Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 25 nov sambhal jama masjid survey violence case against mp cm yogi in varanasi sp akhilesh yadav

UP Top News Today: संभल हिंसा पर DM- SP की प्रेस कांफ्रेन्‍स, हरदोई हादसे में 5 की मौत

  • संभल जामा मस्जिद हिंसा में चार लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने के बाद कल दोपहर बाद से स्थितियां सामान्‍य हैं। इस बीच डीएम और एसपी ने प्रेस कांफ्रेन्‍स कर अभी तक की स्थितियों की जानकारी दी है। उधर, हरदोई में बड़ा हादसा हुआ है। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 07:51 AM
share Share

UP Top News Today 25 November 2025: संभल जामा मस्जिद हिंसा में चार लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने के बाद कल दोपहर बाद से स्थितियां सामान्‍य हैं। एहतियातन आज भी 12 वीं तक के स्‍कूलों और इंटरनेट को बंद रखा गया है। सोमवार मध्‍याह्रन संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने एक संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंन्‍स में कहा कि संभल में हिंसा के किसी भी जिम्‍मेदार को बख्‍शा नहीं जाएगा। संभल हिंसा को लेकर नक्‍सा थाने में सात और कोतवाली थाने में पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सांसद बर्क सपा सांसद जियाउर्रहमान और विधायक इकबाल मसूद के बेटे पर केस दर्ज किया गया है। प्रेस कांफ्रेन्‍स में संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, "...हमारे सब-इंस्पेक्टर दीपक राठी जो कल घायल हुए थे, उन्होंने 800 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिया उर रहमान बर्क और सोहेल इकबाल को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने भीड़ को उकसाया था। बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था। उहोंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिया था और उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया था। घटना में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, हरदोई जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर मल्लावां कस्बा में गौरी चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही निजी बस ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मल्लावां कोतवाली के क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी नरेश चंद्र ने पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि उसके रिश्तेदार कार से कानपुर जिले के थाना चौबेपुर के गांव गबडहा में स्थित संतोष पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात समारोह से वापस घर लौट रहे थे।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

हरदोई में हादसा, बारातियों की बस और कार के बीच टक्कर, 5 की मौत

हरदोई जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर मल्लावां कस्बा में गौरी चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही निजी बस ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मल्लावां कोतवाली के क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी नरेश चंद्र ने पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि उसके रिश्तेदार कार से कानपुर जिले के थाना चौबेपुर के गांव गबडहा में स्थित संतोष पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात समारोह से वापस घर लौट रहे थे।

पत्‍नी के घर से छोड़ने से दु:खी पति ने जुड़वा बेटियों को मारा; फिर कर ली खुदकुशी

यूपी के भदोही से बड़ी और दुखद घटना की सूचना मिल रही है। वहां पत्‍नी के घर छोड़ने से दुखी एक पिता ने अपनी 14 महीने की दो जुड़वा बेटियों को जहर देकर मार डाला। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को दोनों बेटियों के शव घर से मिले। जबकि उन्‍हें मारने के बाद खुदकुशी करने वाले पिता का शव गांव की सीमा पर स्थित एक नीम के पेड़ से लटका मिला।

UP AQI: यूपी के प्रमुख शहरों में थम नहीं रहा हवा का प्रदूषण, लखनऊ का AQI 340 पार

ठंड बढ़ने के साथ ही यूपी के प्रमुख शहरों में हवा का प्रदूषण थम नहीं रहा है। इस बीच सोमवार की सुबह 10 बजे राजधानी लखनऊ के लालबाग का वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) 240 दर्ज किया गया है। जबकि मेरठ के जयभीमनगर का एक्‍यूआई 292, गाजियाबाद के लोनी का 247 और मुरादाबाद के कांसीराम क्षेत्र का एक्‍यूआई 216 दर्ज किया गया है। आगरा के संजय प्‍लेस में सोमवार सुबह 10 बजे 125 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है।

जुनून ऐसा कि छोड़ दी 30 लाख रुपए की नौकरी, बच्चियों के लिए कर रहे ये बड़ा काम

जिस दौर में सरकारी हो या प्राइवेट सेक्टर नौकरी के लिए दिन-रात एक करना पड़ता है, वहीं ऐसे भी विरले हैं जो समाज के लिए कुछ कर गुजरने के लिए ऐशोआराम त्याग देते हैं। केरल के बीजू वीपी उनमें से एक हैं। इन्होंने ऐक्सिस बैंक, तिरुवनंतपुरम में 30 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर बतौर वाइस प्रेजिडेंट की नौकरी सिर्फ इसलिए छोड़ दी ताकि देशभर में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर सकें।

कौन हैं विष्‍णु शंकर जैन? ज्ञानवापी से जामा मस्जिद तक, कहां-कहां लड़ रहे केस

संभल में शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे के बाद बवाल मच गया है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्‍ता विष्‍णु शंकर जैन और विष्णु कुमार शर्मा ने 19 नवम्‍बर को केला देवी मंदिर के महंत ऋषितराज गिरी की ओर से संभल के सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में यह दावा पेश किया था। 19 नवम्‍बर को जब कोर्ट कमीशन की अगुवाई में पहली बार जामा मस्जिद का सर्वे किया गया तब सर्वे टीम के साथ अधिवक्‍ता विष्‍णु शंकर जैन भी मौजूद थे।

संभल में मरने वालों की संख्‍या 4 हुई, वेस्‍ट यूपी में अलर्ट; इंटरनेट-स्‍कूल बंद

संभल बवाल में मरने वालों की संख्‍या चार हो गई है। हालात को देखते हुए पूरे वेस्‍ट यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है। संभल में अब भी इंटरनेट बंद है। सोमवार को तहसील क्षेत्र के स्‍कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है। संभल में कोर्ट के आदेश पर रविवार को कोर्ट कमिश्नर की टीम शाही जामा मस्जिद में दूसरी बार सर्वे को पहुंची तो बवाल हो गया था। सुबह करीब पौने नौ बजे उपद्रवियों ने पहले जामा मस्जिद के बाहर और फिर नखासा इलाके में पुलिस पर जमकर पथराव किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें