाद बीमार लोगों को आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचाया गया। कुछ का प्राइवेट तो कुछ का सरकारी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। करीब दो दर्जन लोगों की हालत थोड़ी गंभीर बताई जा रही है।

जन्माष्टमी पूजा के लिए निकलीं दो सहेलियों का शव एक ही फंदे में लटका मिला

फर्रुखाबाद में आम के बाग में एक ही डाल पर दो सहेलियों के शव मंगलवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटके पाए गए। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की। दरअसल, दोनों सहेलियां जन्माष्टमी के मेले में शामिल होने के लिए घर से निकली थी।

अयोध्या में दलित बच्ची से दरिंदगी करने वाले सलमान पर पुलिस का बड़ा ऐक्शन

अयोध्या में मासूम दलित मासूम से रेप के मामले में पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। वारदात के कुछ ही घंटे बाद आरोपी सलमान को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोपी सलमान पुलिस टीम पर फायर करके भाग रहा था। इस दौरान पुलिस ने दौड़ा लिया। आलापुर रोड पर तारा गांव के पास मुठभेड़ हुई जिसमें सलमान के पैर में गोली लगी है। घायल सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल ले गई है।

बुटीक संचालक ने चेजिंग रूम में बिजनेस पार्टनर का किया रेप, काउंटर पर थी पत्‍नी

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दीनदयाल नगर साईं मंदिर रोड पर बुटीक चलाने वाले मुकेश कुमार और उसकी पत्नी आरती के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला की तहरीर पर लिखा गया है।

माध्यमिक शिक्षकों का ब्योरा भी अब पोर्टल पर, 31 अगस्त तक अपडेट करने के आदेश

माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक और कर्मचारी बेसिक की तरह मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होंगे। पोर्टल पर कर्मचारियों और शिक्षकों के पूरे विवरण को 31 अगस्त तक अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के 10 स्कूलों को नोडल केंद्र बनाया है।

24 जिलों में 25 हजार आशा कार्यकत्रियां परेशान, भटक रहीं मानदेय के लिए

स्वास्थ्य विभाग के अभियान और कार्यक्रमों को गांव-देहात तक पहुंचने वाली आशा कार्यकत्रियां और संगीनियों को ही मानदेय की खातिर चक्कर काटना पड़ रहा है। बरेली और बदायूं समेत प्रदेश के 24 जिलों में करीब 25 हजार आशाओं का मानदेय नहीं हुआ है। बरेली समेत कई जिलों में आशाओं ने कमीशन, रिश्वत मांगने के भी आरोप लगाए हैं। भुगतान में देरी पर शासन ने नाराजगी जताई है और तत्काल आशाओं, संगीनियो को भुगतान करने का निर्देश दिया है।

यदि मकान में है दुकान तो बिजली का मीटर होगा कॉमर्शियल, निर्देश जारी

मकान में दुकान होने पर अलग कॉमर्शियल कनेक्शन न होने पर घरेलू कनेक्शन को ही कॉमर्शियल कर दिया जाएगा। यूपीपीसीएल के निर्देश पर केस्को ने सभी एक्सईएन को निर्देश जारी किए।असिस्टेड बिलिंग व्यवस्था के तहत एक मीटर रीडर के साथ विभागीय इंजीनियर को साथ भेजने की कवायद शुरू की गई है।

69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, HC के फैसले को चुनौती

उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण नियमों का पालन नहीं करने संबंधी विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शीर्ष अदालत में इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसके तहत 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें