Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP News Today Updates 26 September 2024 CM Yogi Adityanath Jammu Kashmir Chirag Paswan Kaushambi weather Rain Alert

UP Top News Today: 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जम्मू में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

मौसम विभाग ने यूपी के 40 जिलों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश का हनुमान जताया है। जबकि 29 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे। वहीं जम्मू पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष को निशाने पर लिया।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Sep 2024 10:13 PM
share Share

UP Top News Today 26 September 2024:  मौसम विभाग ने यूपी के 40 जिलों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान मध्यम गति की हवाएं भी चल सकती हैं। जबकि 29 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनाव के चलते जम्मू कश्मीर पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीओके को लेकर बड़ी बात कह दी। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में भी विकास व सुरक्षा के लिए भाजपा आवश्यक है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

पीओके को लेकर जम्मू-कश्मीर में सीएम योगी ने कही बड़ी बात

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ पीओके को लेकर बड़ी बात कह दी। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में भी विकास व सुरक्षा के लिए भाजपा आवश्यक है। भाजपा की वापसी पर पीओके भारत का हिस्सा बनने वाला है। यहां भाजपा की वापसी पर पीओके भारत का हिस्सा बनने वाला है। पाकिस्तान को लोकतंत्र बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

पढ़ें पूरी खबर: भाजपा आई तो…पीओके को लेकर जम्मू-कश्मीर में सीएम योगी ने कही बड़ी बात

वृंदावन से दबोचा गया 300 करोड़ के गबन का आरोपी

महाराष्ट्र में 300 करोड़ रुपये का गबन कर एक साल से फरार आरोपी धर्मनगरी में साधु वेश में रह रहा था। उसे महाराष्ट्र की बीड पुलिस गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। कृष्ण बलराम मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस ने भी सहयोग किया। वह कई राज्यों में छिपने के बाद वृंदावन आया था।

पढ़ें पूरी खबर : साधु कस वेश बनाकर वृंदावन में रह रहा था 300 करोड़ के गबन का आरोपी, महाराष्ट्र पुलिस ने धर दबोचा

अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपाइयों की जेब कटी, भीड़ में घुसे चोरों ने पार किए फोन 

मेरठ जिले में लगातार अपराध बढ़ने के साथ ही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, बढ़ते अपराध को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता जेबकतरों के शिकार हो गए। बढ़ते अपराध, महंगाई, भ्रष्टाचार, लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की।

पूरी खबर यहां पढ़ें: अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपाइयों की जेब कटी, भीड़ में घुसे चोरों ने पार किए फोन

अभद्र रील बनाने पर यू-ट्यूबर पर मुकदमा दर्ज

युवाओं में रील बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करने का नशा चढ़ा हुआ है। पिछले दिनों एक वृद्ध के मुंह पर स्प्रे डालकर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड पर पुलिस ने यू-ट्यूबर को गिरफ्तार कर सबक सिखाया। वहीं राजगढ़ निवासी यू-ट्यूबर द्वारा सब्जी मण्डी में दुकान लगाने वाले वृद्ध सब्जी विक्रेता के साथ अभद्र रील बनाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: अभद्र रील बनाने पर यू-ट्यूबर पर मुकदमा दर्ज

अशरफ के फरार साले पर शिकंजा, जैद के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

माफिया अशरफ के फरार साले मो.जैद निवासी हटवा,पूरामुफ्ती के दरवाजे ढोल ताशा बजाकर मुनादी कराई गई। इसके बाद कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी सैय्यद मो. हासिर पुत्र सैय्यद मो. असियम निवासी नखास कोहना के घर भी कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया।पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में फरार सैय्यद मो. हासिर और मो. जैद के घर पर शाहगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में कुर्की का नोटिस बुधवार को चस्पा किया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: अशरफ के फरार साले पर शिकंजा, जैद के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

लखनऊ में लाटूश रोड पर गोदाम में लगी आग, तीन घंटे से बुझाने में जुटे दमकल कर्मी

लखनऊ में लाटूश रोड स्थित संजय इलेक्ट्रिकल के गोदाम में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग देख अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची चार दमकल तीन घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। लाटूश रोड पर संजय जायसवाल की संजय इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है। बगल वाली चार मंजिला बिल्डिंग में उन्होंने गोदाम बना रखा है। गुरुवार सुबह 10 बजे चौथे माले पर टिन शेड के पास आग की लपट और धुआं देख लोगों के होश उड़ गए। देखते देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक बिल्डिंग में डबल बेसमेंट होने से आग बुझाने में परेशानी हो रही है।

UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटों में 40 जिलों में आंधी और बारिश, बिजली भी गिरेगी, यलो अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम के ऊपर वायुमंडल में बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती स्थिति में बदल गया। यह बिहार होते हुए मौजूदा समय यूपी के ऊपर है। ऐसे में कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के 40 जिलों में बारिश और आंधी हो सकती है। बिजली भी गिरेगी। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में अगले 24 घंटों में 40 जिलों में आंधी और बारिश, बिजली भी गिरेगी, यलो अलर्ट जारी

स्कूल की बाउंड्री वॉल से भिड़ा डंपर, चालक घायल
रायबरेली प्रतापगढ़ हाईवे पर गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बेकाबू डंपर भदोखर थाने से चंद कदम आगे प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री से तक भिड़ गया। हादसे में डंपर चालक घायल हो गया। हादसा गुरुवार की सुबह हुआ। हादसे में डंपर चालक संदीप पुत्र रामनरेश निवासी बाबूगंज कोतवाली ऊंचाहार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर के केबिन में फंस चालक को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अभी तक इस मामले में भदोखर थाने में स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से कोई पहले नहीं दी गई है। थाना प्रभारी दयानंद तिवारी का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों की मौत, डॉक्टरों ने तीमारदारों को पीटा

बीआरडी मेडिकल कालेज में एक बार फिर से जूनियर डॉक्टर और तीमारदारों के बीच टशन बढ़ने लगी है। मंगलवार की रात में बीआरडी में दो मरीजों की मौत के बाद जूनियर डॉक्टर तीमारदारों से भिड़ गए। प्राचार्य ने मामले की जांच कराने का फैसला किया है। बताया जाता है कि बीआरडी के ट्रामा सेंटर में मरीज को एम्बू बैग के लिए और मेडिसिन वार्ड में आईसीयू में मरीज की मौत के बाद पोस्टमार्टम न करवाने की बात को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों को जमकर पीटा। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों की मौत, डॉक्टरों ने तीमारदारों को पीटा

प्रेमिका के शौक पूरा करने और महंगे गिफ्ट देने के चक्कर में लॉ छात्र करने लगा चोरी, गिरफ्तार

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने चोरी के आरोप में विधि छात्र रवि गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि रवि, की एक प्रेमिका है। वह प्रेमिका के शौक पूरे करने और महंगे गिफ्ट देने के चक्कर में चोर बन गया था। आरोपित को जेल भेज दिया गया। रवि गुप्ता एक निजी कालेज से विधि का छात्र है। मूल रूप से महाराजगंज के देउवा श्याम इलाके के बलुआभार का रहने वाला है। वह अपनी प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए महंगे गिफ्ट देने के लिए चोर बना था।

पूरी खबर यहां पढ़ें: प्रेमिका के शौक पूरा करने और महंगे गिफ्ट देने के चक्कर में लॉ छात्र करने लगा चोरी, गिरफ्तार

बेटे को खुदकुशी से रोका तो पिता को ईंट से कूंचकर मार डाला, अपनी शादी करवाने का बनाता था दबाव

गोरखपुर में पिपराइच इलाके में बेटे को पिता ने खुदकुशी करने से रोका तो उसने पिता की ही जान ले ली। ईंट से सिर कूंचकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद बेटा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ ही आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: बेटे को खुदकुशी से रोका तो पिता को ईंट से कूंचकर मार डाला, अपनी शादी करवाने का बनाता था दबाव

तैयार हो रही ढाबों, स्ट्रीट फूड स्टॉलों की लिस्ट, नेम प्लेट पर सीएम योगी की सख्ती का असर

लखनऊ में खानपान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट, गंदी चीजें मिलाने की घटनाओं पर नेम प्लेट के निर्देश पर मुख्यमंत्री की सख्ती का असर दिखने लगा है। सूची तैयार हो रही है कि कहां-कहां फूड प्वाइंट, ढाबों, रेस्त्रां समेत जूस, शेक, चाऊमीन के ठेले लगाए जाते हैं। इसके बाद एफएसडीए आगे की कार्रवाई करेगा। शहर में स्ट्रीट फूड, जूस स्टॉल और छोटे खाने की स्टॉलों की संख्या 50 हजार से ज्यादा है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: तैयार हो रही ढाबों, स्ट्रीट फूड स्टॉलों की लिस्ट, नेम प्लेट पर सीएम योगी की सख्ती का असर

नाबालिग लड़की भगाने वाला निकला शातिर बदमाश, थाने से फरार होने पर गुस्साई भीड़, जमकर हंगामा

बस्ती के लालगंज थाने से किशोरी को अगवा करने के आरोपित के फरार हो जाने की घटना से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात थाने पहुंचकर हंगामा किया। भीड़ ने पुलिस पर आरोपी को भगाने का आरोप लगाते हुए एसओ को निलंबित करने की मांग शुरू कर दी। सीओ के आश्वासन के बाद भीड़ शांत हुई।

पूरी खबर यहां पढ़ें: नाबालिग लड़की भगाने वाला निकला शातिर बदमाश, थाने से फरार होने पर गुस्साई भीड़, जमकर हंगामा

बागपत के होटल में थूककर रोटी बना रहा था कारीगर शहजाद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के बागपत में अग्रवाल मंडी टटीरी के होटल पर थूककर रोटी बनाने वाले कारीगर शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कारीगर डौला गांव का रहने वाला है।पुलिस ने उसका चालान कर दिया। सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषध मानवेंद्र सिंह का कहना है कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: बागपत के होटल में थूककर रोटी बना रहा था कारीगर शहजाद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग संग चार्ज करेंगे ई-व्हीकल, मुरादाबाद-शाहजहांपुर समेत यहां व्यवस्था

ई- व्हीकल चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए पार्किंग संग चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। रेलवे ने वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया है। मंडल में मुरादाबाद समेत तीन स्टेशनों पर व्यवस्था को शुरु किया जाएगा। मुरादाबाद में थर्ड एंट्री गेट पर पार्किग व चार्जिंग स्टैंड बनेगा।

पूरी खबर यहां पढ़ें: रेलवे स्टेशनों पर पार्किंग संग चार्ज करेंगे ई-व्हीकल, मुरादाबाद-शाहजहांपुर समेत यहां व्यवस्था

रात में अंधेरी सड़क पर खंभे से टकराकर बीफार्मा छात्र की मौत, दोस्त घायल

लखनऊ में एमसी सक्सेना कॉलेज से मंगलवार रात करीब 2.30 बजे चाय पीने दोस्त संग निकले बीफार्मा छात्र की बाइक कुड़ियाघाट से टीलेवाली मस्जिद के रास्ते पर अनियंत्रित हो गई। स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण अंधेरे में अचानक तेज मोड़ आने पर छात्र बाइक को काबू में नहीं रख पाया और खंभे में भिड़ गई। इससे छात्र उछल कर खंभे से टकरा गया और पीछे बैठा दोस्त उछल कर सड़क पर जा गिरा। घायलों को इलाज के लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाने पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित किया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: रात में अंधेरी सड़क पर खंभे से टकराकर बीफार्मा छात्र की मौत, दोस्त घायल

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें